रेडमी का सबसे सस्ता फोन 4जी: अगर आप एक अच्छा रेडमी का फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि budget के अंदर रहते हुए आपको रेडमी का कौन सा फोन खरीदना चाहिए, तो अभी आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हो।

इस आर्टिकल पर मैं आपको रेडमी का 4 सबसे सस्ता फोन के बारे में बताने वाला हूं, जिसमें आपको 4g सर्विस के साथ-साथ जरूरत के सारे फीचर्स भी मिलेंगे।
रेडमी का सबसे सस्ता फोन 4जी।
आप अगर आज के समय रेडमी के एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हो तो आपके बजट 6000 से 10000 रुपए होना ही चाहिए,
इस बजट के अंदर रेडमी के बहुत सारे फोन आ जाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत ही कम ऐसे फोन है जो बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है,
अगर आप इस बजट के अंदर एक अच्छा रेडमी का फोन ढूंढ रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल पर आपके लिए 4 सबसे अच्छे रेडमी का फोन सिलेक्ट किया है, जहां पर आपको अच्छे प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छा कैमरा की क्वालिटी और बजट के हिसाब से अच्छे स्पेसिफिकेशन भी मिलने वाले हैं।
4. Redmi A2

हमारे इस लिस्ट के 4th नंबर पर जो मोबाइल फोन आता है वो है रेडमी कंपनी के तरफ से आने वाला Redmi A2, यह Redmi A1 का एक upgraded बाला model है, और A1 से ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है,
इस फोन में आपको 6.52 HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है, जो की 60haz के refresh rate पर काम करती हैं, इसमें आपको MediaTek के helio g36 बाला प्रोसेसर मिलता हैं, इसके साथ-साथ आपको miui 13 भी देखने को मिलता है।
और इस फोन की बैटरी के बारे में बात करो तो इसमें 5000mah के बैटरी दी गई है, जिसको आप 10w के चार्जर के साथ बहुत ही कम समय में फोन को चार्ज कर सकते हो।
इस फोन के सामने के तरफ आपको 5 मेगापिक्सल के कैमरा मिलते हैं, और पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का dual camera मिलता है, उसके साथ-साथ इस फोन में आपको night mode, portrait mode और HDR Mode जैसे कैमरा के सारे एडवांस फीचर्स आपको मिल जाते हैं।
और अगर बात करें इस फोन के प्राइस की तो इस फोन का 2gb ram और 32gb rom बाला model का प्राइस है Rs. 5899/-, मुझे नहीं लगता इस price range के अंदर आपको कोई और दूसरा मोबाइल मिलेगा।
3. Redmi 12c

हमारे इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर जो मोबाइल आता है उसे मोबाइल का नाम है Redmi 12c, अगर आपके बजट है ₹8000 से ₹9000 तक की और इस बजट के अंदर आप एक बेस्ट परफॉर्मेंस वाला लेटेस्ट रेडमी का फोन ढूंढ रहे हो तो आप जा सकते हैं Redmi 12c के साथ जरूर जा सकते हैं।
रेडमी के इस फोन में आपको 6.7 HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है, जो की 60hz के refresh rate पर work करती है, इस डिस्प्ले के साथ आपको वीडियो content देखने में बहुत ही मजा आएगा।
इसमें आपको MediaTek helio g85 प्रोसेसर मिलते हैं, इस प्रोसेसर के साथ आप pubg और free fire जैसे competitive गेम को भी 30fps पर खेल सकते हो, उसके साथ-साथ इसमें आपको 5000mAh के battery भी मिलती है, अगर आप इस फोन को basic चीजों के लिए इस्तेमाल करते हो तो यह फोन एक दिन का बैटरी बैकअप बहुत ही आराम से दे देगा।
अगर इस फोन की कैमरा के बारे में बात कर तो पीछे की तरफ आपको 50 megapixel का dual कैमरा मिलता है, और सामने की तरफ 5 megapixel का कैमरा मिलता है, मुझे लगता है इस फोन में सामने के तरफ और थोड़ा बेहतर कैमरा दिया जा सकता था, जो भी हो इसमें भी आपको night mode, portrait mode और HDR Mode जैसे सारे कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं।
Price: Rs. 8799/-
Also Check:
- सबसे सस्ता 4जी फोन 2000 के नीचे
- जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
- 7 Best वीडियो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड 2023
- गाना गाने वाला ऐप्स डाउनलोड
2. Redmi 10

हमारे इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर जो रेडमी का फोन आता है उसे फोन का नाम है Redmi 10, अगर आपको 10000 के बजट के अंदर रेडमी का बेस्ट performance वाला फोन चाहिए तो आप Redmi 10 फोन के तरफ जा सकते हो,
इस फोन में आपको 6.71 HD+ IPS LCD Display मिलेगी, और उसके साथ 400 nits के pick brightness मिल जाती है, इस फोन की सबसे खास बात है इस प्राइस रेंज में भी आपको पीछे के साइड fingerprint scanner मिल जाता है,
और अगर बात करें इस फोन की प्रोसेसर के तो इसमें आपको Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है, जो की ऑनलाइन battle royale गेम खेलने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्रोसीजर है,
इसमें आपको 6000 mAh के एक बहुत ही अच्छा बैटरी मिल जाता है, जो 18w के fast charging को सपोर्ट करती है, 18w के चार्जर के साथ आप इस फोन को बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकते हो।
और इस फोन की कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का selfie camera sensor दिया गया है।
Price: Rs. 9,999/-
1. Redmi 11 Prime 4G

इसके बाद हम बात कर लेते हैं हमारी इस लिस्ट की पहले नंबर पर आने वाली रेडमी के फोन के बारे में, हमारे इस लिस्ट के पहले नंबर पर हैं Redmi 11 Prime 4g, तो दोस्तों अगर आपको ₹10000 के बजट में अभी के समय में बेस्ट फोन चाहिए तो आप Redmi 11 Prime 4g के तरफ जा सकते हो, जहां पर आपको अच्छे फीचर्स के साथ-साथ तगड़े परफॉर्मेंस भी मिल जाता है।
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें आपको 6.58 inches HD+ IPS Display मिलते हैं, जो 90 Hz के refresh rate के साथ आती है, इसमें भी आपके पीछे के साइड fingerprint scanner मिल जाता है, और इसमें 3.5mm की हेडफोन जैक भी दिया गया है।
और अगर बात करें इस फोन की प्रोसेसर की तो इसमें आपको Helio G99 के गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है, इस फोन साहब ज्यादातर गेम को 40fps पर बहुत ही आसानी से खेल सकते हो, इसमें आपको 5000mAh की एक बहुत ही बढ़िया battery मिलता है, जिसको आप 18w के charger के साथ बहुत ही कम समय में इस फोन को चार्ज कर सकते हो, यह फोन 45 मिनट में ही 80% चार्ज हो जाती है।
इस फोन की कैमरा के बारे में बात करें तो पीछे की तरफ आपको 3 camera मिलता है (50+2+2), और सामने की तरफ आपको 8 मेगापिक्सल का selfie camera मिलता है, और उसके साथ-साथ इसमें कैमरा के सारे फीचर्स जैसे की night mode, portrait mode और HDR Mode सब कुछ दिया गया है।
Price: Rs. 9,999/-
Conclusion: हमने इस आर्टिकल पर रेडमी का सबसे सस्ता फोन के बारे में बताया है, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए इससे जुड़ी आपकी सभी सवालों पर जवाब आपको मिल गया होगा।
अगर आप अभी भी यह समझ नहीं पा रहे हैं की आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए? तो आप आपने requirement को comment करते हमें बता सकते हो, हम आपको बेस्ट फोन suggest करने की कोशिश करेंगे।