Kisi Bhi App ko Kaise Chupaye? जानिए किसी भी अप्प्स को छुपाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

अगर आप अपने फोन में से किसी भी एप्स को छुपाना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही important होने वाला है, क्योंकि इस लेख के जरिए आप यह जान सकते हो कि अपने फोन से Kisi Bhi App ko kaise chupaye? 

Kisi Bhi App ko Kaise Chupaye?
Kisi Bhi App ko Kaise Chupaye?

बहुत समय ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल पर कोई ऐसी एप्स रहती हैं जिनको हम नहीं चाहते हैं कि कोई उस एप्स को छेड़े, उस समय किसी को मोबाइल देने से पहले अगर आप अपने important एप्स को आकर नहीं छुपाते हो तो आपको बहुत सारे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Kisi Bhi App ko Kaise Chupaye? 

अगर आप अपने फोन से किसी भी एप्स को छुपाना चाहते हो तो तब आपके पास एप्स को छुपाने के लिए दो ऑप्शन रहता है, उनमें से एक ऑप्शन यह है कि किसी किसी एंड्रॉयड फोन के सेटिंग के अंदर ही एप्स को छुपाने का ऑप्शन रहता है, 

यह ऑप्शन सभी फोन में नहीं रहता है तो अगर आपके फोन में भी यह ऑप्शन नहीं है तो आप हमारा दूसरा method इस्तेमाल करके अपने फोन में से किसी भी एप्स को छुपा सकते हो, इस दूसरा method मैं यह होता है कि इसमें आप प्ले स्टोर से एक अच्छी एप्स छुपाने वाला एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करते हो, और उस ऐप की मदद से अपने फोन में एप्स को छुपाते हो। 

इस लेख को पढ़कर आप यह जानेंगे कि अपने फोन के सेटिंग से किसी भी एप्स को कैसे छुपाए, और किसी भी एप्स को छुपाने के लिए सबसे अच्छा एंड्रॉयड एप्स कौन सा है हमें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। 

Android Phone me App Hide Kaise Kare bina kisi App ke? 

अभी हम सबसे पहले ही जाने वाले हैं कि बिना किसी एप्स को इस्तेमाल करें अपने फोन के सेटिंग से ही किसी भी एप्स को Hide कैसे करें।

चाहे आपके पास कोई भी एंड्राइड फोन हो इन method से आप आपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में से कोई भी एंड्रॉयड एप्स को बहुत ही आसानी से Hide कर सकते हो।

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें: 

  1. अपने फोन में Settings को ओपन करें।
  2. Settings के अंदर आपको Apps के ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
  3. Apps के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में जितने भी एप्स इंस्टॉल है वह सभी ऐप्स आपको वहां पर दिख जाएगी, इनमें से आपको उन एप्स के ऊपर क्लिक करना है जिस एप्स को आप छुपाना चाहते हो।
  4. उस एप्स पर क्लिक करते ही Apps Info ओपन हो जाएगी, वहां पर आपको Apps Disable करने की ऑप्शन दिख जाएगी।
  5. Disable के ऑप्शन पर क्लिक करते ही जिस एप्स को आप छुपाना चाहते हो वो ऐप्स आपके फोन में नहीं दिखेगी, इस method से आप बहुत ही आसान से किसी पर एंड्रॉयड फोन में अपने किसी भी एप्स को छुपा सकते हो।

और Apps को वापस फोन में लाने के लिए आपको बस एप्स के सेटिंग के अंदर जाके उस एप्स को वापस से Enable कर देना है।

क्योंकि सभी मोबाइल में ऐप्स हाइड करने का तरीका अलग अलग होता है इसीलिए मैं सभी कंपनी कि मोबाइल Apps छुपाने के तरीके को इस आर्टिकल के अंदर शामिल करने की कोशिश करूंगा। 

Also Check: Free Fire Chupane Wala app Download

Samsung ke mobile mein apps Kaise chupaye?

सैमसंग के फोन में एप्स को छुपाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, अभी मैं उनमें से सबसे आसन तरीका के बारे में बताने वाला हूं, जिससे कोई भी बहुत ही आसानी से अपनी सैमसंग के फोन में से किसी भी एप्स को बिना किसी दिक्कत के छुपा सकते हैं,

आपको बस नीचे दिए गए 4-5 स्टेप को फॉलो करना है,

Step 1: आपको सबसे पहले अपने फोन के main apps menu ओपन करना है,

Step 2: ऊपर के Search bar के बगल में आपको three-dot menu ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।

Step 3: वहां पर आपको Settings के option को सिलेक्ट करना है।

Step 4: Settings के option पर क्लिक करते हैं आपके फोन के सेटिंग खुल जाएगी वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेगी, वहां पर आपको scroll down करके थोड़ी सी नीचे आ जाना है, थोड़ा नीचे जाने के बाद आपको Hide Apps के ऑप्शन दिख जाएगी आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5: अभी आपको उन सभी ऐप्स को सिलेक्ट करना है जिनको आप hide करना चाहते हो।

Step 6: Done’ अभी आपके सैमसंग के फोन में से ऐप हाइड हो चुकी होगी।

OnePlus ke Phone se App Hide Kaise Kare? 

अगर आप एक OnePlus फोन user हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप को Follow करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में से किसी भी एप्स को छुपा सकते हो। 

नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें:

  1. सबसे पहले अपने OnePlus के फोन में से Settings को ओपन करें,
  2. Settings के अंदर Privacy के ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
  3. Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको Hide Apps के ऑप्शन दिखेगी अभी आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. उसके बाद आपके PIN को Enter करने के लिए बोला जाएगा, यहां पर आपको आपके पासवर्ड को enter कर देना है, अगर आपके फोन में पहले से पासवर्ड दिया हुआ नहीं है तो आपको वहां पर PIN Create करने के ऑप्शन दिखेगी, वहां से आपको आपके PIN को बना लेना है।
  5. उसके बाद आपके फोन में जितने भी एप्स इंस्टॉल है उसके लिस्ट आपके सामने आ जाएगी आपको उनमें से उन्हें ऐप को ही सिलेक्ट करना है जिनको आप हाइड करना चाहते हो।
  6. अगर आपने दिए गए स्टेप को सही से फॉलो किया है तो आपके फोन में से आप जैसे एप्स को छुपाना चाहते हो वह ऐप्स hide हो गई होगी। 

MI Ke Phone se App Hide Kaise Kare? 

किसी भी एप्स को छुपाने का ऑप्शन सभी Mi & Redmi के smartphone मैं एक जैसा ही होता है, चाहे आपके पास Mi का फोन हो या Redmi का फोन हो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने फोन में से किसी भी एप्स को छुपा सकते हो।

नीचे के दिए गए स्टेप को फॉलो करें: 

  1. सबसे पहले आपको आपने फोन के Settings में चले जाना है।
  2. उसके बाद Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Apps के ऑप्शन के अंदर आपको App Lock के ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
  4. Pin डालकर App Lock के ऑप्शन को Enable कर देना है।
  5. यह सब कुछ करने के बाद ऊपर के right side में Hidden Apps के ऑप्शन देखेगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद आपको उन सभी ऐप्स दिखेगी जिनको आपने अपने फोन में इंस्टॉल करके रखा है, इनमें से आपको उन एप्स को सिलेक्ट करना है जीन एप्स को आप अपने फोन में से Hide करना चाहते हो।
  7. अगर आपने देखे स्टेप को सही से फॉलो किया है तो आप जीने को छुपाना चाहते हो वो आपके फोन में से Hide हो गए होंगे।

इन सभी ऐप्स को आप बहुत आसानी से Unhide भी कर सकते हो, इसके लिए आपको वास उन एप्स को Unselect जिस एप्स को आप छुपाना नहीं चाहते हो।

Iphone पर Apps कैसे Hide करें?

अगर आप एक आईफोन यूजर्स हो और आपने फोन से किसी भी एप्स को छुपाना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते अपने Iphone से किसी भी individual एप्स को छुपा सकते हो।

अपने आईफोन से एप्स को छुपाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करें।

  1. आईफोन मैं किसी भी एप्स को छुपाने के लिए सबसे पहले आप जिस एप्स को छुपाना चाहते हो उसके icon पर press and hold करें,
  2. वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेगी आपको उनमें से Remove App के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अभी आपके सामने 3 option रहेगी (Delete App, Remove From Home Screen and Cancel) 
  4. आपको इनमें से Remove From Home Screen के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, 
  5. आप ही आपके Iphone के Home Screen पर यह एप्स नहीं दिखेगी।

आपकी जानकारी के लिए मैं यह बता देना चाहता हूं कि या मैं आपको जो ट्रिक्स बात आया हूं उससे आपके फोन में से कोई भी एप्स completely hidden नहीं होगी, इससे बास वह ऐप्स आपके होम क्रीम से गायब हो जाएगी, बो सभी ऐप्स iPhone’s App Library मैं ऐसे ही रहेगी।

आईफोन में एंड्राइड की तरह किसी भी एप्स को छुपाने का ऑप्शन नहीं रहता है, इसके लिए आपको App Store पर जाकर किसी भी App Hider application को आपने iOS device मैं इंस्टॉल करना पड़ेगा, इसके बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी एप्स को अपने आईफोन से छुपा सकते हो।

Conclusion: मैंने इस आर्टिकल पर Kisi Bhi App ko Kaise Chupaye? इसके बहुत सारे तरीका बताया हूं, उम्मीद करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप जिस भी एप्स को छुपाना चाहते हो उस एप्स को कैसे छुपाना है आप यह जान गए होंगे।

तो अगर आपका कोई भी दोस्त अपने फोन में किसी भी एप्स को छुपाना चाहता है और उसको यह नहीं पता है कि किसी भी एप्स को अपने फोन में से कैसे छुपाए तो आप उनको इस आर्टिकल के बारे में जरूर बताएं। मेरा यह पूरा टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment