Online Saman Kaise Mangaye: हेलो दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल पर आपको बताने वाला हूं आप कैसे घर बैठे ही सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन किसी भी सामान को मंगा सकते हैं, जैसे एंड्राइड मोबाइल, TV, कंप्यूटर, लैपटॉप, कपड़े, जूते आप जो भी चाहते हैं वह आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग करके,

Online Saman Kaise Mangaye ?
दोस्तों यहां पर आप मैं से बहुत ही ऐसे लोग होंगे जिनको ऑनलाइन शॉपिंग करने आती है, और ऑनलाइन सामान भी मांग आते होंगे,
और उनमें से कुझ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने एक बार भी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं किया होंगे, अगर आप उनमें से एक हो तो आप इस आर्टिकल से यह जान सकता है कि किस तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग किया जाता है,
दोस्तों हमारे इंडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए 2 सबसे पॉपुलर e-commerce वेबसाइट है, Amazon और Flipkart, और हमारे यहां पर इसके अलावा भी बहुत सारे e-commerce वेबसाइट चलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Amazon और Flipkart का ही इस्तेमाल करते हैं,
अभी मैं आपको Flipkart का example देकर बताने वाला हूं आप कैसे किसी भी e-commerce website से अपने मनपसंद सामान को मंगा सकते हैं,
फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करते हैं ?
अगर आप अपने फोन से ही फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट का वेबसाइट का इस्तेमाल ना करके फ्लिपकार्ट का एंड्राइड एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं,
यह एप्स बहुत सारे एंड्राइड फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहती हैं, अगर आपके फोन में हैं तो सबसे पहले उस एप्स को अपडेट कर ले, और नहीं है तो आप Play Store☑️ पर जाकर फ्लिपकार्ट एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं,
Also Check: ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड
किसी भी ऑनलाइन e-commerce website से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले उन वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है, अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं, यह डिटेल तो आपको देना ही पड़ेगा,
अगर आप फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं यह समझ नहीं पा रहे हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने अकाउंट बना सकते हैं,
Step 1: अपने फोन में फ्लिपकार्ट एप्स इंस्टॉल करके ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का interface देखने को मिलेगा,

अब आपको फ्लिपकार्ट के Logo के सामने 3 dot Option पर क्लिक करना है,
Step 2: तब आपको बहुत सारे कैटिगरी और ऑप्शन देखेंगे, तब आप ऑन ऑप्शन को थोड़ी नीचे स्क्रॉल करें,

थोड़ी सी नीचे जाने के बाद आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा, आपको वहां पर क्लिक कर देना है,
Also Read: Duniya Ka Sabse Accha Game
Step 3: Sing Up करिये

अभी यहां पर अपने अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है, और Send OTP पर क्लिक कर देना है, यहां पर आप अपने ईमेल आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
Step 4: OTP Verify करिये

उसके बाद आप के फोन पर एक मैसेज आएगा उस पर 6 digit एक OTP होगा, आपको उन कोर्ट को यहां पर डालना है, और वेरीफाई पर क्लिक करना है,
Also Read: इंडियन बस गेम डाउनलोड
Step 5: My Account एडिट करिये

Verify पर क्लिक करने के बाद आपको अपना First Name और Last Name 📛 जैसे जितने भी डिटेल्स मांगेंगे सब कुछ डाल देना हैं,
और साथ में वहां पर आपको अपना ईमेल आईडी भी अपडेट कर देना है, ईमेल आईडी ऐड करना क्या फायदा है कि आप जब फ्लिपकार्ट से कुछ भी Online Product Order करेंगे तब उस प्रोडक्ट की Bills के इमेल आ जाएंगे,
Step 6: अपना Address डालिये

My Account के थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको add a new address का option देखने को मिलेगा, यहां पर आप अपनी पूरी डिटेल्स डाल दीजिए,
वहां पर आप अगर use my current location पर क्लिक करते हैं तो आप अभी जहां पर हैं वहां का लोकेशन ऑटोमेटेकली सेट हो जाएगा, अगर आप अभी अपने घर में हैं तो ही इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें,
सब डिटेल फील होने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए,
इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से रेडी हो गया है फ्लिपकार्ट से कुछ भी शॉपिंग करने के लिए,
Step 7: Chose Product
आप यह आप जिस किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करके ढूंढ सकते हैं, जैसे यहां पर में एक मोबाइल order देना चाहता हूं, उसके लिए मैंने इस मोबाइल को सिलेक्ट किया है,

प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, Add to Cart और Buy Now, आपको इनमें से Buy Now पर क्लिक कर देना है,
Step 8: Skip & Continue

Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ Additional Product साथ में खरीदने के लिए बोल सकता है, (जैसे मैंने यहां पर रेडमी का फोन ऑर्डर करने वाला था लेकिन फ्लिपकार्ट वालों ने फोन का back cover और tempered glass भी लेने के लिए बोल रहे थे) आप यहां पर skip and continue पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप के लिए जा सकते हैं, और आप चाहे तो इनको ऐड करके खरीद भी सकते हैं,
Step 9: Check Your Address

अभी आपको देखना है आपका नाम और एड्रेस सही है या नहीं, अगर सही नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना सही एड्रेस डाल सकते हैं, और उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं,
Step 10: Payment Process

अब आती है सबसे महत्वपूर्ण स्टेप यहां पर आपको पेमेंट करनी है, फ्लिपकार्ट पर पेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, अगर आप Cash on Delivery कर के प्रोडक्ट मंगाना चाहते हैं तो आप Cash on Delivery के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना हैं,
लेकिन अगर आप किसी वजह से ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप COD यानी Cash on Delivery🚚 भी कर सकते हैं, इसे यह होता है कि जब Delivery Boy आपके पास वह प्रोडक्ट लेकर आता है तो अब आपको पैसा देना पड़ता है,
लेकिन कुछ प्रोडक्ट पर Cash on Delivery का ऑप्शन नहीं रहता है, तब आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करना है पड़ता है,
Step 11: Verification

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ इस तरीके का verification पेज ओपन होगा, आपको यहां पर ऊपर वाला नंबर टाइप करके Confirm Order पर क्लिक कर देना है,
Step 12: Done, Order Placed

सब कुछ सही से करने के बाद आपकी Order Placed का मैसेज सो होगी, इसका मतलब आपका ऑनलाइन ऑर्डर कंप्लीट हो गई है,
और अगर आप यह जानना चाहते हैं आपकी ऑर्डर की गई सामान कितने दिन बाद आने वाली है तो आप My Order के ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं,
Finally: मैंने इस आर्टिकल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें इसके संबंधित सभी जानकारी अच्छे से साझा किया है, ऐसे तो मेरी यह आर्टिकल पूरी पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में किसी भी तरीके का दिक्कत नहीं होना चाहिए,
अगर इसके बाद भी आपको ऑनलाइन शॉपिंग के रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपका कॉमेंट के जितना जल्दी हो सके जवाब देने की कोशिश करेगी,
हमारे आर्टिकल End🔚 तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो…
Apne bohut achi article likha hai…. Online Saman Kaise Mangaye