Instagram Par Video Kaise Banaye: Instagram हमारे भारत के सबसे पॉपुलर Social Media में से एक है, इंस्टाग्राम का ये वीडियो अपलोड करने वाला फ्रीचार्ज कुछ दिन पहले ही आया है,
इसीलिए ही बहुत Instagram user को यह पता नहीं है इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं, अगर आपने भी कुछ दिन पहले ही एक इंस्टाग्राम पेज बनाया है और यह सोच रहे हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे डालें तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, पूरा जानकारी के लिए आर्टिकल को Last तक जरूर पढ़िए,

Instagram Par Video Kaise Banaye
अगर आप बहुत दिन पहले से Instagram Page चला रहे हैं तो अपने एक चीज का जरूर ध्यान दिया होगा, आप जब कभी भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर Video Content अपलोड करते हैं तब आपको Photo के मुकाबले में Video पर ही ज्यादा Views मिलते हैं,
यह वीडियो अपलोड करने का फीचर्स New 🆕 आने की वजह से इंस्टाग्राम Video Content को ज्यादा Reach दे रही हैं, इसीलिए अगर आप अपनी Instagram Page को जल्दी Grow करना चाहते हैं तो आपको वीडियो अपलोड करना ही पड़ेगा,
तो दोस्तों इधर-उधर के बाद बहुत हो गई है, चलिए अभी हम यह जान लेते हैं इंस्टाग्राम के लिए यह वीडियो कहां से बनाएं, और अपलोड कैसे करें,
Also Check: इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
Instagram me Photo Video Kaise Banaye
दोस्तो इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का ऑप्शन तो मिल जाता है, लेकिन वीडियो एडिट करने के लिए उतना अच्छा फीचर्स नहीं मिल पाता है,
इसीलिए ही ज्यादातर Instagram Star⭐ किसी Third-party Apps से अपनी वीडियो को एडिट करके इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं, तो दोस्तों के लिए आप ही हम यह जान लेते हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है ?
इसलिए मैं आपको एक ही एप्स को इस्तेमाल करने के लिए Recommend करूंगा, उस वीडियो एडिटर एप्स का नाम है InShot.

इस एप्स को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको Play Store पर जाकर InShot लिखकर सर्च करना है, आप सबसे पहले इस एप्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल दीजिएगा,

एप्स को ओपन करते ही Terms of Use and Privacy Policy का पेज दिखेगा, यह पर आपको Agree पर Click कर देना है,

Agree करते ही Create New के नीचे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगा (Video, Photo और collage) का, यहां पर हमें इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाना है इसीलिए हमें Video 🎬 के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Video के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके फोन में भी ऐसी एक Gallery ओपन हो जाएगी, यहां पर मैं फोटो से वीडियो बनाने वाला हूं इसीलिए मैं इनमें से कोई फोटो को सिलेक्ट करने वाला हूं और नीचे के ✅ Option पर क्लिक करने वाला हूं, आपको भी ऐसा ही करना है,
यहां से आप चाहे तो आपने किसी भी रिकॉर्डिंग वीडियो को भी आसानी से एडिट कर सकते हैं, नीचे मैंने जैसे बताया है आपको ऐसे ही अपनी वीडियो को भी एडिट करना है,

सभी फोटो को सिलेक्ट ✅ करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिखेगा, अभी आपको सबसे पहले CANVAS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,

यह पर आपको वीडियो का dimension Set करना पड़ेगा, इंस्टाग्राम वीडियो के लिए आपको 4:5 का dimension रखना है, और उसके बाद ✅ Option पर click कर देना,

इसके बगल में ही आपको Song 🎵 Add करने का ऑप्शन मिल जाता है, यह पर आप Track के ऑप्शन पर क्लिक करके किसी भी गाने को आसानी से Add कर सकते हैं, और साथ में Voice Record ⏺️ करने का भी ऑप्शन मिल जाता है,
इसके बाद भी वीडियो को एडिट करने के लिए आपको और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे कि Stickers लगाना, वीडियो में टेक्स्ट ऐड करना, और साथ में बहुत सारे फिल्टर भी मिल जाते हैं,
इस ऐप से आप वीडियो का duration भी सेट कर सकते हो, यहां पर मैं आपको एक ही चीज का Advice देना चाहूंगा, अभी के समय लोगों के पास Long वीडियो देखने का टाइम नहीं होता है, इसलिए आप वीडियो का length 15 second के अंदर ही रखने की कोशिश करना,
इसके अलावा भी इस एप्स के अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जिनको आप एप्स को डाउनलोड करके ही उन रिचार्ज के बारे में जान सकते हैं,

सब कुछ होने के बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां पर वीडियो की Quality जितना high हो सके उतना ही high करने की कोशिश करना, क्योंकि अभी हमारे इंडिया में ज्यादातर लोगों के पास हाई स्पीड इंटरनेट का Access है,
आपने वीडियो का क्वालिटी जितना अच्छा रखोगे आपकी वीडियो का Rank होने के Chances उतना ही ज्यादा रहेगी,
अगर आप अभी मेरी इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो इंस्टाग्राम के लिए वीडियो कैसे बनाएं इसके संबंधित आपकी सभी Doubt Clear हो गई होगी,
इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे अपलोड करें ?
अभी तो हमें यह पता चल ही गया होगा Instagram Par Video Kaise Banaen , अभी हम यह जानने वाले हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका कौन सा है? जिससे इंस्टाग्राम पर हमें ज्यादा से ज्यादा Views मिल पाए,

इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो पोस्ट करने के लिए ऊपर दिए गए + के ऑप्शन पर Click करें, इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगी जैसे आपको ऊपर देख पा रहे होंगे, इनमें से आपको Post पर क्लिक करना है,
Post पर क्लिक करते ही Gallery ओपन हो जाएगी, वहां पर अपने वीडियो को सिलेक्ट कर लेना है, और ऊपर के Write Side Arrow ➡️ पर क्लिक करना है,

उसके बाद कुछ इस तरीके का पेज ओपन होगा, या फिर भी आप वीडियो को थोड़ी बहुत एडिट कर सकते हैं, उसके बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,

और इसके बाद आपके पोस्ट के लिए आपको एक अच्छा सा Caption लिखना है, और यह पर आप थोड़ी बहुत hashtag भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पचने की chances ज्यादा होगी,
Conclusion: हमने इस आर्टिकल पर Instagram Par Video Kaise Banaen इसके संबंधित सभी जानकारी शेयर किया है, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा,
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के संबंधित अगर आप हमें कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई जरूर देते हैं,
5 thoughts on “Instagram Par Video Kaise Banaye | Instagram video banane wala app”