मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये: हेलो दोस्तो नमस्ते, क्या आप अपने फोन से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं यह सोच रहे हैं, और क्या आप अपनी किसी image/text फाइल का पीडीएफ बनाना चाहते हैं वह भी अपने फोन से तो अभी आप से ही Blog पर आए हैं,
आज के इस आर्टिकल पर मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आप अपने मोबाइल से ही पीडीएफ बना सकते हैं,

मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये ?
अपने बहुत बार पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल किया होगा, किसी फार्म को अप्लाई करने के लिए हो, Ebooks पढ़ने के लिए हो, इसके अलावा ऑफिस के डॉक्यूमेंट को देखे होंगे पीडीएफ फाइल में,
लेकिन दोस्तों के आपको पता है पीडीएफ फाइल क्या होता है, पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल कहां पर किया जाता है, और इसकी शुरुआत कैसे हुई ? अगर नहीं पता है तो दोस्तों कोई बात नहीं है, मैं यहां पर आपको सारी जानकारी देने वाला हूं,
Pdf का पूर्ण अर्थ आता है Portable Document Format, इसका इस्तेमाल किया जाता है किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर्मेट में दिखाने के लिए, पीडीएफ फाइल को सबसे पहले Adobe कंपनी ने 1993 लोगों के सामने लाया था,
जो भी हो अभी आप बहुत कुछ जान गए हैं पीडीएफ के बारे में, अभी हम जान लेते हैं अपने मोबाइल से पीडीएफ कैसे बना सकते हैं,
Mobile mein PDF file Kaise banate hain ?
अभी मैं आपको एक बहुत ही अच्छी एंड्राइड एप्स के बारे में बताने वाला हूं जो आपको अपने मोबाइल से ही पीडीएफ फाइल बनाने में मदद करेगी,
अभी की इस pandemic के situation पर ज्यादातर स्कूल और कॉलेज की परीक्षा घर पर ही हो रही है, ऐसे मैं आपको अपनी परीक्षा की answer paper 📜 को पीडीएफ फाइल बनाकर स्कूल और कॉलेज में submit करना पड़ता है,
ऐसे ही अगर आप अपनी answer paper को पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं,
अगर आप किसी इमेज फाइल को पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो इसमें यही एप्स सबसे अच्छा है, उस एप्स का नाम है Adobe Scan, एप्स की डाउनलोड लिंक हमने नीचे दे रखा है,
उस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे प्लेस्टोर पर पहुंच जाएंगे, आपको सबसे पहले इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है,
इस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, अगर आपको इस एप्स को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है तो उनके लिए ही हमने नीचे बता रखा है आप कैसे इस एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं,
Also Check: FM WhatsApp Download Kaise Kare
Step 1. एप्स खोलने के बाद आपको कैमरा और लोकेशन Allow करने के लिए पूछेगा, आपको उन दोनों को ही Allow कर देना है,
Step 2: सब कुछ ठीक से करने के बाद ऐप्स खुलते ही अपने फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा, और कुछ इस तरीके का दिखेगा,

जैसे मैं यहां पर अपनी बुक्स की पहली पेज को पीडीएफ बनाना चाहता हूं, एप्स को ओपन करते ही 4 डॉट अपने आप ही एडजस्ट कर के फोटो भी खींच लेगी,
यह पर आप जिस भी तरीके का डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हैं वह सबसे पहले सिलेक्ट कर ले, आपको यहां पर ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है आपको बस कैमरा को डाक्यूमेंट्स पर फोकस करके रखना है,
Step 3: फोटो कैप्चर करने के बाद आपको Adjust and save पर क्लिक कर देना है, यह पर जैसे मैंने किया है, यहां ज्यादातर समय Adjust अपने आप ही हो जाता है, अगर फिर भी कुछ इधर-उधर हो गया तो है तो आपको क्रॉप करने का ऑप्शन भी मिल जाता है,

यहां पर आप देख सकते हैं कितनी अच्छी पीडीएफ बनी है, नीचे आपको और भी मॉडिफिकेशन करने की बहुत सारी ऑप्शन मिल जाता है,
Step 4: सब कुछ होने के बाद आप save PDF पर click कर देना है, इससे आपकी पीडीएफ फाइल save हो जाएगी,
WhatsApp me PDF File Kaise Banaye?
WhatsApp से पीडीएफ बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करना पड़ेगा,
सबसे पहले आप whatsapp पर जिस भी चीज का पीडीएफ बनाना चाहते हैं सबसे पहले उसका Screenshot ले लेना है, और Adobe Scanner Application से स्क्रीनशॉट को पीडीएफ फ़ाइल में Convert कर सकते हो,
गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाएं ?
अगर आप अपनी फोन के गैलरी से किसी फोटो को पीडीएफ में बनाना चाहते हैं तो Adobe Scanner Application इसमें भी बहुत अच्छे से काम करती हैं,
एप्स को ओपन करते ही लेफ्ट साइड पर आपको गैलरी का ऑप्शन मिल जाता है, आप गैलरी पर क्लिक करके किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके उस फाइल को पीडीएफ में Convert कर सकते हैं,

गैलरी से आप जिस भी फोटो को पीडीएफ में बनाना चाहते हैं आपको उन फोटो को सिलेक्ट कर लेना है, और Adjust करके पीडीएफ के रूप में सेव कर लेना है,
Text to Pdf kaise banaye mobile se ?
पहले तो हो गई फोटो से पीटीए बनाने की बात, अभी हम जान लेते हैं Text to Pdf कैसे बनाए मोबाइल से,
दोस्तों अगर आप किसी टेक्स्ट फाइल को पीडीएफ में Convert करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऐप्स डाउनलोड करना पड़ेगा, उस एप्स का नाम है Google Docs, एप्स का डाउनलोडिंग link 🖇️ मैंने नीचे दे दिए हैं,
बहुत सारे फोन में यह एप्स पहले से ही Pre-installed आती है, अगर आपके फोन में भी है तो आप इस एप्स को जोरूर अपडेट कर ले,
Step 1: सबसे पहले एप्स को ओपन करने के बाद आपको New Documents पर क्लिक कर देना है,

Step 2: New Documents पर क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ इस तरीके का एक page 📃 ओपन हो जाएगी,

जिस भी टेक्स्ट फाइल को पीडीएफ में बनाना चाहते हैं उस टेक्स्ट फाइल को यहां पर Past कर दीजिए, जैसे मैंने यह पर गूगल के बारे में लिखा है, आप ऐसे ही कुछ भी लिख कर पीडीएफ में बना सकते हैं,
सब कुछ होने के बाद आपको ऊपर वाले Tick ✅ पर क्लिक करके सेव कर लेना है,
Step 3: अभी PDF फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें,

मैंने उस फाइल को Google के नाम पर Save करके रखा है, ठीक बगल में ही आपको एक 3 dot के Option देख रहे होंगे आपको वहां पर क्लिक कर देना है,
Step 4: क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगी कुछ इस तरीके का, डाउनलोड करने के बाद वह टेक्स्ट फाइल आपको पीडीएफ के आकार में दिखेगी,

Step 5: Done👍 अभी आप की पीडीएफ फाइल बन गई होगी,
Finally: इस आर्टिकल पर मैंने मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ share क्या है, अभी हम यही आशा करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आप भी अपना पीडीएफ फाइल create कर लिए होंगे,
और अगर आपको इस आर्टिकल के संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी के कमेंट का रिप्लाई जरूर देते हैं,
इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, Thank You…
2 thoughts on “मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये ? गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाएं ?”