गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे?

गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे?: हेलो दोस्तों क्या आपने नया मोबाइल फोन लिया है? और किसी वजह से आपके फोन में WhatsApp Messenger इंस्टॉल नहीं हो पा रही है, और इस दिक्कत से आप परेशान हो चुके हो, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए,

क्योंकि यह लेख के जरिए हम आपको यह तो बताने वाला हूं कि आप कैसे अपने फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर सकते हो, और उसके साथ साथ में आपको यह भी बताने वाला हूं की आप कैसे व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकते हैं, यह पर आपको व्हाट्सएप से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाले हैं।

गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?
गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे? 

ऐसे तो आपको किसी भी एप्स को हमेशा प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि अगर आप प्ले स्टोर से किसी भी एप्स को डाउनलोड करते हैं तो आपको Security के बारे में कोई भी Tension लेने की जरूरत नहीं पड़ती हैं,

लेकिन बहुत बार हम जब प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड करने जाते हैं तब हमें can’t download WhatsApp Messenger जैसे error देखते हैं, अगर आपके फोन में भी ऐसी किसी वजह से व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो पा रही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके Google से भी व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Se whatsapp kaise download Karen? 

अगर आप भी अपने फोन में गूगल से व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करें,

Step 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Google को ओपन करें,

Step 2: Google ओपन होने के बाद Search Bar🔎 मैं WhatsApp Apk लिखकर सर्च करें।

Step 3: रिजल्ट में सबसे पहले WhatsApp के Official Website का एक Page दिखेगा Download WhatsApp for Android आपको वहां पर क्लिक कर देना है।

Step 4: वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगी एक प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए और दूसरा Package Installer Apk file को डाउनलोड करने के लिए।

Step 5: आपको यहां पर Package Installer बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके ब्राउज़र में एक New Tab ओपन हो जाएगी और वहां पर आपको नीचे के स्क्रीनशॉट जैसे File Might be harmful की warning ⚠️ Show हो सकते हैं आपको वहां पर Download Anyway के ऑप्शन पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके फोन में एक एपीके फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

Step 5: अभी WhatsApp Messenger का Size कुछ 78 Mb के आसपास हैं, यह व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड होने के बाद आपको उस एपीके फाइल को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है, और आपको यह तो पता ही होगा किसी भी एपीके फाइल को कैसे फोन में इंस्टॉल करते हैं।

अगर आपके फोन में प्ले स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर इंस्टॉल नहीं हो पा रही है तो आप इस तरीके से WhatsApp मैसेंजर को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं, 

Also Check: जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

Google Play Store से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

और अगर आप यह जानना चाहते हैं WhatsApp मैसेंजर को प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करें तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप को अपने फोन में बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store एप्लीकेशन को ओपन करें। (अगर आपने नया फोन लिया है तो आपको Play Store पर अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन कर लेना है उसके बाद ही आप प्ले स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं)
  2. Play Store ओपन करते ही आपका सबसे ऊपर एक search bar 🔍 दिखेगी आपको वहां पर WhatsApp लिखकर सर्च कर देना है।
  3. Search के रिजल्ट में सबसे ऊपर आपको WhatsApp Messenger देखेगी, और उसके Write Side में Install का ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है,
  4. उसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी, और कुछ देर बाद व्हाट्सएप आपके फोन में अपने आप ही इंस्टॉल भी हो जाएगी।

ऐसे आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से WhatsApp Messenger को आपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हो।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

और अगर आप किसी वजह से व्हाट्सएप मैसेंजर के पुराने Version के APK फाइल डाउनलोड करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसान से व्हाट्सएप के उन पुराने एपीके फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp old Version APK Link: Click Here 

ऊपर के दिए गए Link पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप के पुराने Version डाउनलोड करने के पेज में पहुंच जाओगे, यहां पर मैंने uptodown का Link शेयर किया है, जोकि ऐप्स डाउनलोड करने में गूगल प्ले स्टोर के बाद दूसरा सबसे पॉपुलर एंड्राइड एप्स स्टोर है।

इस लिंक पर आप जब क्लिक करेंगे तब पहले तो आपको व्हाट्सएप के लेटेस्ट Version मिलेंगी लेकिन जब आप पेज को थोड़ा नीचे की तरफ Scroll करते हो तब आपको व्हाट्सएप के सारे पुराने Version मिल जाएंगे, 

वहां से आप व्हाट्सएप के जिस भी Version को डाउनलोड करना चाहते हो उस Version कोई बहुत ही आसानी से इस Link से डाउनलोड कर सकते हो।

Conclusion: हमने इस लेख पर गूगल से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे? इसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन आपके साथ शेयर किया है, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लिए होंगे।

अगर आप हमें इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप अपने सवाल को कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम जितना जल्दी हो सके आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। मेरी यह पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment