(Easy Tricks) GB whatsapp update कैसे करें (2023)?

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?: अगर आप व्हाट्सएप के इस Version को इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह बात जरूर पता ही होगा GB WhatsApp पर जब भी नहीं अपडेट आती हैं तब GB WhatsApp चलना ही बंद हो जाता है, 

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें
जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

तब आपके पास एक pop-up मैसेज आती है वहां पर आपको उस एप्स को अपडेट करने के लिए बोला जाता है, उस समय बहुत लोग जीबी व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करते हैं, आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना है ऐसा करने से आपकी सारे व्हाट्सएप की डाटा डिलीट हो जाती है। 

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

इस आर्टिकल पर आपको जीबी व्हाट्सएप 2023 अपडेट कैसे करें? इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिलने वाले हैं, तो चलिए अभी ज्यादा इधर-उधर की बात ना करते हुए जीबी व्हाट्सएप क्या है हम यह पहले समझते हैं,

GB व्हाट्सएप क्या है? – What is GB WhatsApp in Hindi

GBWhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर modified variant है WhatsApp का, जहां पर आपको नॉर्मल व्हाट्सएप के मुकाबले में थोड़ा बहुत ज्यादा extra features मिल जाते हैं, 

इसमें आपको बहुत सारे Advance फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि privacy options, improved messaging ability, Anti-Ban, DND mode, यह सभी features आपको Normal व्हाट्सएप पर नहीं मिलते हैं।

जो भी हो GBWhatsapp का लेटेस्ट Version यह दावा करते हैं कि यह एप्स secure, safe, and quickly responsive है, इसका quickly responsive होने का दवा करना तो ठीक है, लेकिन इस ऐप को मैं safe and secure नहीं मानता हूं,

इस एप्स को मैं क्यों Safe नहीं मानता हूं यह आपको तो पता ही होगा, मैं आपको यही रिकमेंड करूंगा कि इस एप्स को आपके मैन फोन में इंस्टॉल ना ही करे तो आपके लिए ही अच्छा रहेगा, अगर आपके पास कोई भी सेकेंडरी फोन है उसमें आप इस एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

GBWhatsApp अपडेट कैसे करें 2023?

अभी मैं आपको यह बताने वाला हूं आप कैसे अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हो, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें आपके पास जो पहला GBWhatsApp था उसे अनइनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, नहीं तो आपका डाटा भी डिलीट हो सकता है,

उस एप्स को ऐसे ही रहने दें, इसके बाद नीचे दिए गए स्टेट को अच्छे से फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले तो इस लिंक पर क्लिक करके GBWhatsApp के New Version को डाउनलोड करें:- Click Here 

आप चाहे तो दूसरा किसी भी वेबसाइट से जीबी व्हाट्सएप के latest version Apk file को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2: इस एप्लीकेशन का साइज कुछ 56 एमबी का है, पूरा डाउनलोड होने का अपेक्षा करें।

Step 3: कुछ देर बाद यह Apk File डाउनलोड हो जाएगी।

Step 4: जैसे आप दूसरे किसी भी वेबसाइट से एपीके फाइल को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं आपको इस एपीके फाइल को भी ऐसे ही इंस्टॉल करना है, 

इस एपीके फाइल को आप जब इंस्टॉल करने की कोशिश करेंगे तब आपको install की जाएगा पर Update की ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।

Step 5: अपडेट पूरा होने के बाद जब आप जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब आप देखेंगे कि आपका जीबी व्हाट्सएप अपडेट हो गया है। 


Also Check:


Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें? 

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको कोई और Site पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, नीचे मैं आपको जीबी व्हाट्सएप का Direct Link देने वाला हूं,

File NameGBWhatsApp
File TypeApk
Latest Versionv19.74.01
File Size44.3 MB
PurposeUse advanced features of WhatsApp
Total Download1,000,000+
Root RequiredNo
Last Updated1 Days Ago
Android Version4.3 and Above

जीबी व्हाट्सएप के उपयोग करने के क्या क्या लाभ है?

