Instagram Business Account ko Private Kaise Kare?: हेलो दोस्तों क्या आपके पास भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसको आप Private Account बनाना चाहते हैं, लेकिन जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private करने जा रहे हैं तब आपको Business Account can’t be Private का ऑप्शन दिख रहा है,

अगर आपके भी Instagram अकाउंट को Private करने के time ऐसी दिक्कत आ रही है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, इस आर्टिकल पर मैं आपको इंस्टाग्राम Business अकाउंट को Private कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं,
Instagram Business Account ko Private Kaise Kare ?
अगर आपके Instagram Account पर भी ऐसी error अरेही है तो आपके Account भी एक Business Account होगा, या तो गलती से होगया होगा, कियौकी ये problem Business Account पर ही होती है,
वहां पर आपको कुछ इस तरीके का मैसेज देख रहा होगा, “business accounts can’t be private if you want to make your account private, first switch back to a personal account,” अगर आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी Error देख रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है मैं यहां पर इसकी भी सलूशन बताने वाला हूं,
यहां पर आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Business Account से Personal Account पर convert करना पड़ेगा, यहां पर क्या करना है इसके बारे में ही जानने वाले हैं, उससे पहले हम यह देख लेते हैं कब हमें यह प्रॉब्लम देखने को मिलते हैं,
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके यह देख सकते हैं कि आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह प्रॉब्लम आ रही है या नहीं,
सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्स को ओपन करके अपने प्रोफाइल पर चले जाना है, और ऊपर के right side बाले 3dot option पर क्लिक करना है,

वहां पर क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिखेगा जो आप नीचे के screenshot पर देख पा रहे होंगे,, इनमें से आपको नीचे के Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,

अभी आपके फोन में भी इंस्टाग्राम की सेटिंग ओपन हो गई होगी, यहां पर आपको Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं सबसे ऊपर Account Private करने के ऑप्शन दिखेगी, इस ऑप्शन से आप किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को Private कर सकते हैं,

अगर उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिख रहा है तो आपको सबसे पहले आपने Business Account को Private Account मैं switch करना पड़ेगा,

Related Article: Instagram me Video Kaise Banaye?
Instagram Business Account ko Private Kaise Kare ?
अभी मैं आपको यह बताने वाला हूं आप कैसे एक Business इंस्टाग्राम Account को Private Account मैं switch करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private कर सकते हैं,

Step 1: आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम की सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है, (यह सेटिंग वाले ऑप्शन पर कैसे आना है यह मैंने पहले ही बता रखा है), अभी आपको Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देने हैं,

Step 2: Account पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगी, यहां पर थोड़ा नीचे Scroll करते ही Switch to Personal Account के ऑप्शन दिखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है,

Step 3: यहां पर आपको Switch Back वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देने हैं, अभी आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट एक Personal Account बन गई है,

Step 4: अब आपको फिर से इंस्टाग्राम की सेटिंग पर आ जाना है, और Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करने हैं,

Step 5: इसके बाद आप जब Private Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपको Private Account पर Switch के ऑप्शन दिख रहा होगा, यह पर आपको Switch to Private के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,
अगर अपने ऊपर दिए गए सभी Step को ठीक से फॉलो किया है तो अभी आपकी Business Account Private मैं Convert हो गई होगी,

Last मैं आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिख रहा होगा, यहां पर आप Review Followers के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फॉलोअर्स को Menage कर सकते हैं,
Related Article: दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं?
Instagram Personal Account ko Private Kaise Kare ?
Ans: Instagram के पर्सनल अकाउंट को Private करना बहुत ही आसान है, Follow those Steps: Settings=> Privacy => Enable Private Account, ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े,
Conclusion: मैंने इस आर्टिकल पर इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें? इसके संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर किया है, हमारे इस आर्टिकल से आपको आपकी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा,
अगर आपके दोस्त को भी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने में कोई भी problem आ रही है तो आप इस आर्टिकल को शेयर करके आप अपने दोस्त की मदद कर सकते हैं, मेरे यह आर्टिकल Last तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,