हेलो दोस्तों, अगर आप मेरे या आर्टिकल पर रहे हैं तो आप जरूर एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे होंगे नहीं तो आप भी मेरे जैसे एक ब्लॉगर होंगे और गलत ब्लॉग टॉपिक Choise करने की वजह से आपकी ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आ रहा होगा,

इसलिए एक और नए ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं यह सोच रहे होंगे, जिस Blog Niche पर आपको ज्यादा ट्राफिक भी मिले और अधिक इनकम भी हो, अगर आप इन जैसे सभी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो अभी आप से ही पेज पर आए हैं,
Blog kis Topic par Banaye in Hindi
आज के इस आर्टिकल पर मैं आपको 10 ऐसे low competition वाली Blog Niche के बारे में बताने वाला हूं जहां पर आप थोड़ा बहुत मेहनत करके ज्यादा ट्राफिक ले आ सकते हैं, और इससे आप अच्छी खासी revenue भी Generate कर सकते हो,
नीचे दिए गए किसी भी Niche सिलेक्ट करने से पहले हमेशा इस बात का जरूर ध्यान रखें, आप जिस भी Niche पर ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं क्या आप उस Niche में Interested हो या नहीं,
अगर आप सिर्फ अच्छे CPC के लिए एक ऐसी Niche Select कर रहे हो जिस पर आपका कोई भी Interest नहीं है तो मेरी आपको यही सलाह रहेगी कि आप उस टॉपिक पर ब्लॉग ना बनाएं तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा,
क्योंकि किसी टॉपिक पर अगर आपका इंटरेस्ट नहीं है तो आप उस टॉपिक पर ज्यादा Quality आर्टिकल लिख ही नहीं पाओगे, आर्टिकल लिखने में आपको बहुत ही ज्यादा दिक्कत होगा, और आपकी ब्लॉग कितना Successful होगा यह आपके Article लिखने के तरीके ऊपर ही Depends करता है,
हमेशा एक ऐसी Niche Choice करें जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख सको, और जिस पर आपको आर्टिकल लिखने में भी मजा आए,
Best Hindi Blogging Niches 2023
ज्ञान की बातें तो बहुत हो गई हैं, अभी हम हमारे मेन टॉपिक पर आते हैं चलिए जानते हैं 2023 मैं कौन सी टॉपिक पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको ज्यादा फायदा होगा,
#1 Finance and Insurance
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले मैं आपको जिस Topic recommend करने बना हूं वो है Finance and Insurance Niche, अगर आपको इस Niche मैं थोड़ा सा भी इंटरेस्ट है तो आप इससे related ब्लॉग बना सकते हैं,
अगर आपका इस Niche मैं इंटरेस्ट नहीं है तो आपको शुरुआत के समय में आर्टिकल लिखने में थोड़ा बहुत दिक्कत जरूर हो सकते हैं, लेकिन आप धीरे-धीरे जब 15 से 20 आर्टिकल लिख लेंगे तब आपके भी article writing skill धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी,
Finance and Insurance Topic पर आर्टिकल लिखने का फायदा यही होता है कि, इस टॉपिक में गूगल बहुत ही ज्यादा पैसा देता है, इसमें आपको जब Google Adsense का Approval मिल जाता है तब आप Low Traffic पर भी बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
इस टॉपिक पर तो गूगल ऐडसेंस ज्यादातर Keywords पर हमारे इंडिया में ही $1 तक का भी CPC दे देता है, इससे आप यह अंदाजा लगा पा रहे होंगे अगर आपके कुछ Keywords भी इस टॉपिक में Rank हो गए तो आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
2. Cryptocurrency
आपने Cryptocurrency के बारे में जरूर सुना ही होगा, आप बहुत सारे ऐसे होंगे जिन्होंने इस पर ऐसा भी invest कर रखा होगा, कुछ दिन पहले ही हमारे Government ने इसमें नया कानून भी लाया है,
अगर आपका Cryptocurrency मैं थोड़ा सा भी Knowledge है तो आप इस टॉपिक में थोड़ा बहुत मेहनत करके भी बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
इस टॉपिक में Google Adsense तो आपको अच्छे खासे CPC देता ही हैं, इसके अलावा इस टॉपिक पर आप Sponsor Post से भी अच्छा Amount Earn कर सकते हैं,
