अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं ? | अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं

अपने नाम का एप् कैसे बनाएं: हेलो दोस्तों क्या आप अपने नाम का एप्स बनाना चाहते हैं, और खुद अपना एंड्राइड एप्स कैसे बनाएं यह सोच रहे हैं तो अभी आप से ही ब्लॉग पर आए हैं,

आज के हमारे इस आर्टिकल से आप जानने वाले हैं एक एंड्रॉयड एप्स बनाने के लिए क्या करना पड़ता है और किन-किन चीजों का जरूरत पड़ती है, और आप कैसे अपनी एप्स बना सकते हैं, 

अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं
अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं

अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं ?

दोस्तो आप या सोचते होंगे प्ले स्टोर में जितने भी एंड्रॉयड एप्स हैं बो सभी Coding करके बनाया गई है, लेकिन दोस्तों ये बात पूरी तरह से सच नहीं है, प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसे एप्स है जो बहुत ही पॉपुलर है और जिनको बिना कोई Coding के मदद से बनाए गई है, और वो डेवलपर्स अभी अपनी ऐप से लाखों रुपए कमा रहा है,

दोस्तो एप्स बनाने के लिए 3 ही सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म हैं, ऐसे तो एंड्राइड एप्स बनाने के लिए सभी Android Apps Developers हमेशा एक ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं वह हैं Android Studio Software, आज हम इसके बारे में बात नहीं करने वाले हैं,

क्योंकि Android Studio से एप्स बनाने के लिए आपको Coding आनी ही चाहिए, और इस Software को चलाने के लिए भी एक High level Computer 🖥️ की भी जरूरत पड़ती है, 

इसीलिए हम आपको 3 ऐसी platform के बारे में बताने वाले हैं जहां पर एप्स बनाने के लिए आपको किसी प्रकार coding skill की जरूरत नहीं पड़ेगी, 

इनमें से जो भी वेबसाइट आपको पसंद है, जिस में भी आप अपने एंड्रॉयड एप्स बनाना चाहते हैं आप सबसे पहले उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ले, इससे आप जब भी एक नई Project बनाओगे वो Project हमेशा आपके अकाउंट पर Save रहेगी,

#1 AppsGeyser

दोस्तों हमारे लिस्ट में एप्स बनाने के लिए सबसे पहला वेबसाइट है AppsGeyser, इस वेबसाइट से आप बहुत ही कमाल की एंड्राइड ऐप्स बन जाते है,

यह वेबसाइट यह दावा करते हैं कि आप यहां से 5 मिनट में ही एक पूरी एंड्राइड ऐप्स बना सकते हैं, AppsGeyser के सबसे खास बात यह है कि आपको यह पर फ्री में ही बहुत सारे tools मिल जाती है,

और यहां से ऐप बनाने के लिए आपको ₹1 भी पेमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, आप यहां से एप्स बनाके आपने Apps को फ्री में ही monetize कर सकते हैं, इस अप्प्स की यही बात मुझे सबसे अच्छे लगी,

अगर आप अपनी एप्स को पब्लिश करना चाहते हैं तो आप इनकी ही app store पर फ्री में ही अपनी एप्स को publish कर सकते हैं, इनके स्टोर पर अगर आपकी एप्स पर बहुत ज्यादा डाउनलोड आते हैं तो आप अपनी एप्स को इनकी एप स्टोर से फ्री में ही प्ले स्टोर पर पब्लिश करवा सकते हैं,

Website Link: Click Here

#2 Thunkable

अगर आप अपनी एंड्राइड एप्स को थोड़ी सी प्रोफेशनल तरीके से बनाना चाहते हैं तो हमारी लिस्ट के दूसरा Website Thunkable आपको जरूर पसंद आएगी,

यहां पर आपको दूसरे साइट के जैसा Templates नहीं मिलता है, यहां drag and drop बला सिस्टम होता है, यहां पर आपको पूरी आजादी मिलती हैं अपनी एप्स को अपने हिसाब से Customize करने में,

drag and drop वाला टाइम होने की वजह से यह पर ऐप बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर तो होना ही चाहिए, अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप हमारे लिस्ट के पहली वाली वेबसाइट पर ऐप्स बना सकते हैं, 

यहां से एप्स बनाना थोड़ा सा मुश्किल है अगर आपको भी यहां से एप्स बनाने में दिक्कत हो रही है तो इस वेबसाइट एप्स बनाने के संबंधित बहुत सारे वीडियो आपको यूट्यूब पर फ्री में ही मिल जाएगी,

यहां पर आपको अपनी एप्स को monetization करने के भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप इस वेबसाइट के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पे जा सकते हैं, आपको यह वेबसाइट जरूर पसंद आएगी,

Website Link: Click Here

Also Check: फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

#3 Kodular

Thunkable के जैसे ही और दो बेहतरीन वेबसाइट हैं जिनको आप फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप Thunkable वेबसाइट को पसंद नहीं करते हैं तो इन दोनों वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं, इन दोनों वेबसाइट पर भी आपको drag and drop वाला ऑप्शन मिल जाता है. 

Kodular: Website Link

MIT App Inventor: Website Link

#4 iBuildApp

दोस्तों अगर आपको इधर उधर की चीजों में बहुत ज्यादा टाइम नहीं लगाना है तो यह वेबसाइट उनके लिए बेस्ट है, 

यहां से एप्स बनाना बहुत ही आसान है, यह पर आपको बहुत सारी अच्छी-अच्छी Templates मिल जाते हैं जिन को इस्तेमाल करके आप अपनी एंड्राइड ऐप्स बना सकते हैं,

इस वेबसाइट से जो भी एप्स बनते हैं वो सभी ऐप्स बहुत ही कम एमबी का होता है और जल्दी ओपन होता है इसीलिए मैंने इस वेबसाइट को तीसरे नंबर पर रखा है, ‌ 

Website Link: Click Here

दोस्तों अगर आप किसी वजह से इतना भी नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास एक ही ऑप्शन बसता है, ऑनलाइन किसी एक एप्स डेवलपर्स को Hire करके आप उनसे अपनी एप्स बना सकते हैं, और वो डेवलपर्स एप्स बनाने के बदले में आपको कुछ पैसे चार्ज करेंगे,

Finally 😎: हमने इस आर्टिकल पर अपने नाम का एप् कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से दीया है, हमारे इस आर्टिकल से आपकी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा, 

इसके बाद भी अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई देते हैं,

Leave a Comment