12 Best गाना सुनने वाला Apps Download करें।

हेलो दोस्तों क्या आप मेरे जैसे फ्री टाइम में गाने सुनते रहते हैं, और आप यह सोच रहे हैं कि सबसे अच्छे Online गाना सुनने वाला Apps कौनसा है? तो अगर आप सबसे अच्छे गाने सुनने वाले एप्स के बारे में जानने आए हो तो अभी आप से ही पेज पर हो। 

क्योंकि इस आर्टिकल पर मैं आपको 12 ऐसे गाने सुनने वाले एप्स के बारे में बताने वाला हूं अगर आप ऑनलाइन गाना सुनना पसंद करते हो तो आपको इन Apps के बारेमे आपको जरूर जरूर पता होना चाहिए।

Gaana Sunne Wala App
Gaana Sunne Wala App.

Online गाना सुनने वाला Apps

आज के समय में ज्यादातर लोगों को गाना सुनना तो बहुत ही पसंद है लेकिन किसी को भी गाना डाउनलोड करना पसंद नहीं है, क्योंकि अभी के समय में ज्यादातर लोगों के पास प्रजापत इंटरनेट data उपलब्ध है, 

इसीलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन म्यूजिक सुनना ज्यादा पसंद करत रहे हैं, और अभी के समय में ऑनलाइन म्यूजिक सुनने के लिए Apps Store में बहुत सारे एप्स उपलब्ध हैं,

तो अभी हम उनमें से 12 सबसे अच्छे गाने सुनने वाले एप्स के बारे में जानने वाले हैं, इस लेख में मैं आपको जितने भी एप्स के बारे में बताने वाला हूं उनमें से कुछ तो बिल्कुल ही फ्री होने वाले हैं और उनमें से कुछ एप्स ऐसे भी हैं जिनको इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा भी देना पड़ सकता है।

आप में से बहुत सारे ऐसे होंगे जो गाने सुनने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यूट्यूब पर उनको उतना अच्छा गाने की क्वालिटी नहीं मिल पाती है, इसीलिए यूट्यूब पर गाने सुनने में उनको इतना ज्यादा मजा नहीं आता है,

इस आर्टिकल पर मैंने बहुत सारे ऐसे भी ऐप्स के बारे में बताएं हैं जो बिल्कुल ही फ्री है और उसमें आपको अच्छी क्वालिटी में गाने सुनने को मिलता है, तो उन सभी फ्री एप्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

गाना सुनने वाला ऐप्स के लिस्ट।

1. Spotify Sabse Accha Online Gaana Sunne Wala Apps

अगर आप ऑनलाइन गाने सुनते रहते हो तो आपने Spotify का नाम तो सुना ही होगा, यह अभी के समय का सबसे पॉपुलर गाने सुनने वाले एप्स में से यह Top में आता है।

इस एप्स के अंदर आप Song के साथ साथ podcast भी सुन सकते हो, यहां आप अपनी खुद की प्लेलिस्ट बना सकते हो, अब जिस तरीके का भी गाना सुनना पसंद करते हैं वह सभी गाने आपको यहां पर मिल जाएंगे।

Spotify एप्स में 80 मिलियन से भी ज्यादा गाने उपलब्ध हैं और उसके साथ 4 मिलियन पॉडकास्ट भी यहां आपको देखने को मिल जाता है।

प्ले स्टोर पर इस एप्स का total 1B + डाउनलोड हैं, इससे आप यह अंदाजा लगा पा रहे हो कि यह एप्स कितना पॉपुलर है, प्ले स्टोर पर कुछ ही ऐसे एप्स हैं जिनके 1B+ डाउनलोड है।

Apps Features

  • Listen to over 80 million songs and 4 million podcasts (and counting)
  • Enjoy over 300,000 newly added audiobook titles
  • Search for your favorite song or artist by typing a lyric
  • Enjoy amazing sound quality on music and podcasts across all devices.
  • Create and share your own music playlists to suit your mood or discover other playlists you might like.
  • Listen to daily music mixes made just for you.
  • Sing along to each song with our lyrics feature.
  • Play music from your favorite Netflix shows
Apps NameSpotify
Developed bySpotify AB
Apps Size29 MB
Total Downloads1B +