मैं कुछ दिन पहले यूट्यूब पर pawan agarwal एक interview देख रहा था उनका एक Crypto Related Keyword गूगल के टॉप भेज पर रैंक हो गया था, और उस पोस्ट पर उनको एक Sponsorship पे $500 मिले थे, इससे आप यह अंदाजा लगा पा रहे होंगे Cryptocurrency ब्लॉग से कितनी ज्यादा कमाई हो सकती हैं,
इस टॉपिक पर आप Cryptocurrency Apps के बारे में लिख सकते हैं, Crypto Coin का prediction कर सकते हैं, अगर आप यह समझ नहीं पा रहे हैं Crypto ने किस प्रकार के आर्टिकल लिख सकते हैं तो idea💡 के लिए आप learncrypto.com जैसे ब्लॉग पर जाकर देख सकते हैं,
3. Education
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप एक Education Blog बना सकते हैं, अगर आप अभी भी Study कर रहे हैं तो अभी आप जिस भी कक्षा में पढ़ रहे हैं उसके संबंधित है ब्लॉग बना सकते हैं,
आपके कॉलेज या इंस्टिट्यूट में आपको जो भी नोट provide किया जाता है आप उनको आर्टिकल के रूप में अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं, इस टॉपिक में उतना ज्यादा कॉन्पिटिशन ना होने की वजह से आपकी ब्लॉग बहुत ही जल्दी Rank जाएगी,
इस टॉपिक में आप अपनी ही भाषा में ब्लॉग बना सकते हैं, जैसे कि Bengali, Hindi, Gujarati इन जैसे जो भी आपकी regional language आप उसमें ही अपने ब्लॉग बना सकते हैं, अगर आप अपनी भाषा में ब्लॉग बनाते हैं तो आपकी ब्लॉक के जल्दी ranking करने का chance और भी बढ़ जाता है,
किसी भी regional language पर ब्लॉग बनाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस language को AdSense सपोर्ट करता है या नहीं,
Also check: Kya Mobile se Blogging kar Sakte Hai?
4. Government Jobs
COVID आने के बाद हमारे इंडिया में Jobs की industry सबसे ज्यादा impact हुई है, जितने भी लोग बाहर कंपनी में काम करते थे उनमें से ज्यादातर लोगों की Jobs COVID के वजह से चली गई थी,
और उसके बाद 2 साल तक इतना ज्यादा Recruitment Notification भी नहीं आ रही थी, इसके वजह से हैं अभी फिलहाल बहुत लोगों के पास Jobs नहीं है, इसीलिए आप ही jab category मैं गूगल पर बहुत ही ज्यादा सर्च हो रहे हैं,
अगर आप भी Government Jobs की तैयारी कर रहे हैं तो आप Government Jobs की notification के संबंधित एक ब्लॉग बना सकते हैं, इस टॉपिक के संबंधित ब्लॉग बनाने के लिए यही सही समय है,
इसमें आपको आसानी से AdSense Approval भी मिल जाता है, इस टॉपिक में AdSense आपको थोड़ा कम CPC देता है, लेकिन इसमें ज्यादा ट्राफिक होने की वजह से कम CPC होने के बावजूद आपकी अच्छी कमाई हो जाती हैं,
5. Government Problem
हमारे इस लिस्ट के 5th Number जो टॉपिक है उसका नाम है Government Problem, आप जानते ही होंगे हमारे इंडिया अभी धीरे-धीरे digitalisation की तरफ जा रहे हैं, अभी कि ज्यादातर गवर्नमेंट के काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं,
जैसे कि आधार कार्ड लिंक कैसे करें, कास्ट सर्टिफिकेट कैसे बनाएं, पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ? ऐसे Keywords पर बहुत ही ज्यादा सर्च होता है,
और सरकार की नई नई scheme तो आती रहती हैं अगर आप उन सभी टॉपिक पर आर्टिकल पहले ही लिख लेते हैं तो आपको Rank करने में आसानी होगी, और ज्यादा कमाई भी होगी,
6. Gaming
आप तो जानते होंगे आप भी हमारे इंडिया में ऑनलाइन Gaming का कितना ज्यादा craze हैं, अगर आपका Android Gaming मैं इंटरेस्ट है तो आप इस टॉपिक पर भी एक ब्लॉग बना सकते हैं,
Gaming मैं आप सभी गेम का Review दे सकते हैं, फ्री फायर गेम में तो आप Redeem Code के बारे में तो आप एक Micro Niche ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और दूसरे के में भी ऐसे बहुत सारे नई नई Event आते रहते हैं आप उनके बारे में अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं,
7. Traveling Blog
अगर आप इधर उधर घूमते रहते हैं और अगर आपको Traveling की शौक है तो आप एक Traveling Blog भी शुरू कर सकते हैं, इस टॉपिक में अभी Competition बहुत ही कम है,
