इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला ऐप्स: आप जब इंटरनेट चलाने जाते हो तब क्या आपकी इंटरनेट धीमी चलती है, जितना इंटरनेट स्पीड मिलनी चाहिए उतनी स्पीड नहीं मिल पाती है, क्या आप यह जानना चाहते हो कि इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कौन सा एंड्राइड ऐप्स इस्तेमाल करना चाहिए तो अभी आप सेही आर्टिकल को पढ़ रहे हो।

इस आर्टिकल पर मैं आपको 10 ऐसे Useful Apps के बारे में बताने वाला हूं, जो ऐप्स आपके फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकती हैं, और उसके साथ-साथ कुछ फोन के सेटिंग के बारे में भी आपको बताने वाला हूं जिससे आपकी इंटरनेट की स्पीड improve हो सकती है।
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला ऐप्स।
इस आर्टिकल पर मैं आपको जितने भी एप्स के बारे में बताने वाला हूं उनमें से ज्यादातर बिल्कुल ही फ्री होने वाली है, जो भी हो उनमें से कुछ Apps ऐसे रहने वाले हैं जहां पर आपको premium subscription की जरूरत पड़ सकती है, तो अभी आप उन सभी एप्स के बारे में जान लेते हैं जिन एप्स को इस्तेमाल करके आप अपनी इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हो।
1. Network Signal Speed Booster

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं Network Signal Speed Booster, यह ऐप्स आपके फोन का network और Wi-Fi connectivity को analyzes करता है और इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाता है बो भी एक ही क्लिक में।
इस एप्स को मैंने आपने बहुत सारे एंड्राइड फोन में चला कर देखा है, मेरे फोन में तो यह ऐप्स बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है, आप अपने फोन में भी इस एप्स को इंस्टॉल करके देख सकते हो, इस ऐप से आपका फोन का भी इंटरनेट स्पीड increase हो सकती है।
अगर आप इस एप्स को अपने फोन में try करने जा रहे हो तो, इस एप्स के बारे में अपना एक्सपीरियंस कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें, इससे दूसरों को भी मदद मिलेगी।
2. Internet Speed Meter Lite

Internet Speed Meter Lite आपको यह बताता है कि आपका फोन में इंटरनेट स्पीड कितनी आ रही है, आपने अभी तक कितना डाटा इस्तेमाल कर लिया है, अपने 1 महीने में टोटल कितना डाटा इस्तेमाल किया है इंटरनेट डाटा से रिलेटेड सभी डिटेल आपको इस एप्स में मिल जाएगी।
अभी आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह एक Internet Speed Meter ऐप्स है यह कैसे आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकता है? अभी मैं आपको इस सवाल का ही जवाब देने वाला हूं।
बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे होते हैं तब हमारे फोन के बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स रहते हैं जो बहुत ही ज्यादा डाटा Consume कर रहे होते हैं, और हमें यह पता ही नहीं होता है, इसके वजह से भी बहुत बार इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है,
इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हो कि आपके फोन में कौन सा एप्स सबसे ज्यादा डाटा consume कर रहा है, जो भी एप्स ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है आप उस एप्स को बंद कर सकते हो।
3. Speedify – Faster Internet

Speedify Apps फोन का इंटरनेट स्पीड improve करता है और इंटरनेट को ज्यादा से ज्यादा reliable बनता है, यह ऐप्स आपके फोन का Network और Wi-Fi connections को एक साथ combine करता है, तो इससे इंटरनेट इस्तेमाल करने के समय अगर कभी भी अचानक आपके wifi कनेक्शन बंद हो जाता है तो आप कभी भी ऑनलाइन नहीं होते हो।
यह एप्स बहुत ही जल्दी वाईफाई से मोबाइल नेटवर्क पर switch कर लेता है, अगर आप pubg, free fire जैसे ऑनलाइन गेम खेलते रहते हो तो आपको यह ऐप्स जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए।
4. Samsung Max – Data manager

Samsung Max एंड्रॉयड फोन के लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है, अगर आप लिमिटेड डाटा रिचार्ज करते हो तो आपको यह एप्स जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए, इससे आपकी बहुत ही ज्यादा डाटा की बचत होगी,
यह एप्स आपको उन एप्स के बारे में बोलते हैं जो एप्स सबसे ज्यादा डाटा consume कर रहा है, तो इस ऐप से आप उन सभी एप्स को बहुत ही आसानी से identify करके uninstall/force stop कर सकते हो, इससे भी आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।
Also Check: जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
5. My Data Manager

