बेसिक कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी | कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में 

हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे काम करता है? कंप्यूटर चलाने के लिए कौन-कौन से कॉम्पोनेंट की जरूरत पड़ती है ? अगर इन जैसे कंप्यूटर से जूरी सभी सवालों का जवाब पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहने वाला है, 

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी 
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी

क्योंकि इस आर्टिकल पर मैं आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं, अगर आप कंप्यूटर की सभी बेसिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए,

इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं एक बात पहले ही क्लियर कर देना चाहता हूं यह आर्टिकल उन beginners के लिए हैं जिन्होंने अभी अभी कंप्यूटर इस्तेमाल करना शुरू किया है, और जिनको कंप्यूटर की बेसिक के बारे में जानना है,

बेसिक कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी

अभी के इस Digital India scheme के तहत पूरा इंडिया digitization की तरफ जा रहे हैं, अभी तो सब भी काम कंप्यूटर मैं ही हो रहा है, ऐसे में अगर आप कोई भी Job की interview देने जा रहे हो तो (government job हो या private job हो) तब आपको interviewers यह जरूर पूछेंगे की आपके  कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है या नहीं,

ऐसे में तब अगर आपके पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज रहती है तो तब आपको job मिलने के चांस और भी बढ़ जाती हैं, सिर्फ यही नहीं और भी बहुत जगह पर आपकी यह कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज future मी काम आ सकती हैं, 

कंप्यूटर क्या है? 

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो user के दारा input किए गए डाटा को processing करके सूचनाओं को Result के रूप में प्रदान करता है, इसमें डेटा को स्टोर करने, पुनर्प्राप्त करने और संसाधित करने की क्षमता है। कंप्यूटर का हिंदी अर्थ होता है संगणक

कंप्यूटर के अविष्कारक हैं Charles Babbage, क्या आपको पता है कंप्यूटर का full form क्या है? अगर नहीं पता है तो यहां से जान सकते हैं, 

कंप्यूटर फुल फॉर्म क्या है ?

Computer full Form: Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research,

Related Post: रैम और रोम में क्या अंतर है ?

कंप्यूटर चालने के लिए क्या क्या चाहिए ?

यह कंप्यूटर को चलाने के लिए हमें 4 मेन चीजें चाहिए होती हैं, जैसे कि मॉनिटर, सीपीयू, माउस और कीबोर्ड, अगर हम इसके बारे में डिटेल्स में जानने जाए तो,

एक कंप्यूटर को चलाने के लिए basically 3 तरीके का डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है, input device, output device, processing device, अभी हम उन सभी Components के बारे में जानने वाले हैं, 

Input device: जीन device से हम कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देते हैं उसको इनपुट डिवाइस बोला जाता है, जैसे कि माउस, कीबोर्ड, माइक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉक्युमेंट स्कैनर, गेमिंग कंट्रोलर, वेब कैमरा इन जैसे सभी डिवाइस को इनपुट डिवाइस बोला जाता है,

Mouse और Keyboard: इनके इस्तेमाल तो आपको पता ही होगा, इससे आप कंप्यूटर की ज्यादातर ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हो,

Related Post: मंगल फॉन्ट हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड

Mike: इसका इस्तेमाल Voice रिकॉर्डिंग करने के लिए किया जाता है,

Printer: Printer को आप आउटपुट डिवाइस होने के साथ-साथ एक इनपुट डिवाइस भी बोल सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर Printer में Print करने के साथ स्कैन करने का ऑप्शन रहता ही है,

Output Device: आउटपुट डिवाइस बो डिवाइस होती हैं जो कंप्यूटर के input device द्वारा दिए गये instruction को processing होने के बाद जिस डिवाइस में उसका परिणाम के रूप में दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस बोला जाता है। आउटपुट डिवाइस बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि,

  1. Monitor
  2. Printer
  3. Music system

Monitor: मॉनिटर जो होता है उसमें आपको रिजल्ट के रूप में सॉफ्ट कॉपी मिलता है, जिसका अगर आप चाहो तो एडिट भी कर सकते हो,

Printer: और ऐसे ही प्रिंटर में आपको हार्ड कॉपी मिलती हैं, जो एक बार प्रिंट आउट निकल गया उसको और एडिट नहीं कर सकते हैं,

Music system: और म्यूजिक सिस्टम में आपको क्या आउटपुट मिलते हैं वो तो आपको पता ही होगा,

Processing Device: कंप्यूटर प्रसंस्करण उपकरणों का उपयोग प्रोग्राम निर्देशों का उपयोग करके डेटा को संसाधित करने, कार्यों में हेरफेर करने, गणना करने और अन्य हार्डवेयर उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। वे कंप्यूटर के प्रसंस्करण कार्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Processing device मैं आता है CPU (central processing unit) इसके बारे में आपने जरूर सुना ही होगा, इससे ही कंप्यूटर में डाटा प्रोसेस होता है,

यह कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है, बिना इसके कंप्यूटर चल ही नहीं सकता है, यह कंप्यूटर का ब्रेन होता है, तो यह जब तक चलेगा तब तक आपका कंप्यूटर भी चलेगा,

कंप्यूटर कैसे चालू करते हैं ? 

सब कुछ सेटअप करने के बाद कंप्यूटर ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर को power देने के बाद UPS Battery🔋 ऑन करना पड़ता है, उसके बाद आपके मॉनिटर पर एक लाइट दिखती हैं, तब आपको CPU के Power Switch को ऑन करना पड़ता है, 

इससे आपकी CPU चलने लगती हैं, और मॉनिटर भी अपने अपने ऑन हो जाती हैं, यह पर किसी किसी कंप्यूटर में पासवर्ड लगा रहता है, आपको सबसे पहले उस पासवर्ड को डालकर Enter switch दबाना पड़ता है, यह सब कुछ करने के बाद आपकी कंप्यूटर ऑन हो जाती हैं,

कंप्यूटर बंद करने का सबसे पहला स्टेप क्या है ? 

कंप्यूटर ऑन करने के जैसा ही कंप्यूटर ऑफ करना भी बहुत आसान है, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप भी सही तरीका से अपने कंप्यूटर को बंद कर सकते हैं,

कंप्यूटर बंद करने से पहले आपके कंप्यूटर के बैकग्राउंड में जितने भी सॉफ्टवेयर चल रहे होते हैं आपको सबसे पहले उनको बंद कर‌ कर लेना है, और उसके बाद windows key को दबाकर Left Side के नीचे के तरफ आपको shut down के ऑप्शन दिख जाती हैं, 

आपको बस उस shut down के बटन पर क्लिक कर देना है, बाकी सब कुछ अपने आप ही हो जाएगा,

इसके अलावा आप शॉर्टकट key जैसे कि Ctrl+Alt+Del इन सभी को एक साथ प्रेस करके भी अपने कंप्यूटर को shut down कर सकते हैं,

Motherboard क्या है ?

Motherboard कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण Part होता है, जिसमें कंप्यूटर की सारे जरूरी कॉम्पोनेंट कनेक्ट होती है, जैसे कि Processor, Hard Disk, Ram, Graphics card, keyboard और mouse कि जैसे सभी जरूरी component Motherboard पर ई कनेक्ट होती हैं,

यह एक तरीके का सर्किट बोर्ड होता है जिसमें कंप्यूटर की सभी जरूरी component कनेक्ट होती है, एक तरीके से आप यह बोल सकते हो कि Motherboard के बिना कंप्यूटर बन ही नहीं सकता है।

Graphics Card क्या है?

दोस्तों इस के बारे में बोला जाए तो ग्राफिक्स कार्ड कंप्यूटर का एक एक बहुत ही महत्वपूर्ण hardware component होता है, इसे वीडियो कार्ड भी बोला जाता है, basically ग्राफिक्स कार्ड हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में भी मौजूद होता है,

कंपनी के तरफ से आपके कंप्यूटर और लैपटॉप मैं inbuilt ग्राफिक्स कार्ड दिया जाता है, लेकिन अगर आप चाहे तो आपने कंप्यूटर के लिए बाजार से खरीद के भी external graphics card लगा सकते हैं,

हालांकि मोबाइल में ग्राफिक्स कार्ड नहीं लगाया जा सकता है, मोबाइल में ग्राफिक्स कार्ड लगाने के लिए कोई भी जाएगा नहीं होता है, लेकिन कंप्यूटर में आप आसानी से कितने भी GB का फिक्स कार्ड लगा सकते हैं, कंप्यूटर में ग्राफिक्स का लगाने के लिए अलग से Port दिया जाता है।

निष्कर्ष: हमने इस आर्टिकल पर कंप्यूटर की सभी बेसिक जानकारी आसन भाषा में समझाने की कोशिश किया है, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा, 

इसके अलावा भी इस आर्टिकल के संबंधित अगर आप हमें कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई जरूर देते हैं,

Leave a Comment