2. Resso

अगर आप एक म्यूजिक Lover हो तो आपने Resso का Ads तो बहुत बार देखा ही होगा, इस एप्स के अंदर आपको लगभग सारे प्रकार के गाने आपको मिल जाते हैं, 

और अगर भाषाओं की बात की जाए तो इसमें आपको English, Hindi, Tamil, Telugu, Panjabi और भी बहुत सारी भाषाओं का गाने सुनने का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाते हैं।

इस ऐप से गाने सुनने के लिए आपको सबसे पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है, आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस एप्स पर Login कर सकते हो, नया अकाउंट Login करने के बाद आपको 14 दिन का Free-Trial मिलता है,

तब आप चाहो तो किसी भी गाने को बाद में सुनने के लिए अपने फोन में सेव करके रख सकते हो, और यह गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन Free-Trial खत्म होने के बाद अपने आप ही हट जाता है, इसके बाद भी अगर आप ऑफलाइन गाने सुनना चाहते हो तो आपको इनके Premium Plan purchase करना पड़ेगा।

Apps Best Features

  • Keep track of synchronized lyrics to your favorite songs.
  • Your playlists, Your community 🥂
  • Create playlists with your favorite songs.
  • Listen to your favorite song and leave comments.
  • Find diverse Podcast channels for chilling out, learning, and discovering trending music
  • Your taste, Your Daily Mix 👍
  • Enjoy your personalized music recommendations every day.
Apps NameResso
Developed byMoon Video inc.
App Size 72.51 MB
Total Downloads100m+

3. Gaana

Gaana Sunne Wala Apps सुनने वाले एप्स में से Gaana Apps भी एक बहुत ही पॉपुलर एप्स में से एक है, जैसे कि आप नाम से समझ पा रहे हैं यह एक इंडियन ऐप्स है, इस एप्स के अंदर आपका ज्यादातर इंडियन गाने ही मिलेंगे,

जैसे कि बॉलीवुड के हिंदी गाने, बंगाली गाने, तमिल और तेलुगू गाने ऐसे ही इंडिया के सभी भाषाओं के गाने आपको यहां पर मिल जाते हैं, ऐसे तो गाने सुनने के मामले में यह एप्स बहुत ही अच्छी है,

अगर आपने इनका Premium Plan ले रखा है तो आपको यह पर गाने सुनने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन अगर आप यह सोच रहे हो कि यहां से आप फ्री में गाने सुनोगे तो यह Gaana वाले आपको इतने Ads दिखाएंगे कि आप गाने सुनना ही छोड़ दोगे 😜, 

पहले 1 महीने के लिए आपको 1 रुपए की Payment करनी पड़ता है, और उसके बाद आपको हर महीने ₹20 के आसपास देना पड़ता है, यह इतना भी ज्यादा नहीं है कि जिसको आप दे ना पाओ, अगर आप एक सच्ची Music Lover हो तो आज महीने में ₹20 तो आप Pay कर ही सकते हो।

Apps Features

  • Listen to Unlimited Mp3 Songs
  • Download unlimited songs for offline listening
  • Ad-free Music experience
  • Music in high definition audio quality
  • Sync downloads on 5 devices
Apps NameGaana App
Developed byGaama Gaana Ltd.
Apps Size33 MB
Total Downloads100M+

Also Read:

4. Amazon Music

आप मैं से बहुत सारे ऐसे होंगे जो अभी पहली बार Amazon Music एप्स के बारे में सुन रहा है, क्योंकि यह हमारे इंडिया में उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी से भी कम नहीं है। 

इस एप्स को ज्यादातर लोग पॉडकास्ट सुनने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, इसमें आप अपनी Favourite गाने भी सुन सकते हो, और इसमें आपको trending playlist के साथ hit song कभी एक अलग Section मिल जाता है, जहां से आप सभी ट्रेंडिंग गाने को एक ही place से सुन सकते हो, 

इस एप्स में आप जब अपने अमेजॉन अकाउंट से पहली बार लॉगइन करते हो तब आपको 3 महीने के लिए Free Trial दिया जाता है, उस दौरान आपको गाने सुनने के समय कोई भी Ads नहीं दिखाया जाता है, इसलिए मुझे यह एप्स बहुत ही पसंद है।

Free Trial के दौरान आपको अनलिमिटेड गाने का एक्सेस दिया जाता है, तब गाने सुनने में आपके कोई भी लिमिटेशन नहीं रहती है, Amazon Music के पास हंड्रेड मिलियन से भी ज्यादा गाने का कलेक्शन है, तो कुछ भी हो जाए यहां पर आपको गाने के कमियां कभी भी नहीं होने वाली है।

Apps Feautres

  • You get Unlimited access to 100 million songs
  • Choose and play any song, ad-free
  • The most ad-free top podcasts
  • Listen offline to Songs
  • No Limits on skips
  • Experience our fast-growing collection of spatial audio
Apps NameAmazon Music
Developed by Amazon Mobile LLC
Apps Size74 MB
Total Downloads100M

5. Wynk Music

Wynk Music एक पॉपुलर ऑनलाइन गाने सुनने वाला ऐप्स है, जहां पर आप गाने और पॉडकास्ट सुनने के साथ-साथ गाने को ऑफलाइन मैं सुनने के लिए गाने को डाउनलोड करके भी रख सकते हो, और आपको यह तो पता ही होगा यह एप्स एयरटेल कंपनी का है।

Wynk Music ही एक ऐसी एप्स है जहां पर आप किसी भी गाने को बिल्कुल ही फ्री में सुन सकते हो, और इस ऐप से ही आप free में ही किसी भी गाने को High Quality मैं डाउनलोड करके रख सकते हो, 

और अगर आपके फोन में एयरटेल का Sim है तो एयरटेल के हार रिचार्ज के प्लेन में Wynk Music का Premium subscription फ्री में ही मिल जाता है, तो अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अपने नंबर से लॉगइन करके Wynk Music का Premium Features इस्तेमाल कर सकते हो।

Apps Feautres

  • Listen to more than 22 million+ free songs spanning Indian & International music.
  • Stream & download songs on the Wynk Music app.
  • Get access to music in Regional languages.
  • Access a wide range of free music.
  • Listen to your favorite artists’ albums or discover new music and podcasts.
Apps Name:Wynk Music
Developed by:Airtel
Apps Size:24 MB
Total Downloads:100 M+

6. YouTube Music

आपने कभी ना कभी यूट्यूब म्यूजिक के बारे में सुना ही होगा, आप में से बहुत लोगों ने इसको इस्तेमाल भी किया होगा, और यह एप्स ज्यादातर लोगों के फोन में जिनके पास Stock Android है उनके फोन में पहले ही इंस्टॉल रहती है,

यहां पर भी आपको इंडिया के लगभग सभी गाने मिल जाते हैं, जैसे कि बॉलीवुड के गाने, बंगाली गाने, तमिल और तेलुगू जैसे सभी भाषाओं के गाने आपको यहां पर मिल जाते हैं।

इस ऐप की एक सबसे अच्छी बात इसमें अगर आप फ्री में भी गाने सुनते हो तो आपको इतना ज्यादा Ads परेशान नहीं करती हैं, गाने सुनने का समय कभी कबार ही है यह Ads देखने को मिलते हैं,

और आप चाहे तो यूट्यूब म्यूजिक के प्रीमियम प्लान भी ले सकते हो, प्रीमियम प्लेन का प्राइस शुरू हो जाता है ₹99 से, और उसमें आपको गाने को बैकग्राउंड में चलाने का, गाने को डाउनलोड करने का और बिना Ads देखे गाने सुनने का ऑप्शन मिल जाता है,

YouTube Music Features

  • Customize your Favourite Songs.
  • You Can Explore YouTube Music Premium benefits.
  • Download Unlimited music to listen to offline.
  • Even you can Play music in the background.
  • You get an option to Choose between song and video mode.
  • Shuffle or repeat songs.
Apps NameYouTube Music
Developed by Google
Apps Size22MB
Total Downloads1B+

7. JioSaavn Free Online Gaana Sunne Wala Apps

JioSaavn Apps इंडिया का एक बहुत ही पॉपुलर Music Streaming ऐप्स है, जहां पर आप 16 अलग-अलग भाषा में गाने सुन सकते हो, इनके म्यूजिक लाइब्रेरी पर 8 करोड़ से भी ज्यादा गाने उपलब्ध हैं, ‌तो इससे आप यह अंदाजा लगा पा रहे होंगे इनके पास कितनी बड़ी कनिका कलेक्शन है। 

यहां पर आपको ऐसे ऐसे गाने मिल जाते हैं जो आपको बहुत सारे Paid Apps पर नहीं मिल पाती हैं, और गाने सुनते सुनते अगर आपको कोई भी गाना पसंद आ जाती है तो आप उस गाने को अपने फोन नंबर के callertune पर set कर सकते हो, 

और अगर आप एक जिओ सिम यूजर हो तो जिओ के ज्यादातर रिचार्ज प्लेन के साथ आपको JioSaavn का subscription फ्री में ही मिल जाता है, तो आप अपने जिओ नंबर से इस एप्स पर लॉगिन करके प्रीमियम प्लेन का लाभ फ्री में ही उठा सकते हो,

JioSaavn Features 

  • Listen Non-stop, ad-free music.
  • Download Unlimited Song.
  • Set Unlimited JioTunes.
  • Listen to High-quality sound.
  • Download Ringtones on your Phone.
  • Play Offline Music (play music without internet or WiFi).
  • Exclusive music and podcasts.
Apps NameJioSaavn 
Developed by Jio
Apps Size27 MB
Total Downloads100M+

8. SoundCloud

SoundCloud भी एक बहुत ही पॉपुलर music streaming apps मैं से एक है, इनके पास से सबसे ज्यादा गाने की कलेक्शन है, इसमें 23 मिलियन से भी ज्यादा आर्टिस्ट हैं और 193 देश के गाने यहां पर उपलब्ध हैं, 

अगर आप किसी foreign country के गाने सुनना पसंद करते हो तो आपको यह एप्स जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, और अगर आप हिंदी गाने ही सुनना चाहते हो तो यहां पर आपको हिंदी गाने के भी अच्छे खासे कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। 

और अगर आप डीजे गाने सुनना पसंद करते हो तो यही एक ऐसी एप्स है जहां पर आपको डीजे गाने देखने को मिलते हैं, इनके पास एक काफी बड़ी डीजे गाने की कलेक्शन है,

इसके फ्री भाषण में भी आपको गाने सुनने में उतना ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, यहां पर भी यूट्यूब जैसे कभी कबार ही एप्स देखने को मिलते हैं।

SoundCloud Features

  • Access the most diverse catalog of music
  • Discover more than millions of emerging and established artists, DJs, and podcasters
  • Listen to songs that exist nowhere else
  • Get suggested tracks based on your listening habits
  • Explore SoundCloud Charts for the best music or podcasts in each genre
  • Connect directly with artists and fellow listeners
  • Create playlists for any occasion
  • Find new music faster with curated playlists
Apps Name:SoundCloud
Developed by:SoundCloud
Apps Size:27 MB
Total Downloads100M+

9. Apple Music

अगर आपके पास Apple का फोन है तो आपने Apple Music एप्लीकेशन के बारे में तो सुना ही होगा, और आप बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो इन एप्स को इस्तेमाल भी करते होंगे। 

इस एप्स को अभी आप अपने एंड्रॉयड फोन में भी इंस्टॉल कर सकते हो, प्ले स्टोर पर इस एप्स का हंड्रेड मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है, तो गाने सुनने के लिए इस एप्स को भी बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं।

Apple कोई भी चीज फ्री में दे दे ऐसा हो ही नहीं सकता है, नहीं तो यह ऐप्स हमारे इस लिस्ट के सबसे ऊपर होती, यहां आपको फ्री में गाने सुनने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है,

