इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये: Hello दोस्तों, आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला है इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में, अगर आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर Like नहीं बढ़रही और आप अपने Post पर Like बढ़ाने बारे में सोच रहे हैं तो यह Post आपके लिए ही है,

Instagram पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Article और Video देखने को मिलता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर Trick Real Life मैं इतना अच्छे से काम ही नहीं करते हैं,
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
दोस्तों हमारे इस Post पर हम आपको किसी भी लाइक बढ़ाने की Apps के बारे में नहीं बताने वाले हैं, इसमें हम जो भी Tips आपके साथ Share करने वाले हैं यह पूरी तरह से Organic Method होने वाले हैं,
अगर आप इनको सही तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Apply करते हैं तो आपकी Insta I’d Like के साथ साथ Followers भी बहुत जल्दी Increase होना स्टार्ट हो जाएगी,
Also Check: Telegram WhatsApp Status Group Link Hindi
दोस्तो अभी ज्यादा इधर-उधर के बात ना करते हुए हम हमारे Main मुद्दे पर आते हैं,
No. 1. High Quality Image Post करे
अपने इंस्टाग्राम आई डी पर कुछ भी Image पोस्ट करने से पहले इस बात जरूर ध्यान रखें, इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग आपकी फोटो को ही देख कर आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं, अगर आपकी फोटो की Quality ही अच्छी नहीं हुई तो लोग आपकी फोटो को कियु लाइक करेंगे,
इसीलिए किसी भी फोटो को Capture करने के लिए हमेशा एक अच्छा Camera का इस्तेमाल करें, अगर आपके पास DSLR Camera नहीं है तो फोटो के लिए आप अपना Android Phone कभी इस्तेमाल कर सकते हैं, अभी तो फोन से भी बहुत अच्छी High Quality Image Capture हो जाता है,
और किसी भी फोटो को पोस्ट करने के पहले अपने फोटो को जरूर Edit करें, फोटो एडिट करने के लिए आप PicsArt Apps का Use कर सकते हैं,
और अगर आप अपनी फोटो को ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं तो आप Canva Online Photo Editor Website का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस वेबसाइट सेे Edit हुई फोटो की Quality बहुत ही अच्छी होती हैं,
अगर आप Best Photo Editing Apps ढूंड रहे है तो आपको हमारे यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाइये, Sabse Accha Photo Edit Karne Wala Apps
No. 2. आकर्षक Caption लिखें
इंस्टाग्राम पर आपको Total 150 characters के Caption Add करने का Options मिलता है, Image पोस्ट करके Caption को Add करना कभी भी ना भूलें,
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लाइक बढ़ाने के लिए High Quality Picture के साथ साथ एक Attractive Caption लिखना उतना ही Important है,
अगर आप एक अच्छा Attractive Caption नहीं लिख सकते हैं तो आप Google पर “Best Instagram Caption” लिखकर Search कर सकते हैं, वहां पर आप अपने मनपसंद Caption को Copy करके अपनी पोस्ट पर Add कर सकते हैं,
No. 3: Hashtags का इस्तेमाल करे
अगर आप या सोच रहे हैं Instagram के Hashtags कहां से लेकर आए तो इसकी भी Solution मेरे पास है, इंटरनेट पर एक Website है, जो आपको Hashtags Generate करने में मदद करते हैं, Website Link https://www.all-hashtag.com/
आप इस वेबसाइट पर Visit करके आपने इंस्टाग्राम पोस्ट Related Keyword Enter करके Instagram Hashtags Generate कर सकते हैं,
Hashtags use करने से पहले इन्हीं बातो का जरूर ध्यान रखें, Instagram के एक Post पर आपको 30 Hashtags Add करने का Option मिलता है वहां पर आपको 10 से 12 ही Hashtags का इस्तेमाल करना है, अगर आप एक ही पोस्ट में बहुत सारे Hashtags use करते हैं तो इंस्टाग्राम इसको Spamming के तरह दिखते हैं,
