फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप | ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप: हेलो दोस्तों, क्या आप अपने फोटो का Background change करने के लिए बेस्ट एप्स दूर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता देना चाहता हूं तो अभी आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं,

क्योंकि इस आर्टिकल पर हम आपको बताने वाले हैं उन्ह सबसे अच्छे Background Remover एप्स के बारे में जिन को इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी फोटो की बैकग्राउंड आसानी से Remover सकते हैं,

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला
फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला

फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप

दोस्तों अगर आप आपने किसी भी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते हो तो आपका सबसे पहला स्टेप होता है अच्छे से फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना, 

आपको अपनी फोटो का बैकग्राउंड ऐसे से रिमूव करना चाहिए जैसे फोटो पूरी तरह से realistic लगे और किसी को पता ही ना चले आपने अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव किया है या नहीं, 

Related Article: Photo Editing Karne Wala Apps

दोस्तों ऐसे तो फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए बहुत सारे एप्स और वेबसाइट पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्स से फोटो की बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद आपके इतनी अच्छी पिक्चर क्वालिटी नहीं मिल पाती है,

इसीलिए मैं आपको ऑन एप्स और वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिनको इस्तेमाल करने के बाद आपके फोटो की Pixel Losses भी नहीं होगा और फोटो की क्वालिटी भी अच्छी होगी,

so दोस्तों चलिए अभ देखते हैं बो दोनों Apps/ Website कौन कौन सा है,

PhotoRoom Studio Photo Editor

दोस्त अगर बात होती हैं किसी भी फोटो की बैकग्राउंड हटाने वाला सबसे अच्छी एप्स की तो इसमें सबसे पहला जिस एप्स का नाम आता है उस एप्स का नाम है PhotoRoom,

क्योंकि इस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसको इस्तेमाल करके आप एक ही क्लिक मैं किसी भी फोटो की बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं, 

हमारी टीम ने इससे पहले इसकी जैसी बहुत सारी ऐप्स को टेस्ट किया है, उनमें से ज्यादातर में फोटो की बैकग्राउंड तो रिमूव हो जाती थी लेकिन ज्यादातर समय उन एप्स पर फोटो की क्वालिटी खराब होने जैसी बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन PhotoRoom एप्स पर आपको इस जैसी किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है,

अगर आपने इस एप्स को एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको जरूर इस ऐप को एक बार इंस्टॉल करके देखना चाहिए,

अगर आप PhotoRoom एप्स का फ्री Version इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोटो पर PhotoRoom का Watermark आ जाता है, इस problem को fix करने के लिए आप PhotoRoom एप्स का Mod Version को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे हमने Mod Version का भी डाउनलोड लिंक Provide किया है,

App NamePhotoRoom Mod Apk
GenrePhotography
Apk Size13 MB
Latest Version2.2.2 b373
Mod InfoPro Unlocked

Others Download Link

और अगर आपको Watermark से किसी भी तरह का का दिक्कत नहीं है तो आप PhotoRoom का फ्री Version इस्तेमाल कर सकते हैं, उसका भी लिंक नीचे दिया हुआ है,

PlayStore Download Link

Also Check, Online Saman Kaise Mangaye

Adobe Background Remover Online

और अगर बात होती है ऑनलाइन किसी भी फोटो की बैकग्राउंड रिमूव करने की, तो आपको उस पर भी https://www.remove.bg/ जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है, 

लेकिन इनमें हमेशा बहुत सारे दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इन वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है और ऊपर से फोटो की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं हो पाती है, 

अगर आपने कभी भी इस वेबसाइट को इस्तेमाल किया है तो आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा, इसीलिए मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जहां पर आपकी फोटो की क्वालिटी भी खराब नहीं होगी और उन वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, और इस्तेमाल करने के कोई भी limitation भी देखने को नहीं मिलेगा,

इसमें मैं आपको एक वेबसाइट को इस्तेमाल करने की रिकमेंड करूंगा, उस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल पर जाकर लिखना होगा Adobe Background Remover और उस पर जो सबसे पहला वाला रिजल्ट आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, 

Also Check: पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ?

अगर आप उतना कुछ नहीं करना चाहते हैं तो हमने वेबसाइट के लिंक नीचे दिया हुआ है, आप नीचे के लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते हैं,

Adobe Background Remover Website Link

इन वेबसाइट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, अगर आप जानना चाहते हैं कैसे इस्तेमाल करें तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरीके के इंटरफेस देखने को मिलते हैं,

यह पर आपको अपलोड इमेज पर क्लिक करके किसी भी फोटो को अपलोड कर देना है, 

इमेज अपलोड करने के बाद कुछ कुछ देर processing ओके, या फिर आपको कुछ ही सेकंड इंतजार करना है,

कुछ देर इंतजार करने के बाद आपकी फोटो की बैकग्राउंड रिमूव ओके आ जाएगी और नीचे दिए गए डाउनलोड पर क्लिक करके आप अपने .Png फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं, 

Background Eraser

एक और अच्छी ऐप्स हैं जिनको मैं आपको रिकमेंट करना चाहूंगी, अगर ऊपर की दोनों बैकग्राउंड रिमूवर एप्स आपको पसंद नहीं आ रही हैं तो आप इस एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं,

इस एप्स की साइज बहुत ही कम है केबल 3.6 MB का एप्स, अगर आप यह सोच रहे हैं इस एप्स का साइज कम होने की वजह से इसके फोटो का साइज भी कम होगी तो ऐसे नहीं है,

इस ऐप से आपके ओरिजिनल फोटो का जितना ही पिक्सेल है फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद भी उतना ही पिक्सेल रहेंगे,

इस एप्स पर आपको Automatic Background Remover के ऑप्शन तो मिलते ही हैं, लेकिन इस पर आपको एक और एक्स्ट्रा ऑप्शन मिल जाता है जिनको आप इस्तेमाल करके अपनी फोटो का किसी भी हिस्से को गायब कर सकते हैं, इस एप्स का यह Features मुझे बहुत ही अच्छी लगी,

अभी आप PicsArt जैसे इमेज एडिटर एप्स को इंस्टॉल कर के किसी भी बैकग्राउंड पर अपनी फोटो लगवा सकते हैं,

और अगर आप यह सोच रहे हैं अपनी फोटो कौन सी ऐप से एडिट करें तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं, इस आर्टिकल पर मैंने 5 सबसे अच्छे फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में बताया है: एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Finally 😀: हमने इस आर्टिकल पर फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला Apps और Website दोनों का ही बेस्ट ऑप्शन आपके साथ share किया है, अगर आप अपनी फोटो पर इनके इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरीके का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा,

और अगर इसके बाद भी आपको इसके रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, जितना जल्दी हो सके हम आपकी कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे, 

Leave a Comment