इनके पास गाने के कलेक्शन तो अच्छी कैसी है, और इनके म्यूजिक क्वालिटी भी दूसरे सभी ऐप्स के मुकाबले में बहुत गुना ज्यादा अच्छा है, इस एप्स को foreign के लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

Apple Music Feautres

  • Listen Over 100 million songs, all ad-free.
  • Spatial Audio, featuring Dolby Atmos.
  • Follow along with time-synced lyrics, and share the parts that move you in Messages.
  • Download all your favorite music and listen offline.
  • Make Your own Playlist and share playlists with your best friends.
  • Get a personalized pick in Listen Now
  • Browse picks & playlists from Apple Music editors.
  • Stream your favorite music from Chromecast to your favorite device.
  • Search for songs by lyrics.
Apps Name:Apple Music
Developed by:Apple
Apps Size:56 MB
Total Downloads:100M+

10. MI Music

हमारे इस सबसे अच्छे Mp3 Gaana Sunne Wala Apps के लिस्ट में 10th नंबर पर हैं Mi Music, अगर आप एक MI का फोन इस्तेमाल करते हैं तो अपने MI Music एप्स के बारे में तो जरूर सुना ही होगा, यह एप्स MI फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहती है, इसीलिए में प्ले स्टोर में इस एप्स का टोटल डाउनलोड्स एक बिलियन से भी ज्यादा है।

यह एप्स बिल्कुल ही फ्री है यहां आपको गाने सुनने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है, यह आपको फ्री में ही अनलिमिटेड गाने सुनने का Features मिल जाता है, यहां से आप अपनी फेवरिट आर्टिस्ट को सिलेक्ट करके एक ही जाएगा से उनके सभी गाने सुन सकते हो।

यहां से आप ऑनलाइन गाने सुनने के साथ-साथ आपने फोन के स्टोरेज से भी गाने को प्ले करने का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाते हैं, और फ्री में ही किसी भी गाने को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिल जाते हैं।

MI Music Feautres

  • Listen Unlimited! Kinds of music are all at Mi Music
  • Find streaming, hit music, download music, and play songs
  • Play any mp3, song, and music online and offline
  • My own music does matter: create and listen to your own playlists
Apps Name:MI Music
Apps Size:79 MB
Developed by:Mi Music
Total Downloads:1B+

11. Shazam

यह म्यूजिक ऐप्स दूसरे एप्स के मुकाबले में थोड़ा सा अलग है, यह Shazam एप्स बहुत ही पॉपुलर है आपने एक Unique Feature के कारण से,

इस एप्स को इस्तेमाल करके आप बैकग्राउंड में चल रही किसी भी गाने के बारे में बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं, इस ऐप्स में आपको गाने स्कैन करने का एक गाना का ऑप्शन मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करके आप किसी भी गाने को सुन सकते हैं।

ऐसे ही किसी भी गाने को एक बात सुनकर कौन सी गाना है यह बता लगाना बहुत ही मुश्किल है, तो आप इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करके रख सकते हैं जब जरूरत होगी तब आप यहां से उस गाने को स्कैन करने के लिए इस एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Apps Features 

  • Find the name of any song in seconds.
  • Listen & add to Apple Music playlists.
  • Follow along with time-synced lyrics.
  • You can Also Watch music videos from Apple Music or YouTube.
  • You can Enable the Dark theme on Shazam.
  • Get The Shazam for Wear OS.

