RAM और Rom में क्या अंतर है ? पूरी जानकारी हिंदी में ।

Hello guys, अगर आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट हैं तो आपको Ram और Rom यह तो जरूर पता होना ही चाहिए, अगर आपको रैम और रोम क्या है? यह नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ के रैम और रोम के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं,

रैम और रोम में क्या अंतर है ?
रैम और रोम में क्या अंतर है ?

आज की इस आर्टिकल पर हम समझेंगे कि रैम और रोम किसको बोला जाता है? और कंप्यूटर में यह दोनों हमारे किस काम में आता है,

रैम और रोम में क्या अंतर है ? 

अभी हम Ram क्या है इसके बारे में सबसे पहले जाने वाले हैं, इसके बाद हम जानेंगे Rom के बारे में,

Ram क्या है?

Ram का पूरा नाम होता है Random Access Memory, Ram एक volatile मेमोरी हैं, यहां पर volatile मेमोरी का मतलब जब तक Power Supply रहेगी तब तक Ram में डाटा रहेगी, जब भी पावर काट होगी तब आपके Ram से सारी डाटा erased हो जाएगी,

RAM कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी होती हैं, इसी से होकर ही डाटा प्रोसेसर और सेकेंडरी डिक्स में जाता है, अर्थात कीबोर्ड और माउस जैसे किसी भी अन्य इनपुट डिवाइस से इनपुट किए गए डाटा प्रोसेसर से पहले RAM में ही स्टोर होता है,

और सीपीयू परचेसिंग करने के लिए RAM से डाटा प्राप्त करता है, RAM में सभी डाटा अस्थाई रूप में स्टोर रहती हैं, यह डाटा कंप्यूटर बंद होने पर या बिजली चले जाने पर डाटा रैम से मिट जाता है,

Also Check: फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये? 

ROM क्या है?

रोम का पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी है, यह कंप्यूटर की Primary Memory होती हैं, यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर स्थाई रूप में लगी ही रहती हैं, इस मेमोरी में स्टोर डाटा को erased or modify नहीं किया जा सकता है, उन डाटा को अब केवल Read ही कर सकते हैं, इसलिए इस मेमोरी को Read Only Memory कहां जाता है,

यह कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी होती हैं, इसमें मौजूद रहा कंप्यूटर बंद हो जाने या बिजली चले जाने पर भी डाटा मेमोरी में ही मौजूद रहती हैं, इसमें ही कंप्यूटर को स्टार्ट करने वाला प्रोग्राम स्टोर रहती हैं, इसका मतलब बिना रैम और रोम के कंप्यूटर स्टार्ट ही नहीं हो सकता है,

Also Check: कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड

रैम और रोम में क्या अंतर है ?

RamRom
RAM की परिभाषा होता है रैंडम एक्सेस मेमोरीROM की परिभाषा है रीड ओनली मेमोरी 
ROM की तुलना में RAM की प्राइस थोड़ी ज्यादा होती है,ROM हमें मार्केट में RAM की तुलना में थोड़ी सस्ती पड़ती हैं,
ROM की तुलना में RAM की Speed बहुत ही ज्यादा होती है,ROM की Speed रैम बहुत कम होता है,
Ram डाटा को modified, erased, or read कर सकता है,और Rom केवल डेटा को read ही कर सकता है, Rom किसी भी डाटा को erased or modified नहीं कर सकता है,
Ram एक volatile मेमोरी हैं, इसका मतलब जब तक आपके पास बिजली रहेगी तब तक ही Ram मैं डाटा रहेगी, जब बिजली चली जाएगी तब रैम का सारा डाटा erased हो जाएगी,ROM मैं मौजूद डाटा स्थायी होता है, किसी भी डाटा को अगर आप अपने ROM मैं Save कर लेते हो तो उस डाटा को आप जब तक आप खुद से डिलीट नहीं कर देते हो तब तक यह डाटा आपके ROM में मौजूद रहेगी,

Conclusion: यह है रैम और रोम के बीच में main अंतर, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद RAM और ROM के बीच में क्या अंतर होता है आपको यह पता चल गया होगा, 

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके कोई भी सवाल रह गया है तो आप अपने सवाल को हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,

1 thought on “RAM और Rom में क्या अंतर है ? पूरी जानकारी हिंदी में ।”

Leave a Comment