Kya Mobile se Blogging kar Sakte Hai: हेलो 👋 दोस्तों, आज के हमारे Article✍️ में हम बात करने वाले हैं क्या मोबाइल से Blogging किया जा सकता है? अगर किया जा सकता है तो कैसे कर सकते हैं इसके बारे में,
आप में से बहुत लोगों Laptop/Desktop 🖥️ नहीं खरीद😓 सकते हैं, इसलिए वह लोग अपने मोबाइल पर ही Blogging शुरू करना चाहते हैं, अगर आपभी मोबाइल से Blogging कैसे करे यहा जानना चाहते हो तो या आर्टिकल आपके लिए ही है,

Kya Mobile se Blogging kar Sakte Hai?
सबसे पहले अगर हम बात करें क्या Mobile📱 से Blogging Possible है या नहीं, तो यह जरूर Possible है, लेकिन इसमें आपको बहुत सारे दिक्कत का सामना करना पड़ सकते हैं,
दोस्तों मोबाइल से Blogging करने के लिए आपको बहुत सारे Tools का Use करना पड़ता है, अभी मैं उन्हीं Tools⚒️ के बारे में बताने वाला हूं जिनका बहुत ही use होता है मोबाइल से Blogging करने के लिए,
दोस्तों इससे पहले एक बात Clear कर लेना चाहता हूं, मोबाइल से Blogging करने के लिए आपके पास कम से कम एक Android फोन तो होना ही चाहिए, आपके पास भी जरूर होगा, दोस्तों अब हम हमारे Main Topic को शुरू करते हैं,
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ?
आप तो जानते ही होंगे blog बनाने के लिए 2 popular platform हैं, “blogger और wordpress”
अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger.com की तरफ जा सकते हैं🙂,
और अगर आप hosting+domain का costing afford कर सकते हैं तो मैं आपको recommend करूंगा wordpress की तरफ जाने के लिए,
WordPress पर Blog बनाने के लिए Domain और Hosting पर आपको लगभग Rs. 2500/- रुपए के आसपास Price payment करना पड़ सकता है,
अगर आप नए-नए ब्लॉगिंग स्टार्ट कर रहे हैं और इतना पैसा Pay नहीं कर सकते तो आप Free Platform Blogger.com की तरफ जा सकते हैं।
बहुत सारी Website आपको बहुत ही सस्ते price पर Hosting Provide करते हैं, 🙂 यह पर मैं आपको एक Advise देना चाहूंगा आप इससे अच्छा आप Blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं,
Mobile Par Blog Design kaise Kare?
Blogger हो या WordPress हो Mobile📱 User को सबसे ज्यादा दिक्कत होती हैं 😟 Blog को Design करने में, WordPress तो फिर भी ठीक है, लेकिन Blogger बालों को Theme Customize करने के लिए सारा कुछ HTML पर ही करना पड़ता है,
Blogger पर जाके आपने Template के HTML File📁 Edit करने में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी Problem को Solved करने के लिए आप HTML Editor Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
blogger.com=>template=>edit html पर जाके अपने theme को सारा कुछ copy करके दिए गए apps के अंदर past करके अपने theme को आसानी से edit कर सकते हैं, 🙂
इसके अलावा आप एक और कम कर सकते हैं, अपने दोस्तों के लैपटॉप 1 दिन के लिए मांग सकते हैं, अगर यह नहीं हो सकता है तो आप Cyber Cafe में जा सकते हैं, वहां पर आपने Blog को एक बार Customized कर सकते हैं,😃
एक बार अपने Blog को Design करने के बाद Article ✍️ लिखने के लिए आप अपना Android फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Check: Web Hosting Kya Hai Puri Jankari Hindi Me
Mobile pe Blog Post Kaise Likhe?
अगर आप हमारे Blogging Industry मैं Survive करना चाहते हैं तो इसमें एक ही चीज आपकी Help कर सकते हैं, वह है आपकी Content Writing Skills, अगर आप Blogging को As a Career की तरह लेना चाहते हैं तो आपको अच्छा आर्टिकल लिखना सीखना होगा।
यह बहुत ही Important हैं, मैं भी अभी Article Writing✍️ सीख रहा हूं, दोस्तों मोबाइल से टाइपिंग करके आर्टिकल लिखना उतना आसान नहीं है, नीचे हमने 3 important Tool’s share किया है, मोबाइल से आर्टिकल लिखने के लिए यह Tools आपकी बहुत मदद कर सकती हैं,
blogger के लिए Playstore पर एक apps आती हैं, आप भी शायद जानते होंगे इस एप्स के बारे में, अगर इस ऐप को आप अभी भी नहीं install किए हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके apps को डाल कर सकते हैं,
यहां पर आप blogger.com पर जैसे आर्टिकल लिखते हो आपको इस एप्स पर वही सभी features मिल जाते हैं,
जैसे Blogger के लिए Apps है ऐसे ही WordPress के लिए भी एक ऐप्स Available हैं, आपको सोभी Features🙂 इस Apps के अंदर देखने🙄 को मिलता है, इस ऐप के मदद से आप आसानी से आर्टिकल लिख✍️ सकते हैं,
आर्टिकल लिखने✍️ के लिए आप Google Docs☑️ Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आपको सभी Text Format का ऑप्शन मिलता है, और इसके साथ वहां पर Spell Check🔍 का भी ऑप्शन मिलता है,
दोस्तों अगर आपको मोबाइल से टाइपिंग करने में दिक्कत आती है तो आप आर्टिकल लिखने के लिए 🎙️Voice to Text Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आप बोलकर ही Typing कर सकते हैं, इससे आपकी टाइम⌚ कभी बचत होगा और अच्छे से आर्टिकल भी लिख पाओगे,
Mobile se Blog Thumbnail Kaise Banaye
दोस्तों Blog पर आर्टिकल लिखने के बाद Post के साथ एक image add करना पड़ता है, यह SEO के लिए बहुत ही जरूरी होता है, दोस्तों मोबाइल से Thumbnails बनाने में बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,
blog post के thumbnails बनाने के लिए आप Canva.com website का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ में आप चाहे तो इनका android apps भी प्ले स्टोर पर available है, Canva के नाम पर, अगर आप एप्स को एक बार try करना चाहते हैं तो एप्स की download links 🔗 नीचे दिए हुए हैं।
Finally: मैंने इस आर्टिकल पर क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है? इसके बारे में सभी जानकारी आपके साथ Share किया है, साथ में मैंने बहुत सारे Tools का Download Link भी Share क्या है, यह Tools आपको Help करेगी अपने Blog को और भी अच्छे से Menage करने के लिए।
2 thoughts on “Kya Mobile se Blogging kar Sakte Hai? मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये ?”