ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप: हेलो दोस्तों, आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करने जाते होंगे तब आपके मन में यह सवाल जरूर है आता होगा ऑनलाइन सामान मंगाने के लिए सबसे अच्छा एप्स कौन सा है ?
इसीलिए ही आज में यह आर्टिकल लिख रहा हूं, यह पर मैं आपको 10 ऐसी एप्स के बारे में बताने वाला हूं, जहां पर आपको कम पैसे में ही बहुत ही अच्छा अच्छा सामान मिल जाता है,

ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड
अगर बात हो ऑनलाइन शॉपिंग की तो ज्यादातर लोग के मन में Amazon और Flipkart का नाम ही सबसे पहला आता है, यह दोनों ही इंडिया की Top ऑनलाइन शॉपिंग साइट है ही,
लेकिन क्या आपको पता है इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट हैं जहां पर बहुत ही कम पैसे में अच्छा-अच्छा सामान मिल जाता है आज में इस आर्टिकल पर उन एप्स के बारे में ही बताने वाला हूं,
10. Shopclues
ShopClues एक इंडियन ऑनलाइन शॉपिंग साइट हैं, इस कंपनी को Sanjay Sethi, Sandeep Aggarwal and Radhika Aggarwal इन तीनों ने मिलकर 2011 मैं बनाया है,
यहां पर आपको सारे इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल फोन, कपड़े वगैरह बहुत ही कम दाम में मिल जाता है, यहां से कुछ भी खरीदने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें यहां पर जो भी सामान मिलता है वह सभी लोकल प्रोडक्ट होता है,
इसीलिए ई इन प्रोडक्ट का क्वालिटी उतना अच्छा नहीं होता है, लेकिन इतना भी खराब नहीं होता है जिससे आप इस्तेमाल ही ना कर पाऊं, इस एप्लीकेशन से कुछ भी सामान खरीदने से पहले सामान की रेटिंग जरूर चेक कर ले,
09. Paytm
Paytm के बारे में मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है, आप सभी मैसेज ज्यादातर लोग Paytm तो इस्तेमाल करते ही होंगे,
यहां पर आपको एंड्राइड मोबाइल, सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, होम किचन सेट, मोबाइल एसेसरी और कपड़े वगैरह समय कुछ मिल जाता है,
यहां पर भी कभी कबार बहुत अच्छे ऑफर देखने को मिल जाते हैं, तब आपको यह से कुछ सामान बहुत ही कम प्राइस में मिलता है,
अगर अपने पेटीएम एप्स इंस्टॉल करके रखा है तो वहां पर ही आपको Paytm Mall का ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपके फोन में Paytm ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप अभी प्ले स्टोर पर जाकर इस Paytm एप्स को अपने फोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं,
08. Snapdeal
Snapdeal एक इंडियन ऑनलाइन शॉपिंग साइट, इस शॉपिंग साइट को Kunal Bahl and Rohit Bansal, alumni इन तीनों ने 2010 में बनाया था, Snapdeal के headquarter है New Delhi पर, अभी इस कंपनी के CEO हैं Kunal Bahl,
इनके शॉपिंग साइट पर आपको ज्यादातर Fashion प्रोडक्ट ही देखने को मिलेगा, अगर आप ठीक-ठाक प्राइस में एक अच्छा कपड़े लेने की सोच रहे हैं तो यह शॉपिंग साइट आपके लिए बेस्ट हैं, यहां पर आपको बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी देखने को मिलते हैं,
07. Pepperfry
इस शॉपिंग साइट के बारे में आपने बहुत ही कम सुना होगा, यह एक इंडियन कंपनी है, इस कंपनी को 2011 मैं बनाया गया था, इनके Headquarters हैं Mumbai पर,
यह शॉपिंग साइट दूसरे शॉपिंग साइट से थोड़ी सी अलग है, अगर आपने एक नया घर बनाया है और उसके लिए बेस्ट क्वालिटी का सामान ढूंढ रहे हैं तो यह साइट आपके लिए बेस्ट हैं, यहां पर आपको Furniture, Home Decor, Lamps, Furnishings, Homeware बगैरा बहुत ही अच्छे प्राइस में मिल जाता है,
06. Ajio
Ajio एक Reliance Industries Limited का subsidiary कंपनी है, इस कंपनी को 2006 मैं बनाया गया था,
यहां पर आपको male और female के सारे branded फैशन रिलेटेड प्रोडक्ट बहुत ही कम प्राइस में मिल जाता है, इसके अलावा यहां पर आपको बच्चों का भी बहुत अच्छे अच्छे कपड़े मिल जाते हैं, अगर आप बहुत सारे कपड़े की शॉपिंग करते हैं तो यह shopping वेबसाइट आपका जरूर पसंद आएगी,
05. Jiomart.com
JioMart एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, इनके कंपनी का नवी मुंबई, महाराष्ट्र में मुख्यालय हैं, इस कंपनी का मालिक है Reliance Industries Limited,