My Data Manager यह कोई इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला एप्स नहीं है, इस एप्स के मदद से आप यह पता लगा सकते हो कि आप कितने डाटा इस्तेमाल कर रहे हो, और इस ऐप से आप यह भी पता लगा सकते हो कि कौन सा है एप्स आपके फोन के बैकग्राउंड में ज्यादा डाटा consume कर रही है,
जो भी एप्स बैकग्राउंड में ज्यादा डाटा consume कर रहा है आप उन एप्स को बंद करके अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हो।
6. SD Maid

SD Maid एक Android optimizer एप्स है, जिससे लोग अपने devices को clean करते हैं, इस एप्स के अंदर आपको बहुत सारे टूल्स मिलते हैं, उनमें से एक है app management जिसकी मदद से आप अपनी अपनी फोन की इंटरनेट के स्पीड को बढ़ा सकते हो,
यह app management टूल्स आप को उन एप्स को दिखाता है जो ऐप्स सबसे ज्यादा डाटा consume कर रहा है, उसके साथ इसमें आपको उन सभी एप्स को बंद करने का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे आपकी इंटरनेट की स्पीड इंक्रीज हो जाती है,
7. DNS Changer

DNS Changer एप्स से किसी भी फोन का DNS Change करना बहुत ही आसान है, इस एप्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन को Root करने की जरूरत नहीं पड़ती है, यह WiFi और Mobile Network दोनों के लिए ही काम करती है।
इसमें आपको बहुत सारे DNS का ऑप्शन मिलता है जैसे की Open DNS, Google DNS, Yandex DNS, इनमें से सबसे अच्छा है Google DNS आप इनमें से किसी भी एक को चूज कर सकते हो, और इससे भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ती है।
8. Firefox Focus

Firefox Focus यह एक Faster Web Browser है, जो किसी भी बड़े पेज को बहुत ही कम समय में लोड कर देता है, अगर ज्यादातर समय आपका इंटरनेट बहुत ही स्लो चलता है तो आप इस Web Browser को इस्तेमाल कर सकते हो,
यह web browser आपके इंटरनेट स्पीड को तो नहीं बढ़ाता है, लेकिन इंटरनेट स्लो होने के बाद भी यह ऐप्स किसी भी पेज को बहुत ही आसानी से load कर देता है, इस ब्राउज़र से अगर आप किसी भी web page को visit करते हो तो आपको उसे साइड में कोई भी Ads देखने को नहीं मिलेगी।
वेबसाइट पर जितने भी फालतू की चीजें हैं जो बिना किसी मतलब के डाटा consume करते रहते हैं, यह ब्राउज़र कौन सभी चीजों को block कर देता है, इससे आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है।
9. NetGuard

Windows operating system के जैसे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम थी अपने बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्स को चलती रहती है, ऐसे तो यह सभी ऐप्स एंड्राइड के experience और भी अच्छा बनाने के लिए है, लेकिन बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स कभी-कभी बहुत ही ज्यादा डाटा consume करती रहती है, इससे हमें यह लगता है कि हमारे इंटरनेट धीमे चल रहा है,
इन सभी बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स के बिना भी आपका फोन बहुत ही अच्छे से चल सकता है, तो इन सभी एप्स को बैकग्राउंड में डाटा consume करने से रोकने के लिए हमें Android firewall एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
तो उसके लिए NetGuard एक बहुत ही अच्छी ऐप्स है, जो कि no-root वाले फोन में भी बहुत ही अच्छे से चल जाती है, यह ऐप्स आपको ऑप्शन देता है उनसे भी एप्स को बंद करने का जो एप्स आपका फोन में बिना मतलब के डाटा consume करता रहता है।
10. AFWall+

बहुत सारे फोन में NetGuard एप्लीकेशन नहीं चलती है, तो अगर आपके भी फोन में यह एप्स नहीं चल रहा है है तो आप AFWall+ एप्स को इस्तेमाल कर सकते हो, यह एप्स आपके फोन में जरूर काम करेगी।
लेकिन इस एप्स को इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन Rooted होनी चाहिए, यह ऐप्स non-rooted एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम नहीं करती है, बाकी सभी firewall apps की तरह यह AFWall+ apps भी बैकग्राउंड में चलने वाले सारे ऐप्स के इंटरनेट एक्सेस को restrict कर देता है।
Conclusion: यह रही उन सभी इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला ऐप्स के लिस्ट जो आपके एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने में आपकी मदद करती हैं, मुझे आशा है कि आपको ये ऐप्स पसंद आएंगे।
अगर आप इस आर्टिकल के संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हो तो आप अपने सवाल को कमेंट करके पूछ सकते हैं, जितना जल्दी हो सके हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।