इस टॉपिक में अगर आप हिंदी में ब्लॉग बनाते हैं तो आपको बहुत ही फायदा हो सकता है क्योंकि अभी हिंदी में इस टॉपिक में उतना ज्यादा ब्लॉग नहीं है,
अगर बात तो आप इस टॉपिक में किस तरह की आर्टिकल लिख सकते हैं, इसमें आप किसी भी टूरिस्ट प्लेस का Review दे सकते हैं, और यह भी बता सकते हैं उस जगह पर कम खर्च करके कैसे जाया जा सकता है,
जैसे बहुत लोग गर्मी के महीने में मनाली जाना पसंद करते हैं, बहुत लोग को यह नहीं पता होता है कि मनाली कैसे जैसे जा सकते हैं, आप उनको गाइड कर सकते हैं मनाली जाने में,
इस टॉपिक पर आपको आसानी से ऐडसेंस मिल जाती है, और साथ में आपको बहुत ही ज्यादा Sponsorship भी मिलती रहती हैं,
8. International Blogging
International Blogging शुरू करने करने के लिए आपका इंग्लिश अच्छी होना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो आप हिंदी में ही आर्टिकल लिखकर उसको इंग्लिश में ट्रांसलेट करके भी आर्टिकल लिक सकते हैं,
लेकिन किसी भी आर्टिकल को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करके उस आर्टिकल की ग्रामर इतनी अच्छी नहीं हो पाती हैं, इसकी यही एक सबसे बड़ी दिक्कत है,
इसमें आप किसी भी tier 1 countries को target करके एक ब्लॉग बना सकते हैं, वहां पर आपको थोड़ी बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी, आप अभी यह सोच रहे होंगे मैं आपको International Blogging करने के लिए क्यों बोल रहा हूं,
तो उनके लिए मैं International Blogging करने का फायदा बताने जा रहा हूं, अगर आप किसी भी हिंदी ब्लॉगिंग करके $100 कमाते हो तो आप उतना ही Traffic में International Blogging करके आसानी से $2000 Earn कर सकते हैं,
9. Blogging
अगर आप बहुत दिनों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं और आपकी ब्लॉगिंग में अच्छी खासी नॉलेज हो चुकी हैं तो आप Blogging टॉपिक पर ही एक नया ब्लॉग बना सकते हैं,
अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके ब्लॉगिंग के बारे में उतनी अच्छी नॉलेज नहीं है, आप अपनी ब्लॉग से उनको यह बता सकते ब्लॉग कैसे बनाएं? ब्लॉग बनाने के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ती है? ब्लॉग के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है? ब्लॉग के लिए कौन सा थीम सबसे अच्छा है? ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन Practical Digital Marketing Skills सीख सकते हैं।
इन जैसे बहुत सारे टॉपिक के बारे में आप अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं,
10. Sports
अगर आप Sports मैं अच्छे हैं तो आप उसके संबंधित एक ब्लॉग बना सकते हैं, Sports मैं आप किसी भी physical sports के साथ-साथ ESports के बारे में भी आर्टिकल लिख सकते हैं,
इसमें आप लोगों को यह बता सकते हैं कि 100 मीटर रेस की प्रैक्टिस कैसे करें, ओलंपिक में कैसे जा सकते हैं? Football खेलने के लिए कौन सा shoes 👟 सबसे अच्छा है,
और ESports में आप यह लिख सकते हैं कि ESports प्लेयर कैसे बने? कहां पर कौन सी गेम की ESports होने वाली है? ESports खेलने के लिए कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है? ऐसे ही बहुत सारी आर्टिकल आप इस टॉपिक पर लिख सकते हैं,
ऐसी टॉपिक पर आपको ऐडसेंस आसानी से मिल जाती हैं, और साथ में ज्यादा कमाई करने के लिए आप इस टॉपिक पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं,
Conclusion: हमने इस आर्टिकल पर ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल पर आपके साथ शेयर किया हैं, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपकी सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा,
हमने इस आर्टिकल पर जितने भी ब्लॉक के टॉपिक बताएं हैं अगर आप इन टॉपिक पर अपने ब्लॉग शुरू करके अगर आप हर दिन आर्टिकल लिखते हैं तो तीन चार महीने के बाद ही आपकी ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्राफिक आनी शुरू हो जाएगी, और साथ में अच्छी खासी पैसा भी आना शुरू हो जाएगा,