कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Computer ki Shortcut Key in Hindi

Hello 👋 आज की मेरी इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड के बारे में, अगर आप Computer use करते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।

Computer ki Shortcut Key in Hindi
Computer ki Shortcut Key in Hindi

Computer ki Shortcut Key in Hindi

दोस्तों क्या आप अभी भी कंप्यूटर इस्तेमाल करने के ज्यादातर Time Mouse🖱️ का इस्तेमाल करते हैं, क्या आपको Computer Shortcut key🗝️ का इस्तेमाल करने में Problem आती है,

अभी के इस modern time⌛ मैं Computer जीवन का एक बहुत ही important हिस्सा बन गया है, अगर आप बहुत Time तक कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपको  Computer Shortcut Key🗝️ का ज्ञान जरूर रहना चाहिए,

अगर आपका Computer Shortcut Key के बारेमे उतना अच्छा knowledge नहीं है तो आपको कोही भी Tension लेने की जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल ✍️ में आपको सभी Basic Shortcut Key के बारे में बताने वाला हूं, इससे आप अपने Computer💻 को और भी आसानी से Use कर सकते हैं,

Computer Shortcut Basic Key in Hindi

F1: इसका इस्तेमाल किया जाता है Universal help 💁 के लिए,

F2: F2 press करके आप किसी भी फाइल को Rename कर सकते हैं,

F5: F5 Windows Refresh करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Win + R: इससे command Run किया जाता है।

Win + L: इससे Windows Lock🔒 हो जाता है।

Win + M: इससे सभी Open👐 Task Minimize होता है।

CTRL + C: इससे आप किसी भी Select file📁 Copy कर सकते हैं।

CTRL + X: यह key Combination किसी भी Select फाइल को Move/Cut करने के लिए use होता है।

CTRL + V: इससे आप किसी भी File/Text Paste कर सकते हैं।

Win + Plus sign: इससे Zoom In होता है।

Win + Minus sign: इससे Zoom Out होता है।

SHIFT + DELETE: इससे आप किसी भी फाइल को Parmanently Delete कर सकते हैं।

CTRL + A: इससे सभी फाइल Select All होती हैं।

CTRL + Win + F: इससे Windows पर कुछ भी Search 🔍 करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

CTRL + ALT + DEL: इससे कंप्यूटर Restart होता है,

CTRL + ESC: इससे Start Menu Display होता है।

Also check: Indian Bus wala Game Download

Browser Shortcut Key in Hindi

CTRL+T: इससे आपके Browser पर 🆕 Tab Open होती हैं।

CTRL+N: इससे New Window ओपन होती हैं,

CTRL+SHIFT+N: इससे New incognito window,

CTRL+J: इससे Download Menu Open होती हैं,

Ctrl+D: किसी भी Page📄को bookmark  करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

CTRL+F: किसी भी Text को Find करने के लिए use किया जाता है।

Ctrl+SHIFT+DELETE: इन्हीं key को दबाने से Browser के सभी Data Delete हो जाती है,

हमने इस आर्टिकल में वही Shortcut key Combination को Share किया है जो हम Computer🖥️  मैं बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है,

अगर आप थोड़ी और Advance key Combination के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे  नीचे दिए गए Pdf फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं, वहां पर आपको और भी Details मैं जानकारी मिल जाएगी।

कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड

Download Shortcut key List

हमारे इस आर्टिकल से आपको Computer 💻 Shortcut key🗝️ के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी, 

अगर आपका कोई दोस्त🙂  कंप्यूटर सीख  रहे है तो आप उनके साथ इस आर्टिकल के Link🔗 को जरूर Share करें, इससे आपकी दोस्त का भी Help हो जाएगी Computer के Shortcut key🗝️ सीखने में।

इसके बाद भी अगर आपकी कोई भी सवाल रह गया है तो वह आप Comment करके पूछ सकते हैं, हम जितना जल्दी हो सके आपकी Comments का Reply देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment