English Typing Kaise Sikhe | इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे

English Typing Kaise Sikhe: हेलो दोस्तों, क्या आप टाइपिंग सीखने के बारे में सोच रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं कि आप इंग्लिश में टाइपिंग करना कैसे सीख सकते हो, तो अभी आप सेही आर्टिकल को पढ़ रहे हो।

इस आर्टिकल पर मैं आपको इन चीजों के बारे में जानकारी देने वाला हूं: टाइपिंग करना कैसे सीखते हैं, जल्दी टाइपिंग सीखने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए, आप अपनी टाइपिंग की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हो।

अगर आप Typing में Interested है और Typing करने के सही तरीका सीखना चाहते हे तो मेरी इस Article से आपको टाइपिंग के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिससे आपको टाइपिंग सीखने में और भी आसान होगी,

Typing Kaise Sikhe
Typing Kaise Sikhe

English Typing Kaise Sikhe

अगर आप अभी-अभी कंप्यूटर चलाना सीख रहे हैं, तो आप को Computer सीखने के साथ साथ आपको जल्दी Typing करना भी जरूर सीखनी चाहिए।

अगर आप Computer Related Jobs करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका Typing सीखना बहुत ही जरूरी है,

किउकी Government Job हो या Privet Company की Job हि क्यों ना हो कंप्यूटर रिलेटेड job आपको Typing हां नहीं चाहिए, और उसके साथ साथ आपको एक Typing Test भी देना है पड सकता है,

जहापे आपकी Speed कम से कम 35 W.P.M होनी चाहिए, अगर आपके स्पीड इससे कम है तो Examiner आपको Reject भी सकते है,

इसीलिए आपकि Typing सीखने के साथ साथ Typing की Speed अच्छी होने बहुत ही जरुरी है कंप्यूटर से जुड़ी Job करने के लिए।

Typing Kaise Karte Hain Step by Step

दोस्तों अभी बिना time Waste किये जानते ही Typing कैसे सीखे अशनिशे,

1. सही Comfortable Keyboard चुने

Keyboard बहुत सरे Variety और अलग अलग Size के होता है, आप हमेशा उस Keyboard कोही चुने जिस Keyboard से आपको Typing कोरने मे आसानी हो, तो आपको हमेशा ऐसे कीबोर्ड चुनना चाहिए जो आप के लिए Comfortable हो,

2. Typing कोरनेके Time में सही उंगली का इस्तेमाल करना

अगर आप जल्दी Typing सीखना चाहते हो तो Typing करने के Time सेही उंगली का इस्तेमाल करना सीखना होगा, नहीं तो आप कौन सा word कहां पर है यह आप समझ ही नहीं पाओगे।

इससे आपकी टाइपिंग स्पीड improve होने के साथ-साथ आपकी टाइपिंग में गलती भी नहीं होगा।

3. Typing Mai Sehi Ungli ka istemal karna kaise sikhe?

दोस्तों टाइपिंग सिखने में सबसे मुश्किल Task यही है, अगर अपने या सिख लिया तो आप यहाँ सोच सकते है की आपके Typing सिखने के आधे काम यही Complete हो गई,

इसीलिए मैं आपको टाइपिंग सीखने के समय सेही उंगली इस्तेमाल करने का 2 आसन तरीका आपको बताने वाला हूं, अगर आपने कभी भी ऐसी टाइपिंग नहीं किया है तो आपको शुरुआत में समझने में थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती हैं, लेकिन एक-दो दिन practice करने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ समझ आ जाएगा।

ऊपर के दिए गए फोटो मैं जैसी उंगली की positioning दी गई है आपको भी आपने उंगली को ऐसे ही पोजीशन पर रखकर टाइपिंग करना है, यही है कीबोर्ड पर सही उंगली रखने का पोजीशन।

इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर पर Typing Master  नामके एक Software को डाउनलोड कर लेना है, अगर आप टाइपिंग मास्टर लिखेंकर गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको यह सॉफ्टवेयर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा,

यह सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपको ₹1 भी Pay करने के जरूरत नहीं पड़ेगी, यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फ्री है।

दोस्तों टाइपिंग सीखने के लिए ज्यादातर लोग इस सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करते हैं, इस सॉफ्टवेयर को टाइपिंग सीखने के लिए ही बनाया गया है,

