मेरी फ्री फायर आईडी क्या है ? | फ्री फायर की आईडी कैसे बदले ?

मेरी फ्री फायर आईडी क्या है?: हेलो Free Fire के चाहने वालों नमस्ते, क्या आप अभी यह सोच रहे हैं अभी आपके फ्री फायर की आईटी क्या है? तो अभी आप सही ब्लॉग पर आए हैं,

मेरी फ्री फायर आईडी क्या है?
मेरी फ्री फायर आईडी क्या है?

आज के हमारे इस आर्टिकल पर मैं आपको बताने वाला हूं फ्री फायर आईडी क्या होता है और आप अपनी फ्री फायर आईडी कैसे देख सकते हैं, और भी बहुत कुछ,

मेरी फ्री फायर आईडी क्या है ?

अभी हम सबसे पहले यह जान लेते हैं फ्री फायर आईडी क्या होता है ? उसके बाद हम जानेंगे आप कैसे अपनी फ्री फायर आईडी चेक कर सकते हैं, 

फ्री फायर की आईडी क्या है ?

आप सभी को यह तो पता ही होगा फ्री फायर एक ऑनलाइन Battle Royale गेम है, आपने जरूर यह देखा होगा आप जब भी फ्री फायर गेम को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तब आपको गेम खेलने के लिए एक नया अकाउंट बनाना पड़ता है,

तब आपके फ्री फायर अकाउंट पर एक random ID अपने आप ही Generate हो जाती हैं, अभी आप यह सोच रहे होंगे यह आईडी किस काम में आती हैं ?

Also Read: गेम डाउनलोड करने का आसान तरीका

Free Fire के ID बहुत सारे कामों पर आते है, जैसे कि अगर आप अपने किसी दोस्त को अपने फ्रेंड लिस्ट पर ऐड करना चाहते हैं तो आप इस आईडी के मदद से ही अपने दोस्त को ढूंढ सकते हैं और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, 

और फ्री फायर के वेबसाइट पर free fire redeem code को अप्लाई करने के लिए भी Free Fire के ID जरूरत पड़ जाती हैं, इसके अलावा और भी बहुत सारे कामों के लिए फ्री फायर आईडी की जरूरत पड़ती हैं,

मेरी फ्री फायर आईडी क्या है ?

अभी हम यह जानने वाले हैं आप कैसे अपने फ्री फायर आईडी देख सकते हैं ? जानने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें,

Step 1: सबसे पहले अपनी फ्री फायर गेम को ओपन करें, गेम ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरीके का इंटरफेस देखने को मिलेगा,

Step 2: Top Left Corner पर आपको अपनी प्रोफाइल खोलने की ऑप्शन दिख रही होगी आपको वहां पर क्लिक कर देना है, 

Step 3: प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन देखने को मिलेगा, यहां पर आपकी आईडी कहां पर हैं हमने यहां मार्क करके रखा है, यहां से आप चाहे तो अपनी आईडी को कॉपी भी कर सकते हैं,

Also Check: सबसे अच्छा फ्री फायर कौन खेलता है ?

Free Fire ki id kaise banate hain ?

फ्री फायर इंस्टॉल करने के बाद गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले एक फ्री फायर आईडी बनाना पड़ता है, अगर आप यह सोच रहे हैं फ्री फायर गेम पर एक नया अकाउंट कैसे बनाएं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

Free Fire गेम पर आप 3 तरीके से अपना आईडी बना सकते हैं, Facebook, Google Account और ‌Guest 

इनमें से ज्यादातर लोग आईडी बनाने के लिए फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं, आप चाहे तो गूगल अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, Guest id आप तभी बनाएं जब आप गेम को temporary time के लिए ही गेम को खेलना चाहते हैं,

Free Fire Id logout kaise kare ?

Free Fire गेम पर एक और आईडी लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आईडी लॉगआउट करनी पड़ती है, अगर आप यह जानना चाहते हैं फ्री फायर आईडी लॉगआउट कैसे करें तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

Step 1: गेम ओपन करने के बाद सबसे पहले setting पर क्लिक करें,

Step 2: Basic सेटिंग पर क्लिक करें,

Step 3: थोड़ी सी नीचे Scroll करने के बाद आपको लॉग आउट करने का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां पर क्लिक करके आप अपनी फ्री फायर आईडी लॉग आउट कर सकते हैं,

Finally 😎: हमें इस आर्टिकल पर मेरी फ्री फायर आईडी क्या है ? इसके संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर किया हैं, मेरी इस आर्टिकल से फ्री फायर आईडी के संबंधित आपकी सभी सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा,

इसके बाद भी अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई देते हैं,

Leave a Comment