पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ? | किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है?: हेलो दोस्तों, आज हम एक बहुत ही interesting Topic के बारे में बात करने वाला है, इस आर्टिकल के जरिए आज मैं आपको यह बतान वाला हूं कि पुलिस वाले इतनी आसानी से कैसे किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल लेते हैं?  

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ?
पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ?

और साथ में यह भी बताने बाला हूं क्या आप किसी के भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकल सकते हैं, अगर निकल सकते हैं तो कैसे, इस आर्टिकल पर इसकी इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस Article पर मिल जाएंगे।

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ?

दोस्त आपने बहुत बार Movies और News🗞️ Channel पे देखा होगा जब भी कोई crime करके भागता है तब पुलिस सबसे पहले उनका फोन को Track करती हैं और सारी डिटेल निकालते हैं,

ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर पुलिस कैसे किसी का भी Calls Detail निकाल लेती है, इस article पर मैं इन टॉपिक के बारे में आपको आपकी सभी सवाल का जवाब यहां मिलने वाले हैं,

Police🚓 Wale Call Detail Kaise Nikalte Hain ?

अभी हम जानने वाले हैं यह सब कैसे होता है ? जब भी किसी के साथ crime होती है (जैसे किसी ने किसी को फोन करके धमकी दे दिए हैं) तब वो आदमी सबसे पहले पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करती हैं,

तब पुलिस उसी FIR को बेस करके इन्वेस्टिगेट करते हुए Phone📱 Detail निकलते हैं, पुलिस फोन डिटेल्स निकलने के लिए सबसे पहले Phone Operator (जैसे Jio, Airtel, Vodafone) के पास जाती हैं, 

आपकी सारी डाटा पहले से ही इनके पास Store रहती हैं, जैसे आपका तो पता ही होगा जब आप New SIM लेने जाते हैं तब आपको SIM Registration करने के लिए एक ID proof और photo submit करनी ही पड़ती हैं,

सभी Phone Operator Company के पास एक Nodal Officer होता है, इनके पास पुलिस के बड़े अधिकारी FIR की Copy लेकर जाती हैं और बोलती हैं यह एक investigating का हिस्सा है, 

जब वो Nodal Officer पूरी तरह से संतुष्ट हो जाता है तब वो Nodal Officer पुलिस को call details, IP address, सारा कुछ जो भी जरूरत होती हैं वो सभी डिटेल्स दे देती है,

Also Read: JPG Photo ka Size Kaise Kam Kare Online Mobile Se

पुलिस वाले किसके कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं पुलिस वाले किसी का भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं, यह बात पूरी तरह से सही नहीं है, अभी मैं आपको यह बताने वाला हूं पुलिस कब किसी का भी डिटेल निकल सकता है,

इसके लिए सबसे पहले उन पुलिस बाले को एक IPS ऑफिसर होना चाहिए, और पुलिस वाला जिनके नंबर का डिटेल्स निकालना चाहते हैं उनके एक Police FIR रहना चाहिए,

साथ में Nodal Officer को यह विश्वास दिलवाना पड़ता है कि यह एक इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है, अगर आप कुछ भी गलत काम नहीं करते हैं तो पुलिस आप की डिटेल्स ऐसे ही नहीं निकल सकते हैं,

Police Location Kaise Track Karti Hai?

अभी मैं आपको बताने वाला हूं पुलिस वाले कैसे किसी के भी लोकेशन ट्रैक कर लेती हैं, जैसे आपने पुरानी फिल्मों में देखा होगा पुलिस वाले को जिनके फोन को trace करना होता है, उनको फोन करके बातों में उलझा रखता है, 

और दूसरी तरफ पुलिस वालों की team फोन की लोकेशन ट्रेस कर रहे होते हैं हैं, अभी तो टेक्नोलॉजी बहुत ही advance हो चुकी हैं,

यह बात पूरी तरह से सच नहीं है, इससे पुलिस वाले को पूरी Exact Location नहीं मिलती हैं, अभी बात आती हैं पुलिस कैसे लोकेशन जान पाते हैं, जब वह मोबाइल एक tower🗼 से दूसरी tower पे कनेक्ट होती हैं तब automatically एक Log जेनरेट होती है,

इससे पुलिस वाले को एक Estimated idea💡 मिल जाता है, फोन की लोकेशन के बारे में।

Also Read: टिकटोक जैसा इंडियन ऐप कौन सा है ?

किसी नंबर की जानकारी कैसे निकले?

दोस्तों ऐसे तो कोई भी ऐसे ही किसी के भी मोबाइल नंबर से पूरी डिटेल्स नहीं निकल सकता है, अगर आप Customer Care पर फोन करके किसी का भी नंबर डिटेल पूछते हो तो भी Customer Care Agent आपको डिटेल्स देने के लिए जरूर मना कर देंगे,

अगर आपको कोई भी फोन करके डिस्टर्ब कर रहे हैं और आप उनकी डिटेल्स निकलबना चाहते हैं तो आप पुलिस स्टेशन जाकर उसके खिलाफ FIR कर सकते हैं, इसमें पुलिस आपका जरूर मदद करेगी,

अगर आप इतना कुछ नहीं करना चाहते हैं तो किसी भी नंबर की डिटेल्स निकालने के लिए आप एक एप्स का मदद ले सकते हैं, यहां पर आपको पूरी details तो नहीं मिल सकती हैं, बगैर यहां पर आपको उसके Name और State Name 📛 जरूर मिल जाएगी,

अगर आप Truecaller से किसी का भी फोन नंबर की डिटेल्स निकलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना पड़ेगा,

  1. सबसे पहले इस Link🔗 से Truecaller के website पर Visit करें: Truecaller.com
  2. पहले तो Site पे जाकर अपना अकाउंट बना ले, यहां पर आप चाहे तो अपना गूगल अकाउंट से भी Login कर सकते हैं,
  3. सब कुछ होने के बाद 🔍 Search a Phone Number का ऑप्शन मिलेगा, 
  4. बहापर उस नंबर को डालें जिस नंबर का डिटेल्स आप निकलवाना चाहते हैं, और Search 🔎  ऑप्शन पर क्लिक करें,
  5. Done✅ (अभी आपको उस नंबर के सभी डिटेल्स मिल गई होगी)

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

अगर आप ऐसे ही किसी के भी मोबाइल नंबर के कॉल रिकॉर्डिंग ऐसे ही नहीं निकल सकते हैं, अगर बात होती है National Security की तो वह बात अलग होती है, 

इंडियन Central security forces के पास बहुत ही Advance Device रहती हैं, बो उन डिवाइस के मदद से जिसके ऊपर doubt रहती हैं उसका फोन Tapping करती हैं, और इससे Security Forces को सभी कॉल रिकॉर्डिंग कि डाटा मिलती रहती है,

Finally: मैंने इस आर्टिकल पर पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है? और कैसे लोकेशन ट्रेस करती हैं ? इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताया है, 

मेरी इस आर्टिकल से इन टॉपिक के रिलेटेड आपकी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा, अगर इसके बाद भी आपका कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं तो वह आप Comment करके पूछ सकते हैं, हम सभी Comment का रिप्लाई देते हैं,

6 thoughts on “पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है ? | किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?”

  1. Muije अपने नम्बर की कॉल व्हाट्सएप्प चैट निकालनी है कैसे निकले

    Reply

Leave a Comment