12. Hungama Sabse Purana Gaana Sunne Wala Apps

हमारे इस Gana Sunne Wala Apps के लिस्ट में लास्ट नंबर पर है Hungama, पहले के समय में ऐप्स बहुत ही पॉपुलर हुआ करता था, लेकिन अभी मार्केट में बहुत सारे ऐप्स आने की वजह से यह एप्स अभी उतना पॉपुलर नहीं रही।

यह उतना पुराना एप्स होने के बाद भी इस एप्स में केवल 50 मिलियन ही डाउनलोड हुई है, और ऊपर से इस एप्स का रेटिंग भी उतना अच्छा नहीं है मैंने यहां पर जितने भी म्यूजिक एप्स के बारे में बताया है उनमें से सबसे खराब रेटिंग इस एप्स का ही है।

Hungama एप्स में आप सभी अच्छे अच्छे गाने तो सुन ही सकते हो उसके साथ आप पॉडकास्ट और हिंदी स्टोरी भी सुन सकते हो, अगर आपको स्टोरी सुनना पसंद है तो आपको यह एप्स बहुत ही पसंद आने वाली है,

यह आप गाने सुनने के साथ-साथ आपकी मूवी देखने का ऑप्शन आपको इस एप्स पर मिल जाते हैं, लेकिन मूवी देखने के लिए आपको इनका premium subscription खरीदना पड़ेगा। 

Hungama App Features

  • Listen Unlimited Latest songs
  • Watch All Latest Blockbuster movies
  • Binge worthy Original TV shows
  • Watch all Hit music videos
  • Listen all New Popular podcasts
Apps Name:Hungama
Apps Size:18 MB
Developed by:Hungama Digital Media Entertainment Pvt. Ltd.
Total Downloads:50M+

Faq of Online Gaana Sunne Wala Apps

गाना सुनने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

गाने सुनने के लिए सबसे अच्छा एप्स है Spotify, और अगर फ्री एप्स के बारे में बात करें तो JioSaavn Apps सबसे अच्छा है।

बिना नेट के गाने कैसे सुन सकते हैं?

बिना नेट के गाने सुनने के लिए आप जिस भी गाने को सुनना चाहते हैं उस गाने को डाउनलोड करके रखना होगा, उसके बाद अगर आपके फोन में नेट नहीं भी है तो आप उस गाने को ऑफलाइन सुन सकते हो। सभी एप्स मैं आपको गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

mp3 गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

यूट्यूब से किसी भी गाने को डाउनलोड करने के लिए Vidmate सबसे बेहतर एप्स है, इस आर्टिकल पर मैंने आपको जितने भी एप्स के बारे में बताएं हैं उनमें से ज्यादातर एप्स में आपको गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

क्या कोई फ्री म्यूजिक ऐप है?

हां दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत सारे फ्री म्यूजिक ऐप्स है, उनमें से एक पॉपुलर फ्री म्यूजिक ऐप्स है YouTube Music, इसके अलावा भी बहुत सारे फ्री म्यूजिक ऐप से जिसके बारे में मैंने इस आर्टिकल पर पहले ही बता दिया है।

Spotify सबसे अच्छा क्यों है?

क्योंकि Spotify मैं आपको सबसे ज्यादा गाने की कलेक्शन मिल जाती है, (40 मिलियन से अधिक) इतनी सारी गाने की कलेक्शन आपको किसी और ऐप्स में नहीं मिलती है, और Spotify एप्स के अंदर गाने की क्वालिटी दूसरे App से लाख गुना बेहतर होती है।

क्या गूगल के पास म्यूजिक प्लेयर है?

हां दोस्तों गूगल क पास अपने म्यूजिक प्लेयर ऐप्स हैं, उस म्यूजिक प्लेयर का नाम है YouTube Music 🎶. यह गूगल का ही है।

यूट्यूब से गाने डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

यूट्यूब से गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप्स है YMusic, इस ऐप से आप यूट्यूब के किसी भी गाने को बैकग्राउंड में भी सुन सकते हो।

भारत में कौन सा ऐप फ्री म्यूजिक देता है?

हमारे इंडिया में आप JioSaavn Apps से फ्री में ही अच्छी क्वालिटी में गाने सुन सकते हो।

Conclusion: हमारे इस Online Gaana Sunne Wala Apps के आर्टिकल को पढ़कर आपको सभी गाने सुनने वाले एप्स के बारे में आप जान गए होंगे, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपको आपकी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। 

अगर आप हमें इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप अपने सवाल को कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं, जितना जल्दी हो सके हम आपके सवाल का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। यह पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “12 Best गाना सुनने वाला Apps Download करें।”

Leave a Comment