Google par Search Kaise Kare?: हेलो दोस्तों, अगर आपके पास कंप्यूटर भी है और इंटरनेट कनेक्शन भी है लेकिन आपको गूगल पर सर्च करना नहीं आता है तो आप इंटरनेट का पूरा मजा नहीं ले पाओगे,
तो आज की इस आर्टिकल पर मैं आपको यह बताने वाला हूं गूगल पर सर्च करने का सही तरीका क्या है, आप गूगल पर किसी भी इंफॉर्मेशन को कैसे ढूंढ सकते हो, और इसके साथ गूगल में एडवांस सर्च करने की ट्रिक्स भी बताने वाला हूं।

Google par Search Kaise Kare?
गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजिन में से एक है, जिसको करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं अपने सवालों के जवाब पाने के लिए, यह एक बहुत ही powerful tool है, इसके मदद से आप अपनी किसी भी सवाल का जवाब बहुत ही आसान से ढूंढ सकते हैं,
आज के आर्टिकल पर हम यही जानने वाले हैं कि सटीक information पाने के लिए आप कैसे गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं,
गूगल पर कुछ सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी web browser को ओपन करके Google के Website को खोल लेना है, जब आप गूगल के वेबसाइट को खोल लेते हो तब आपको ऊपर की तरफ search bar देखेगी,
वहां पर आपको उस search query को लिखना है जिसके सवालों का जवाब आप जानना चाहते हो, और उसके बाद गूगल आपको उस सवाल का जवाब के रूप में relevant results की एक लिस्ट देगी,
Google features
Google के सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है गूगल आम भाषा कभी बहुत ही अच्छे से समझते हैं, जैसे आप किसीको कुछ सवाल पूछते हैं आप ऐसे ही गोकुल से भी कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जैसे कि,
अगर आपको काल की weather forecast बारे में जानना है तो आप सर्च करोगे “the weather forecast for tomorrow” इस query को अगर आप ऐसे लिखते हो “weather forecast tomorrow” तब भी गूगल बहुत ही आसान से यह समझ सकता है कि आप उससे क्या जानना चाहते हो,
Google Advanced Search Kaise Kare?
गूगल यह Advanced सर्च करने वाला ऑप्शन बहुत पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है,
जैसे कि अगर आपको गूगल से किसी भी pdf फाइल को डाउनलोड करना है तो आप उस pdf फाइल को डाउनलोड करने के लिए, आप जिस भी पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम लिखकर उसके पीछे “filetype:pdf” लिख कर सर्च कर सकते हो, इससे आपको उस पीडीएफ फ़ाइल की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक मिल जाएगी।
आप ऐसे ही पीडीएफ के इलाबा दूसरे फाइल को भी ऐसे ही सर्च कर सकते हो आपको बस “filetype:pdf” इस पीडीएफ को चेंज करके आप जिस भी Format के फाइल को डाउनलोड करना चाहते हो आपको बस उसको लिखकर सर्च देना है।
ऐसे ही अगर आप किसी भी Pacific query को सर्च करना चाहते हैं तो आप ऐसे सर्च कर सकते हो (जैसे कि मुझे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना है तो मैं ऐसे सर्च करूंगी “How to Learn Digital Marketing?”)
अगर आप अपने query को ऐसे सर्च करते हो तो आपको फालतू के कोई भी रिजल्ट नहीं दिखेगी, यहां पर आपको आपने query के रिलेटेड ही रिजल्ट दिखेगी।
गूगल पर इमेज सर्च कैसे करें?
गूगल पर आपको एक और बहुत ही अच्छी फीचर्स मिल जाते हैं उसका नाम है “Google Images”, इसको इस्तेमाल करके आप किसी भी इमेज को सर्च कर सकते हैं,
गूगल के इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको Google के Homepage के ऊपर के तरफ “Images” नाम की एक ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है,
एक बार आप जब गूगल के “Images” पेज पर आ जाते हो तो वहां पर Search Bar दिखते हैं, आप जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं वहां पर उस फोटो के नाम लिखकर सर्च कर सकते हो, रिजल्ट में आपके Query के रिलेटेड बहुत सारी फोटो वहां पर दिख जाएगी।
यहां पर भी एडवांस सर्च करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि size, color, and type, इनमें से आपको एक transparent इमेज डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन मिल जाते हैं,
Also Check: 10 KB ka Photo Kaise Banaye?
गूगल से इमेज कैसे डाउनलोड करें ?
गूगल से इमेज डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, अगर आपको यह नहीं पता है कि गूगल से इमेज कैसे डाउनलोड करें तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,
अगर आप मोबाइल फोन से गूगल के इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें:
Step 1: आप जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सबसे पहले सर्च कर लें,
Step 2: रिजल्ट में आपको बहुत सारे फोटो देखेगी उनमें से जिस भी फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करके उस फोटो को सिलेक्ट कर लेना है,
Step 3: उसके बाद फोटो को डाउनलोड करने के लिए उस फोटो पर क्लिक करके Hold कर लेना है,
Step 4: उसके कुछ देर बाद ही आपको “Download Image” के ऑप्शन देख जाएगी वहां पर क्लिक करते ही आपकी फोटो कुछ सेकंड मैं डाउनलोड हो जाएगी,
ऐसे ही आकर आप कंप्यूटर से गूगल के इमेज डाउनलोड करना चाहते हो तो आप जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करके आपने कंप्यूटर के माउस पे राइट क्लिक करते ही वहां पर इमेज डाउनलोड करने के ऑप्शन मिल जाएगी।
Conclusion: गूगल एक बहुत ही Powerful Tools है, जहां पर आप किसी भी इंफॉर्मेशन को आसानी से निकल सकते हैं, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे दिए गए इंफॉर्मेशन से आपको गूगल पर सर्च कैसे करें? इसके संबंधित सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा,
अगर इसके बाद भी इस आर्टिकल के संबंधित आपका कोई भी सवाल रह गया है तो आप अपनी सवाल को कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई जरूर देते हैं। हमारी यह पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
1 thought on “Google par Search Kaise Kare? | कैसे गूगल सर्च करें ?”