  1. इस एप्स को इस्तेमाल करके आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. इसमें आप WhatsApp Business account की तरह ही auto-reply सेट कर सकते हैं।
  3. साथ में आपको बहुत सारे अलग-अलग privacy के options मिल जाते हैं।
  4. जैसे नॉर्मल व्हाट्सएप पर आप कुछ लिमिटेड साइज का ही files किसी को भेज सकते थे लेकिन इसमें आप large files भी बहुत ही आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं।
  5. GBWhatsApp पर आपको डिलीट मैसेज रिस्टोर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

ऐसे ही जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का बहुत सारे फायदे हैं,

GBWhatsApp ke Features

  • इस एप्स के अंदर ही आपको स्टेटस डाउनलोड करने की ऑप्शन मिल जाती है।
  • व्हाट्सएप के अंदर अगर आप किसी को last seen नहीं दिखाना चाहते हो तो आपको last seen Hide करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के समय ग्रुप के नाम पर 35 characters Add कर सकते हो।
  • इससे आप किसी को Apk फाइल भी भेज सकते हो।
  • एक बार में ही आप किसी को 90 से भी ज्यादा photos भेज सकते हो।
  • इसमें आपको application का icon भी चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • इसमें आप 50 mb तक का वीडियो क्लिप भेज सकते हो।
  • इस एप्स की मदद से आप किसी individual का lock कर सकते हो।

इसके अलावा भी GBWhatsApp पर आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं, जिनको एक आर्टिकल पर ही बताने जाऊं तो यह आर्टिकल बहुत ही बॉडी हो जाएगी, और आपको पढ़ने में भी उतना मजा नहीं आएगा।

GBWhatsApp vs WhatsApp 

यह रहे नार्मल व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप के बीच में कुछ अंतर।

FeaturesNormal WhatsApp GBWhatsApp 
1. Status Download
2. Airplane Mode
3. Hide Online Status
4. Maximum Media Sharing15 MB200 MB
5. Add Custom Fonts
6. Auto Reply
7. Disable Calling
8. Disable Forwarded Tag
9. Freeze Last Seen
10. DND Mode
11. Themes Support

क्या GB WhatsApp Safe है?

अगर बात की जय GBWhatsApp की सेफ्टी के बारे में, तो यह एप्स बिल्कुल भी Safe नहीं है, क्योंकि इस एप्स को कुछ developers ने Original WhatsApp को Modify करके बनाया है, 

इसमें आपको डाटा सेफ्टी की कोई भी गारंटी नहीं मिलती है, और इसमें Original WhatsApp के जैसे end to end encryption भी नहीं मिलते हैं।

और ऊपर से यह एप्स प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है, इसलिए इस एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाना पड़ता है, और third-party website से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।

All GB WhatsApp Versions

  • GBWhatsapp 5.80 new version updated
  • GBWhatsapp 5.90 new version updated
  • GBWhatsapp 6.0 new version updated
  • GBWhatsapp 6.10 new version updated
  • GBWhatsapp 6.20 new version updated
  • GBWhatsapp 6.25 new version updated
  • GBWhatsapp 6.30 new version updated
  • GBWhatsapp 6.40 new version updated
  • GBWhatsapp 6.40.1 new version updated
  • GBWhatsapp 6.50 new version updated
  • GBWhatsapp 6.55 new version updated
  • GBWhatsapp 6.65 new version updated
  • GBWhatsapp 7.70 new version updated

Conclusion: हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको यह तो बता दिया है जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने जीबी व्हाट्सएप को अपडेट भी कर लिया होगा।

लेकिन यह एप्स Safe ना होने की वजह से मैं आपको यही बोलना चाहूंगा कि आप इस एप्स को अपना main फोन में ना इस्तेमाल करें तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा, आप इस एप्स को आपने secondary फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ:

2 thoughts on “(Easy Tricks) GB whatsapp update कैसे करें (2023)?”

Leave a Comment