10 KB ka Photo Kaise Banaye? | 10-20 केवी की फोटो कैसे बनाएं?

10 KB ka Photo Kaise Banaye?: यदि आप यह जानना चाहते हैं किसी भी फोटो को 10 KB या उससे कम का कैसे बनाएं? तो अभी आप सेही पेज पर आए हैं, इस आर्टिकल पर आपको आपकी सभी सवाल का जवाब मिलने वाला है,

इस आर्टिकल पर मैं आपको 5 ऐसी एप्स और ऑनलाइन टूल्स के बारे में बताने वाला हूं जिन को इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी फोटो को 10 KB या उससे कम का बना सकते हैं,

10 KB ka Photo Kaise Banaye
10 KB ka Photo Kaise Banaye

10 KB ka Photo Kaise Banaye

दोस्तों कभी कभी हमें एक फिक्स साइज का इमेज ही चाहिए होता है जैसे कि (Government job की अप्लाई करने के लिए हो या पैन कार्ड बनाने के लिए हो) ऐसे ही Government साइट में हमें एक फिक्स साइज की फोटो अपलोड करनी होती हैं, 

ऐसे में जब हम मोबाइल से किसी भी फोटो को खींचते हैं तब फोटो की साइज 5 से 6 एमबी का हो जाता है, इतनी बड़ी साइज की इमेज को तो आप Government के वेबसाइट में अपलोड नहीं कर सकते हैं, इन फोटो को अपलोड करने के लिए आपको इन फोटो के साइज को कम करना पड़ता है,

अभी मैं आपको जीन एप्स के बारे में बताने वाला हूं उन्हें एप्स को इस्तेमाल करके आप आसानी से ऐसे किसी भी बड़ी साइज की फोटो को 10 केवी का बना सकते हैं, तो दोस्त चलिए अभी हम उन सभी एप्स के बारे में जान लेते हैं,

1. Compress image size in KB/MB 

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Compress image size in KB/MB, जैसे कि इस ऐप के नाम से ही आप यह समझ पा रहे होंगे यह किस तरीके का ऐप्स है, अगर आप अपनी किसी भी फोटो की साइज कम करना चाहते हैं तो यह एप्स आपकी बहुत काम में आ सकता है, 

Related Article: JPG Photo ka Size kaise kam kare online

इस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, यह से किसी भी फोटो की साइज कम करने के लिए आपको Choose Photo से जिस फोटो की साइज आप कम करना चाहते हैं उस फोटो को सिलेक्ट करके नीचे Compress To file Size के ऑप्शन पर आप अपने फोटो को जीतने के बी का बनाना चाहते हैं वह टाइप करके Compress पर क्लिक कर देना है, 

कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपकी फोटो की साइज कम हो जाएगी, उसके बाद आपको नीचे एक Save करने के ऑप्शन देखेगी आप ही आपको बस उस इमेज को Save कर लेना है,

2. Photo & Picture resize 

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Photo & Picture resize, किसी भी फोटो की साइज कम करने के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छी ऐप्स है, 

इस एप्स में आपको पहले वाले एप्स के तुलना में ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं, और इस एप्स फोटो को कंप्रेस करने से फोटो की Pixel Loss उतना ज्यादा नहीं होता है,

इस एप्स के मदद से आप दो तरीके से अपने फोटो के साइज को कम कर सकते हैं, इनमें से पहले वाला है dimensions कम करके यानी Width X Height घटाकर, 

Related Article: फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

और दूसरा तरीका है इस एप्स में आपको फाइल साइज Resize करने का ऑप्शन मिल जाता है, फाइल की साइज कम करके भी आप आपने किसी भी फोटो की साइज कम कर सकते हैं, 

और इस एप्स की एक और खास बात जो मुझे काम की लगी इस ऐप से आप अपने किसी भी वीडियो को भी Compress कर सकते हैं, इसमें आपको वीडियो की साइज कम करने का ऑप्शन भी मिल जाता है,

3. imageresizer.com 

हमारे इस लिस्ट पर तीसरे नंबर पर जो है यह कोई एंड्राइड ऐप्स नहीं है, यह एक ऑनलाइन Photo Editing Tools वेबसाइट हैं, यहां से किसी भी फोटो की साइज कम करने के लिए आपको कोई भी ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है यहां पर ऑनलाइन ही सब कुछ हो जाता है, 

इस tools वेबसाइट को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है, अगर आप यह जानना चाहते हैं इस वेबसाइट से कैसे किसी भी फोटो की साइज को हम कम कर सकते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

यह पर आते हैं आपको Choose Photo की ऑप्शन दिख जाती हैं, वह पर क्लिक करके आप जिस भी फोटो का साइज कम करना चाहते हैं उस फोटो को सिलेक्ट करके अपलोड कर लेना है, 

अपने फोटो को अपलोड करते हैं नीचे तीन ऑप्शन देखेगी, आपको इनमें से पहले वाली ऑप्शन “Resize” पर ही क्लिक करना है, 

Resize पर करते हैं Resize Settings खुल जाती हैं, आपको बस थोड़ा सा नीचे Scroll करना है वहां पर आपको Target file Size की ऑप्शन मिल जाएगी, आप अपनी फोटो को जितने भी केबी का बनाना चाहते हैं यहां पर Kb मैं लिख सकते हैं, 

यह सब कुछ होने के बाद आपको Resize के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद एक नई पेज ओपन होगी वहां पर फोटो की साइज भी कम हो जाएगी और आपको फोटो डाउनलोड करने की ऑप्शन दिख जाएगी, 

निष्कर्ष: हमने इस आर्टिकल पर 10 KB ka Photo Kaise Banaye? इससे जुड़ी पूरी जानकारी दिया है, हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी यह जान गए होंगे कि आप कैसे किसी भी बड़े फोटो को 10kb का बना सकते हो।

4 thoughts on “10 KB ka Photo Kaise Banaye? | 10-20 केवी की फोटो कैसे बनाएं?”

  1. Thanks for providing very informative content on how to decrease the size of any image, it helped me a lot to decrease the size of my image. Keep it up !

    Reply

Leave a Comment