Telegram App kis Desh ka hai – पूरी जानकारी हिंदी में

Telegram App kis Desh ka hai:  हेलो दोस्त आपने कभी ना कभी Telegram का नाम सुना ही होगा, आप में से ज्यादातर इस एप्स को Movies और Web Series डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया होगा, 

इस आर्टिकल पार मैं आपको बताने वाला हूं Telegram किसने बनाया है, किस देश का है? और आप कैसे इस एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं,
Telegram App kis Desh ka hai

Telegram App kis Desh ka hai

टेलीग्राम का मालिक कौन है?

टेलीग्राम को सबसे पहले Nikolai and Pavel Durov नाम के दोनों Russian भाई ने 2013 मैं बनाया था, अभी Telegram के CEO है Pavel Durov, 
इसके साथ इन्हीं दोनों भाइयों ने VK.com सोशल मीडिया साइट को बनाया था, जो रसिया में सबसे पॉपुलर Social Media है |

Telegram Messenger kis Desh ka hai?

टेलीग्राम को सबसे पहले Russia में Start किया गया था, लेकिन बाद में कुछ Security Reasons के वजह से रशियन कोर्ट ने टेलीग्राम को बैन कर दिया, इसके बाद अभी टेलीग्राम Berlin, Germany पार Move हो गया है|

टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम एक WhatsApp के जैसे Message भेजने वाला Apps है, जहां पर आप अपने दोस्तों और family किसी के साथ भी ऑनलाइन Chat कर सकते हैं,  या एप्स एक तरीके से WhatsApp का सबसे अच्छा Alternative है |
टेलीग्राम एक Cloud Based Messaging Service है, इसमें अगर आप कुछ भी फाइल अपने दोस्तों के साथ Share करते है तो आपकी भेजी हुई फाइल Telegram के Server Store होती है, WhatsApp के जैसे फोन की Storage नहीं लेती है.
इसमें आपको WhatsApp से भी बहुत अच्छा अच्छा Advance Features देखने को मिलता है, अभी नीचे टेलीग्राम के सभी Features के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं|

Telegram Kaise Download karen

क्या आप टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं? अगर अब डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे सभी को करता डाउनलोड लिंक दिया गया है,
 दोस्तों टेलीग्राम सभी प्रकार Platform के लिए ही Available है जैसे: Android, iPhone, iPad, Windows, Mac, Linux,  इसके साथ आप टेलीग्राम का  Web Version का भी Use कर सकते हैं.
 टेलीग्राम Apps को डाउनलोड करने के लिए आप टेलीग्राम का Official Website https://telegram.org/  Visit करके किसी भी OS के लिए टेलीग्राम एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
Telegram Kaise Download karen
Telegram Kaise use Kare

दोस्तों अगर आपने अभी भी टेलीग्राम को अपने फोन में Install नहीं किया है, तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपना Telegram Account बना सकते हैं.

1. सबसे पहले Google Play store में Visit करके टेलीग्राम को Install करें |
2. टेलीग्राम App जब आप पहली बार अपील करते हैं तब Screen के नीचे की साइड Start Messaging का ऑप्शन मिलता है, आपको सबसे पहले इस पर क्लिक करना होता है|
3. इसके बाद आपने Country सिलेक्ट कर के नीचे अपना फोन नंबर Enter करना है, इसके बाद Next पर क्लिक करें|
4. अभी आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर एक मैसेज आएगा, उसी मैसेज की OTP अपना फोन नंबर वेरीफाई करना है|
5. इसके बाद टेलीग्राम आपका फोन का Contact Permission मांगेगा, अभी आपको Continue पर क्लिक करना होगा, आप चाहे तो अभी Not Now भी कर सकते हैं|
6. अभी आपकी टेलीग्राम पर अकाउंट बन गया है,

टेलीग्राम ग्रुप क्या होता है ?

आप WhatsApp में जैसे ग्रुप बनाते हैं आप ऐसे ही टेलीग्राम पर भी ग्रुप बना सकते हैं, या एक बहुत ही अच्छी Tool है एक Community बनाने के लिए, जहां पर ग्रुप Member एक दूसरे के साथ आसानी से Communicate कर सकती हैं,
इस App का सबसे अच्छा Features है, आप अपने ग्रुप में 200000 से भी ज्यादा Members एक साथ जुड़ सकते हैं, 
जैसे आप अपने Family ग्रुप बनाकर अपनी Photos, Videos, Document जैसे सभी File Share कर सकते हैं, इसके साथ आप एक Study ग्रुप बना सकते हैं, जहां पर सभी Classmates एक साथ Add करके Group Study कर सकते हैं.

Telegram Channel Kaise Banaye?

आप जैसे YouTube पर Channel बनाते हैं आप ऐसे ही टेलीग्राम पर भी एक Channel बना सकते हैं, और आप चाहे तो इससे पैसे भी कमा सकते हैं |
इसमें आप दोनों तरीके का Channel बना सकते हैं, Private   या Public Channel,
यदि आप एक Public Channel बनाते हो तो आपको एक User Name मिलता है, उसी User Name को Search करके कोई भी आपके ग्रुप में Join हो सकता है, 
अगर आप एक Private Group बनाते है तो आपको एक Private invitation Link मिलता है, आप जिसके साथ भी यह Link Share करोगी ओए आपकी ग्रुप में Join हो सकता है|

Telegram Useful Features in Hindi

टेलीग्राम हमको बहुत सारे अच्छे-अच्छे नहीं Features फ्री में ही Provide करता है, मैं इनमें से कुछ Important Features के बारे में जानकारी देने वाला हूं|
Secret Chat: यार एक बहुत ही काम का फीचर्स है, अगर आपको किसी से Secretly Chat करना है तो आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आप अपना चैट Destroy कर सकते हैं conversations होने के बाद, अगर आप चाहे तो अपनी चैट को Automatically भी डिलीट कर सकते हैं, इश्क भी आपको टाइम से करना पड़ता है|
Upload Larg File: अगर आपकी अपने दोस्तों के साथ कोई Big Size फाइल शेयर करना है तो आप टेलीग्राम के मदद से Easily कर सकते हैं, इसमें खास बस यह है- आप जो भी फाइल शेयर करते हो को Directly टेलीग्राम के Cloud Storage में Save होती है, जो पूरी तरह से End to End Encrypt होती है, इसकी वजह से कोई भी आपके फाइल नहीं देख सकता है|
People Nearby: या एक Unique Feature है टेलीग्राम का, इसका Use करने के लिए आपको टेलीग्राम के 3 dot पे क्लिक करके People Nearby Options पर जाकर Location Access को Allow करना पड़ता है, इससे आपके आसपास जो भी टेलीग्राम use करता है, आप उसके साथ बिना Contact Save करके Online Chat कर सकते हैं.
Final Word: मैंने इस आर्टिकल में Telegram App kis Desh ka hai इसकी पूरी जानकारी आपके साथ Share किया है, अगर आपको और भी कुछ पूछना है टेलीग्राम के बारे में तो आप Comment करके पूछ सकते हैं|

2 thoughts on “Telegram App kis Desh ka hai – पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment