डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स डाउनलोड? | Delete Photo ko Kaise Wapas Laye

डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स?: हेलो दोस्तों, क्या आप की भी फोटो गलती से डिलीट हो गई हैं? और यह सोच रहे हैं फाइल मैनेजर से डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाए तो अभी आप सेही पेज पर आए हैं,

डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स
डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स

बहुत बार ना चाहते हुए भी कभी-कभी गलती से हमारी फोटो डिलीट हो जाती हैं, उनमें से बहुत सारी ऐसी फोटो होती हैं जो हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है और जिनको हम खोना नहीं चाहते हैं, 

तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए यहां पर मैंने डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाए इसके बारे में पूरी जानकारी दिए हैं, 

डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स

अगर आपने भी गलती से अपनी किसी भी फोटो को डिलीट कर दिया है तो आपको इतना ज्यादा tension लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल पर मैं आपको 3 ऐसे Tricks बताने वाला हूं जिन को इस्तेमाल करके आप एक चुटकी मैं ही किसी भी डिलीट हुई फोटो को Recover कर सकते हैं, 

इनमें से जो पहले वाले ट्रिक्स होने वाली हैं उनके लिए तो आपको किसी भी PC/Laptop, Software, Internet connection जरूरत ही नहीं पढ़ने वाली है, आप अपने फोन में कुछ सेटिंग करके ही आसानी से डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं,

और लास्ट वाले ट्रिक्स को फैला कर के आप परमानेंटली डिलीट हुई फोटो को भी वापस ला सकते हैं,

Delete हुए Photo वापस लाने का ऐप्स

1. File Manager Tricks 

जैसे मैंने आपको पहले ही बताया है हमारे पहले वाले ट्रिक्स में किसी भी एप्स और कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ने वाली है, तो चलिए हम यह देख लेते हैं फाइल मैनेजर से कैसे अपने डिलीट हुई फोटो को कैसे वापस ला सकते हैं,

तो दोस्तों चलिए अभी हम यह जान लेते हैं पहले वाली ट्रिक्स को अप्लाई करने के लिए हमें किन-किन स्टेप को फला करना पड़ेगा,

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन कर लेना है,

Step 2: उसके बाद फाइल मैनेजर के सेटिंग पर चले जाना है,

जैसे ऊपर के स्क्रीनशॉट मैं आप देख पा रहे होंगे रियल मी के फोन में फाइल मैनेजर के ऊपर के 3 डॉट वाले ऑप्शन पर सेटिंग रहता है, अगर आपके पास दूसरा कोई भी फोन है तो आपका यह सेटिंग अलग हो सकता है, जो भी हो आपको अपने फाइल मैनेजर के सेटिंग में चले जाना है,

Step 3: और वहां पर आपको Show Hidden File बाली ऑप्शन दिखेगी आपको इसे Enable कर देना है,

अभी के ज्यादातर फोन में यह ऑप्शन रहता ही है अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं है तो आप Show Hidden File Explorer फाइल मैनेजर को भी इंस्टॉल कर सकते हैं,

Step 3: फोटो को वापस लाने के लिए अपने फाइल मैनेजर में DCIM फोल्डर को ढूंढना है, 

और DCIM फोल्डर को ओपन कर देना है, 

Step 4: उस फोल्डर को ओपन कर लेना है तब अगर आपके फोन में .trash और .templates फोल्डर दिख रहा है तो आपको वहां पर आपकी सभी फोटो दिख जाएगी,

लेकिन अगर आपके फोन में मेरे तरह इन जैसे फोल्डर नहीं दिख रहे हैं तो‌ Camera वाले फोल्डर को ओपन कर लेना है, और वहां पर आपको कुछ ऐसी फाइल देखने लगेगी,

यह सभी वो फाइल होती हैं जिनको अपने पहले डिलीट किया था, 

Step 5: अगर आपके फोन में भी ऐसी फाइल दिख रही है तो आपको इनको recover करने के लिए आपको बस उन फाइल को Rename करके पहले की .trash और .templates को हटा देने हैं, 

यह करने के बाद आपकी फोटो आपके फोन के गैलरी में दिखने लगेगी, 

Also Check: YouTube Video Banane Wala Apps

Gallery se Delete Photo Wapas kaise laye

इस ऑप्शन के बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही होगा अगर आपको पता नहीं है तो आप आपने डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए इस ट्रिक्स को भी फॉलो कर सकते हैं, 

आपको सबसे पहले अपने फोन में गैलरी को ओपन कर लेना है, और वहां पर आपको Album के नीचे की तरफ एक Recently Deleted Photo का ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन हर फोन की सबसे अलग अलग हो सकती हैं,

आपको उस Recently Deleted Photo पर क्लिक कर देना है, ओह पर आपको अपनी डिलीट हुई सारे फोटो दिख जाएगी, उनमें से आप जिस किसी भी फोटो को Recover करना चाहते हैं उनको सिलेक्ट करके Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इससे भी आपकी फोटो Recover हो सकती हैं,

Also Check: पब्जी से भी अच्छा गेम कौन सा है ? 

File Manager se Deleted Photo Wapas Kaise Laye Apps

इस ऑप्शन के बारे में भी आप में से ज्यादातर लोगों को पता ही होगा, अगर आपने इस ट्रिक्स को एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसको भी try करके देख सकते हैं,

अभी के बहुत सारे फोन में Trash🗑️ नाम के एक ऑप्शन रहता है, अगर आपके भी फोन में यह ऑप्शन है तो आप आसानी से Trash फोल्डर में जाकर किसी भी फाइल को आसानी से Restore कर सकते हैं,

Permanently Deleted Photo Wapas Kaise Laye 

अगर ऊपर के दिए गए सभी ट्रिक्स को फलों करने के बाद भी आपकी फोटो Restore नहीं हो पाई है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं, इन स्टेप को फॉलो करने के बाद 99% Chance है की आपकी सभी डिलीट हुई पुरानी फोटो जरूर वापस आ जाएगी, 

Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Diskdigger Apps को इंस्टॉल कर लेना है, एप्स के डाउनलोड Link हमने नीचे दे रखा है,

Diskdigger Apps Link

Step 2: Diskdigger Apps को इंस्टॉल करने के बाद एप्स को ओपन कर लेना है, इस एप्स को ओपन करने के समय File Access Permission को Allow कर देना है, 

Step 3: एप्स ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरीके का तीन ऑप्शन दिखेगा, आपको इनमें से पहले वाले ऑप्शन (Basic Scan) पर क्लिक कर देना है,

Step 4: वहां पर क्लिक करते ही File Scanning शुरू हो जाएगी, और कुछ देर Scanning होने के बाद आपकी सभी परमानेंटली डिलीटेड फोटो दिखने लगेगी,

उनमें से आप जिस भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उनको सिलेक्ट करके नीचे के Recover के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं, 

Step 5: Recover के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके फोटो को सेव करने के लिए तीन ऑप्शन दिखेगी जैसे आप नीचे के स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे होंगे

आपको इनमें से बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फोल्डर को सिलेक्ट करके उस पर अपनी फोटो को Save कर लेना है, इससे आपकी फोटो आपके फोन के गैलरी में दिखने लगेगी, 

ऐसे तो मैंने इस आर्टिकल पर सब कुछ अच्छे से बता दिया है, अगर आपको इसके बाद भी क्या करना है यह समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस भाई के यह वीडियो देख सकते हैं,

Conclusion: मैंने इस आर्टिकल पर फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये? इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है, हम आशा करते हैं कि मेरी दिए गए ट्रिक्स को फलक करके आपकी भी डिलीटेड फोटो वापस आ गई होगी, 

अगर इसके बाद भी आपकी प्रॉब्लम Solve नहीं हुई है तो आपको जो जो भी दिक्कत हो रही है उसके बारे में आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, जितना जल्दी हो सके आपकी सभी प्रॉब्लम को Solve करने की कोशिश करेंगे, मेरी इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,

3 thoughts on “डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स डाउनलोड? | Delete Photo ko Kaise Wapas Laye”

Leave a Comment