पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ? Padhne Wala Apps Download

पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?: हेलो दोस्तो आज की हमारी यह आर्टिकल Students के लिए बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि आज हमारे इस पोस्ट में 5 सबसे अच्छे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले एप्स के बारे में बताने वाला हूं,

पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

दोस्तों अभी के इस covid की situation सभी स्कूल कॉलेज बंद है, ऐसे में सभी Student Online Study की तरफ Move हो रहे हैं, और अभी तो लगभग सभी टीचर्स ऑनलाइन ही Class ले रहे हैं, 

ऐसे में एक ही क्लास पर बहुत सारे स्टूडेंट होने की वजह से आपकी किसी किसी समय आपकी सभी Doubt Clear नहीं हो पाते हैं, दोस्तों ऐसे में आप अपनी सभी Doubt Clear करने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हो,

हम इस आर्टिकल पर 4 सबसे अच्छे Online Study Apps के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप चाहे तो किसी भी Board Exam हो या Government Job Exam हो आप इन एप्स के मदद से किसी भी Exam की तैयारी कर सकते हैं,

so दोस्तों चलिए अभी जानते हैं उन्हीं 4 ऑनलाइन पढ़ाई का Apps कौन सा है इसके बारे में,.

1.Byju’s Learning App

Byjus हमारे इंडिया की एक सबसे बड़ी ऑनलाइन learning ऐप्स है, या एप्स ज्यादातर School Going Student पर ही फोकस है, यहां पर Class 6-10 के लिए सभी state-level Boards जैसे ICSE, and CBSE Etc. के Syllabus पढ़ाया जाता है, 

इसके अलावा इस एप्स पर आप IIT, JEE और NEET जैसे competitive Exam के भी Preparation कर सकते हो,

साथ में अगर आप High Level Government Job (जैसे UPSC, Bank PO, IAS) की Exam के लिए तैयारी कर रहे हो तो इस एप्स पर आपको उसके लिए भी ऑनलाइन कोर्स मिल जाता है,

2. Vedantu Live Learning App

Vedantu एक ऑनलाइन Live Learning App है, यह भी एक बहुत ही अच्छी ऑनलाइन Study ऐप्स है, यहां पर भी आपको 6-12 Class के स्टूडेंट के लिए ICSE, and CBSE के साथ-साथ सभी State Board Syllabus की Live Class लिया जाता है,

अगर आप NDA, JEE, NEET और IIT Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस एप्स पर आपको उसके लिए भी अलग से Live Class Provide की जाती हैं, इनके हिसाब से यह पर इंडिया के बेस्ट टीचर्स आपके Live Class लेते हैं,

3. Youtube

दोस्तों आप में से ज्यादातर Student अपना most of the time यूट्यूब पर फालतू के वीडियो देख कर अपना time waste कर देते हैं, दोस्तों क्या आपको पता है आप यूट्यूब से पढ़ाई भी कर सकते हैं,

आप में से जो भी Government jobs की Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Platform सबसे अच्छा है, इसके अलावा आप दुनिया के किसी भी Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यूट्यूब पर उन्हीं परीक्षा के रिलेटेड Class जरूर मिलेगी,

और साथ में आप आपने States Board के Exam की तैयारी भी कर सकते हैं, और यूट्यूब पर पढ़ाई करने के लिए आपको किसी प्रकार पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं, यहां पर आपको सारा कुछ फ्री में ही मिल जाता है,

दोस्तों अगर आपको किसी भी Topics बारे में डिटेल्स में जानना है तो आपके लिए यूट्यूब बेस्ट हैं, जैसे अगर आपको Second World War बारे में जानना है तो आपको यूट्यूब पर जाकर ऐसे सर्च करना होगा World War 2 Explained in Hindi,

Also Read: फोन साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड

मैथ पढ़ने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

4. Microsoft Math solver

दोस्तों अभी मैं आपको एक ऐसी एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिसे अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपकी सभी Math की Problem चुटकियों में Solve हो जाएगी, अभी आप यह सोच रहे होंगे एक एप्स कैसे किसी भी Math की Problem को Solve कर सकती हैं,

हां दोस्तों यह बात सही है, अगर आप इस एप्स की फीचर्स एक बार देख लेते हो तो आपको भी यह एप्स जरूर पसंद आएगी,

अगर आप बहुत देर से किसी Math की Error Solve ना कर पाने से परेशान हो रहे हो तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस Microsoft Math solver एप्स को ओपन करें और Math की Question को scan करें, कुछ देर बाद ही math की solution आपके सामने होगी,

आपको कुछ इस प्रकार से Math को Scan करना पड़ेगा,

इसके अलावा यह पर आप Math Drawing करके भी Error का Solution ले सकते हैं, और यहां पर आपको Recorded वीडियो Class भी फ्री में मिल जाता है,

और साथ में आप ऐसे किसी भी Math ➗ को Drawing करके भी कोई भी Math को आसानी से solve कर सकते हो, Microsoft Math solver एप्स की यह फीचर्स मुझे बहुत ही अच्छा लगा,

इस एप्स पर इन फ्रीचार्ज के अलावा बहुत सारे और भी फीचर्स मौजूद हैं, अगर आप को Math अच्छा लगता है तो आपको यह एप्स जरूर पसंद आएगी,

5. Unacademy

अगर आप UPSC, JEE Advanced, CAT, IAS, NEET, SBI PO, SSC, CGL, NDA, JEE Main जैसे बड़े-बड़े Exam के लिए Preparation कर रहे हो तो आप यहां से कोर्स खरीद कर अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हो,

कॉलेज की पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Apps NameApps Download Link
BenchPrepClick Here
StudyBlueClick Here
Wolfram AlphaClick Here

Final Word: दोस्तों जो भी हो जितना ज्यादा हो सके Self Study पर ध्यान दें, और आप ऑनलाइन पढ़ाई को सेल्फ Study नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई पर आप अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते हो सिर्फ देखते हो,

आप अपने Private Tutor जैसे पढ़ाते हैं उनके जेसा कभी भी ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं हो सकते हैं,

3 thoughts on “पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ? Padhne Wala Apps Download”

Leave a Comment