इंस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करते ही, सबसे पहले आपको यह सिखाया जाएगा कि कौन सा Key टाइप करने के लिए आपको कौन सा उंगली का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके बाद इस सॉफ्टवेयर के अंदर आपको धीरे-धीरे टाइपिंग की स्पीड बढ़ाने के तरीका भी सिखाया जाएगा।

4. Daily Typing Practice korna

सही तरह से जल्दी टाइपिंग सीखने के लिए और आपने टाइपिंग स्पीड को और भी जल्दी इंप्रूव करने के लिए Daily Practice करना होगा, आप जितना ज्यादा Practice करोगे आपकी Typing Speed उतना ही जल्दी Improved होगा।

हर दिन Practice करने के लिए Typing Master Software का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आपको ऐसे ऐसे टॉक्स मिलते रहेंगे जिससे आप कब टाइपिंग सीख जाओगे आपको पता ही नहीं चलेगा।

5. Screen Ke Torof Dekh Ke Type Kare

बहुत सारे Beginners टाइपिंग करने का समय कीबोर्ड के तरफ देखकर टाइपिंग करते हैं, आप ऐसा गलती ना करें तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे आपकी टाइपिंग करने की स्पीड कम हो जाती है।

ज्यादा से ज्यादा जितना हो सके आप Keyboard की तरफ ना देखते टाइपिंग करने की कोशिश करें, पहले तो आपको थोड़ी Problem होगी, लेकिन अगर आप Regularly ऐसे ही Practice करते रहेंगे तो यह प्रॉब्लम अपने आप ही सेही हो जाएगी।

6. Mobile se Typing Kaise Sikhe

अगर आपके पास Computer नहीं है फिर भी Typing सीखना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए Tips को Follow कर सकते हैं,

मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास यह चीजें जरूर होना ही चाहिए:-

1) Android Phone

2) Good Keyboard (Wireless Optional)

3) OTG Cable

4) Typing Application

अभी के दिन में आपके पास जरूर एक एंड्रॉयड फोन तो होगा ही होगा, अपने फोन में टाइपिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपके फोन में एक कीबोर्ड Connect करना पड़ेगा,

इसके लिए आप Wireless कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, Wireless कीबोर्ड Amazon पर हजार रुपए के अंतर मिल जाती है, 

अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है, तो आप Normal Wire बाला कीबोर्ड किसी भी मार्केट में ₹300 में खरीद सकते हैं।

कीबोर्ड को अपने फोन में कनेक्ट कैसे करें?

अगर आपके पास Wireless कीबोर्ड है, तो कीबोर्ड के साथ आपको एक Wifi Receiver मिलता है, कीबोर्ड को फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको एक OTG Cable की जरूरत पड़ेगी |

अपने मोबाइल में OTG Cable के साथ Wifi Receiver को कनेक्ट कर दीजिए, अब आप अपने मोबाइल में ही टाइपिंग कर सकते हैं,

अगर आपके पास Normal Wire बाला कीबोर्ड है तो आप OTG की मदद से किसी भी कीबोर्ड को अपने फोन में कनेक्ट कर सकते हैं।

Typing karne ke liye Best Apps

अपने मोबाइल में टाइपिंग करने के लिए Typing Speed Test एंड्राइड Application का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको Computer का सभी Features मिल जाता है, इससे आप घर बैठे ही आपने फोन क्यों मदद से जल्दी टाइपिंग सीख सकते हैं|

Final Word: मैंने इस आर्टिकल में Typing Kaise Sikhe इसके बारे में बताया हो, अगर आप दिए गए Method को सही तरीके से Follow करते हैं तो, आप कुछ दिन में ही आसानीसे टाइपिंग सीख सकते हो |

अगर मेरी यह आर्टिकल को पढ़कर अगर आपको अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस Article को Share कर सकते हो।

और अगर आप इस आर्टिकल के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हो तो Comment Box खुली हुई है, आप Comment करके कुछ भी पूछ सकते हो, मैं आपको जल्दी Reply करने की कोशिश करूंगा |

2 thoughts on “English Typing Kaise Sikhe | इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे”

Leave a Comment