इंस्टाग्राम Hashtags को अगर आप Caption मैं इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत ही खराब दिखती हैं, इसलिए हमेशा आपको Hashtags को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के Comment पर use करना है।
No. 3: Post पर Location Add करे
इस Option को ज्यादातर लोग देखते ही नहीं हैं, इसे ignore कर देते हैं, आपको कभी भी यह गलती नहीं करनी है, इंस्टाग्राम पर New पोस्ट करने के समय आपको Location Add करने का Option मिलता है,
वहां पर आपको किसी भी एक Popular Location को जरूर Add करना चाहिए, इससे आपको यह फायदा होगा कि, उसे Location पर अगर आपकी पोस्ट Rank हो जाती हैं तो आपको 1 दिन में ही आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर बहुत सारे Like बढ़ने लगेंगे,
Instagram Par Like Kaise Badhaye
No. 4: अपने Followers को पहचाने
किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक बढ़ाने के लिए आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है, आपकी Audience क्या ज्यादा पसंद करते हैं, अगर आप यह जान लेते हैं आपकी फॉलोअर्स किस तरीके की पोस्ट ज्यादा पसंद कर रही हैं तो आपकी इंस्टाग्राम पेज को Growing फनी में कोई भी नहीं रोक सकता है,
इसलिए आपको अपने पेज पर सभी तरीके का पोस्ट डालना है, और वहां पर आपको यह देखना है किस पोस्ट पर आपके सबसे ज्यादा लाइक आ रही हैं,
अगर आप यहाँ सोच रहे है Instagram Par Like Kaise Badhaye तो आपको यह Tips जरूर Follow करना चाइये
No. 5: Followers के Comment का Reply करे
आपको कभी भी अपने फॉलोअर्स को Ignore करना नहीं चाहिए, आपको हमेशा दिन में कम से कम 15 से 30 Minutes समय देने चाहिए अपने पोस्ट पर हुए Comments का Reply देने के लिए,
इससे आपका यह फायदा होता है कि, आप जब भी अपने फॉलोअर्स को Reply करते हैं तब आपके फॉलोवर्स के पास एक Notification जाती हैं, उसी नोटिफिकेशन को देखकर आपके पेज पर वापस आता है और दूसरे पोस्ट को भी लाइक कर सकते हैं,
इससे आपकी post का Engagement बढ़ती है, और आपकी फॉलोअर्स को अच्छा भी लगता है,
No. 6: लोगों को “Tag a Friends” के लिए बोलिए
आपको हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की Reach ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए, आपकी पोस्ट जितना ज्यादा लोगों को दिखेगी आपकी Post कि लाइक उतना ही बढ़ेगी,
यह पर आपको इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करने के समय आपको अपने फॉलोअर्स को अपने पोस्ट के Caption पर “Tag a Friend” लिखकर अपनी इमेज पोस्ट करना है,
आपकी Followers में से अगर 5% user भी आपकी पोस्ट को अपने दोस्तों को Tag कर देते हैं तो इससे आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर बहुत सारे लाइक फ्री में ही मिल जाएगी,
Also Check: Instagram Par Video Kaise Banaen Song ke Sath
No. 7: Paid Promotion करे
दोस्तों पर पहले ही बता देना चाहता हूं यह Tips सभी के लिए नहीं, अगर आप अपने इंस्टाग्राम Account पर Money देकर Investment कर सकते हैं तो आप इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं,
अपने साथ ग्राम पोस्ट पर कुछ भी पोस्ट करने के बाद आपको Boost Post का ऑप्शन मिलता है, यह पर आप जितना ज्यादा पैसा Payment करोगे आपको उतने ही ज्यादा लाइक मिलेंगे,
Final Word: मैंने इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में बताया है, मेरे दिए गए Tips को अगर आप ठीक से फॉलो करते हैं तो आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट की लाइक जरूर बढ़ेगी,
मेरी यह आर्टिकल पढ़ कर अगर आपको अच्छा लगा है तो, इस आर्टिकल को आप उनके साथ जरूर Share करें जो आपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं,
2 thoughts on “इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये Without Apps”