Instagram account delete kaise kare?: हेलो दोस्तों क्या आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को Delete करने के बारे में सोच रहे हैं, और अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें? तो अभी आप सही पेज पर आए हो।

Purana Instagram account delete kaise kare?
आपके पास चाहे एंड्रॉयड फोन हो या दूसरा कोई भी डिवाइस हो अभी मैं सभी तरीके के डिवाइस में कैसे आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हो इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताने वाला हूं।
अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले अपना अकाउंट का backup जरूर ले लीजिए, यह आपको future में जरूरत पड़ सकते हैं, और अगर आपको यह जानना है कि इंस्टाग्राम पर अपना डाटा कैसे बैकअप करें तो आप इंस्टाग्राम के इस पेज को भी visit कर सकते हैं backup your Instagram data
यहां पर नीचे हमने Instagram apps, computer browser और mobile web browser पर Instagram account delete kaise kare? इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।
Android Phone se Instagram account delete kaise kare?
किसी अजीब करण के वजह से अभी इंस्टाग्राम एंड्रॉयड एप्स पर अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देता है, जैसा कि आईफोन के इंस्टाग्राम एप्स में होता है।
एंड्राइड एप्स में अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नहीं रहा तो क्या हुआ आप किस भी browser खोल कर बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
आपके पास चाहे एंड्राइड फोन हो या कंप्यूटर ही क्यों ना हो नीचे दिए गए कुछ Easy Step को follow करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हो।
Chrome pe Instagram account delete kaise kare?
Step 1: आपको सबसे पहले किसी भी browser को open करके आप जिस भी अकाउंट को Delete करना चाहते हैं उस इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन कर लेना है।
Step 2: इसके बाद के स्टेप में आपको इस दिए गए Link पर क्लिक करना है: Delete Account page. इस Link पर क्लिक करते ही आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की पेज पर पहुंच जाओगे।
Step 3: अगर अपने multiple इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन करके रखा है तो आपको अकाउंट सिलेक्ट करने का ऑप्शन देख सकता है, वहां पर आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिसको आप Permanently Delete करना चाहते हो।
अगर आपने यह सब कुछ सही से कर लिया है तो आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन दिखेगा,

Note: इसके बाद का कोई भी स्टेप करने से पहले हमारे इस बात का जरूर ध्यान रखिए ” आप जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं वह ऊपर की तरफ Right Corner पर वही I’d है या नहीं इसको सबसे पहले जरूर Confirm कर ले, नहीं तो गलती से आपकी Main इंस्टाग्राम आईडी भी डिलीट हो सकती है।
Step 4: इसके बाद जिस भी Reason के वजह से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हो वह Reason सिलेक्ट कर लेना है। मैंने यहां पर privacy concern सिलेक्ट किया है, आप चाहे तो अपने हिसाब से कुछ भी दे सकते हैं।
Step 5: इसके बाद आपको Password Enter करके डिलीट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इससे आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगी,
अगर आप उस इंस्टाग्राम अकाउंट को 1 महीने तक लॉगिन नहीं करते हो तो आपका यह इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगी, और इस 1 महीने के अंदर अगर आपकी मन बदल जाती है तो आप आसानी से उस अकाउंट को वापस भी ला सकते हैं।
Also Check: सबसे अच्छी वीडियो एडिटर एप्प डाउनलोड 2023
आईफोन से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
अगर आपके पास एक आईफोन है तो आप इंस्टाग्राम ऐप से ही बहुत ही आसानी से आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, कैसे करें यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करें।
Step 1: आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्स को ओपन करके अपने account पर आ जाना है, और वहां पर आपको ऊपर की तरफ Right Corner पर 3 line दिखेगी अब वहां पर क्लिक कर देना है, यहां क्लिक करते हैं आप इंस्टाग्राम के Settings पर पहुंच जाओगे।
Step 2: Settings पर आने के बाद वहां पर आपको Account का ऑप्शन दिखेगी,
Step 3: और वहां पर नीचे की तरफ आपको Delete account का ऑप्शन दिखेगी आपको ऑफर क्लिक कर देना है.

Step 4: इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं अकाउंट deactivate करने का और delete करने का,
इनमें से आकर आप deactivate वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करते हो तो आपके प्रोफाइल के साथ-साथ सारे comments like सब कुछ hide हो जाएगा, जब तक आप वापस login करके अकाउंट को Enable नहीं कर देते हो।
और अगर आप दूसरे वाले ऑप्शन deleting your account is permanent बाली ऑप्शन को सिलेक्ट करते हो तो 1 महीने का अंतर आपका अकाउंट के साथ-साथ पूरी डाटा भी permanent डिलीट हो जाएगी, 1 महीने के बाद आप अपने अकाउंट को किसी भी तरीके से वापस ला ही नहीं सकते हो।

इसीलिए मैं आपका यही recommend करना चाहूंगा कि आप अपने अकाउंट को deactivate हे करें, इससे आपके अकाउंट तो पूरी तरह से Hide हो जाएगी, और आप जब चाहो अपने अकाउंट को वापस भी ला सकते हो।
Step 5: Delete Account पर क्लिक करते ही आपको एक और ऑप्शन दिखेगी Continue deleting Account आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 6: इसके बाद एक नई पेज ओपन हो जाएगी वहां पर पहले वाले ऑप्शन पर आप जिस भी Reason से अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हो वह Reason आपको ऑफर दे देना है,

इसके बाद जैसे आप Screenshot पर Re-enter Password देख पा रहे होंगे वहां पर आपको आपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को Enter करके डिलीट पर क्लिक कर देना है, इससे आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट 1 महीने के बाद permanently delete हो जाएगी।
Conclusion: हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद Instagram account delete kaise kare? इससे जुड़ी सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा, अगर आप हमें इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप अपने सवाल को हमें Comment करके पूछ सकते हैं।
1 thought on “Purana Instagram account delete kaise kare in Hindi?”