यहां पर आपको इतने अच्छे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट नहीं मिलते हैं, लेकिन यह चीज के लिए खास है यहा से आप fruits, vegetables, baby care products, personal care products बहुत कम पैसे में मंगा सकते हैं,
04. Tatacliq.com
Tatacliq भारत के मुंबई में स्थित एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, इसका स्वामित्व टाटा समूह की टाटा डिजिटल लिमिटेड के पास है, यह कंपनी 27 May 2016 को launch हुआ था, इसीलिए इस कंपनी का नाम आपने बहुत ही कम सुना होगा,
अगर आप इंडिया में Amazon और Flipkart के अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं तो Tatacliq आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, यहां पर आपको सारे इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल, Tv, AC सारा कुछ बहुत ही अच्छे प्राइस में मिल जाता है,
Tatacliq एक खास बात जो मुझे बहुत ही अच्छी लगी, इनको वेबसाइट पर आपको जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं वह सभी अच्छे quality के branded product ही होते हैं, अगर आप इनके वेबसाइट पर जाते हैं तो आप देखेंगे इनके ज्यादातर प्रोडक्ट पर अच्छी ही रेटिंग देखने को मिलेंगे,
अगर आप Tatacliq से कुछ भी सामान ऑर्डर करते हैं तो आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी सामान अच्छे हैं या खराब हैं, इसीलिए ही Tatacliq इंडिया में बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो रही है,
03. Myntra
Myntra एक भारतीय फैशन ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका Headquarter बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में है। कंपनी की स्थापना 2007 में व्यक्तिगत उपहार वस्तुओं को बेचने के लिए की गई थी। मई 2014 में, Myntra.com को Flipkart द्वारा अधिग्रहित किया गया था,
अगर आप Ajio की alternative ढूंढ रहे हैं तो Myntra भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, Ajio मैं जैसे फैशन रिलेटेड प्रोडक्ट मिलता है Myntra पर भी आपको Western fashions रिलेटेड अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाता है,
02. Flipkart
फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है और सिंगापुर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल है, अभी के समय में फ्लिपकार्ट के CEO हैं Kalyan Krishnamurthy, जो एक इंडियन हैं,
फ्लिपकार्ट इंडिया की second largest e-commerce कंपनी है, यहां पर भी आपको निजी जरूरत की सभी सामान आसानी से मिल जाते हैं,
फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल
अगर आप Flipkart से पहेली बार सामान मांगने जारहे है, तो आप हमारे ये आर्टिकल पौध सकते है , यहापर हमने पूरी जानकारी दिया है, Article Link: Flipkart se Online saman Kaise Mangaya
#1. Amazon
Amazon एक American multinational e-commerce कंपनी है, इंडिया में अगर कोई भी ऑनलाइन सामान मंगाना चाहते हैं तो वो सबसे पहले Amazon पर ही जाती हैं, क्योंकि इनके पास से सबसे ज्यादा सामान मिलता है,
आप निजी जरूरतों का कोई भी सामान amazon पर ढूंढो और वह ना मिले यह हो ही नहीं सकता है, और amazon खुद का भी बहुत सारे अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट बेचता है, जो आपको कोई और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शायद ही देखने को मिलेगा,
Amazon कंपनी की एक बहुत ही खास बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं, मैं अभी village area में रहता हूं, अगर मैं Amazon से कुछ भी सामान online order करती हूं तो, मुझे वह सामान 2 दिनों में ही डिलीवर हो जाता है, और इनके ज्यादातर सामान पर cash on delivery का option आसानी से मिल जाता है,
Finally 😀: मैंने इस आर्टिकल पर 10 सबसे अच्छे ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप के बारे में बताया है, और जाने से पहले एक बात ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप इनमें से कौन सा एप्स इस्तेमाल करना चाहोगे वो जरूर कमेंट करके बताकर चाहिए,
3 thoughts on “(10 Best) ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड 2023”