हेलो दोस्तों, क्या आप अपने फोन का ईमेल आईडी भूल चुके हो, और यह सोच रहे हो अपने फोन का ईमेल आईडी कैसे पता करें तो अभी आप सेही पेज पर आए हैं,

इस आर्टिकल पर मैं आपको बताने वाला हूं आप कैसे अपने फोन का ईमेल आईडी पता कर सकते हैं, और साथ में यह भी बताऊंगा ईमेल क्या होता है? इस आर्टिकल से Email id के बारे में विस्तार से समझाने का कोशिश किया है,
इस फोन की ईमेल आईडी क्या है ?
आप मैंसे ज्यादातर लोग जब एक नया एंड्राइड फोन खरीदते हैं तब आप किसी भी Random Username के साथ अपना जीमेल आईडी बना लेते होंगे, इसीलिए अब मैसे ज्यादातर लोगों को अपना ईमेल आईडी याद नहीं रहता होगा,
अगर आपको भी अपना ईमेल आईडी याद नहीं है तो आपको अपना ईमेल आईडी जानने के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल पर में आपको 3 एस्से तरीका बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से अपना ईमेल आईडी क्या है यह पता कर सकते हैं,
Method 1
अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में Gmail के नाम पर एक एप्स रहेगा, आपको उस एप्स को धूम के ओपन कर लेना है,

Gmail एप्स को ओपन करने के बाद ऊपर के right side में एक Icon दिखेगा आपको वहां पर Click कर देना है, उसके बाद आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिखेगा,

या पर सबसे पहले आपका नाम रहेगा और उसके बाद आपका ईमेल आईडी रहेगा,
Method 2
अगर आप जीमेल वाला एप्स नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप इस ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अभी अपना जीमेल आईडी पता कर सकते हैं,
इस ट्रिक्स को अप्लाई करने के लिए आपके एंड्राइड फोन में Play Store को ओपन कर लेना है, वहां पर भी ऊपर के राइट साइड में अपने नाम के पहले वाले अक्षर के आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जैसे आप नीचे के स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे होंगे,

यहां पर भी ऊपर वाला आपका नाम रहेगा और उसके नीचे आपको ईमेल आईडी रहेगा,
Method 3
अगर आप ऊपर के दोनों तरीके से भी अपना ईमेल आईडी नहीं पता कर पा रहे हैं तो आप इस ट्रिक्स सेभी अपना ईमेल आईडी पता कर सकते हैं,
इस टैक्स को अप्लाई करने के लिए आपको अपने फोन के Settings पर चले जाना है, वहां पर आपको Account and Sync नाम के एक ऑप्शन दिखेगा,
यह ऑप्शन हर फोन के सबसे अलग अलग हो सकता है, अपने फोन के Settings पे जहां पर भी Account के ऑप्शन देखें आपको वहां पर क्लिक कर देना है, और उसके अंदर Google पर क्लिक कर देना है,

ऐसा करते ही आपको अपना ईमेल आईडी दिख जाएगी, जैसे आप ऊपर के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे होंगे,
ईमेल क्या होता है विस्तार से समझाइए
आप तो जानते ही होंगे पहले के लोग एक दूसरे से communicate करने के लिए चिट्ठी भेजा करते थे, तब उस चिट्ठी 📨 को Physically भेजा जाता था, जब आप उस Physically चिट्ठी को digital format में किसी को भेजेंगे तब उसे Electronic चिट्ठी को हम EMAIL बोलते हैं,
E-mail दो Word से मिलकर बना है, एक Word तो हैं E और दूसरा Word है Mail, इसका फुल फॉर्म है Electronic mail,
हमारे इंडिया में दो ही सबसे पॉपुलर फ्री ईमेल Service उपलब्ध है Google Mail (जिसको हम Gmail के नाम से जानते हैं) और Yahoo Mail,
इनमें से इंडिया में Google Mail सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, यहां पर Yahoo Mail को बहुत ही कम लोग इस्तेमाल करते हैं, अगर आपने अभी भी अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो आप हमारे आर्टिकल पर सकते हैं जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं ?
एक ईमेल के माध्यम से Text, Photo, Video and Pdf Documents जैसे कोई भी फाइल आप किसी को भी भेज सकते हैं,
Email I’d से जुड़ी सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल,
Conclusion: इस आर्टिकल पर हमने यह बताया है कि आप कैसे अपने फोन का ईमेल आईडी पता कर सकते हैं? और ईमेल आईडी का मतलब क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है,
हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपकी सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा, इस आर्टिकल के संबंधित अगर आप हमें कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,