Share Market kaise Shuru kare koi book Hindi me?

आप मेसे बहुत से लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना सीखना चाहते हैं, और आप इसके लिए बेस्ट इन्वेस्टिंग बुक्स ढूंढ रहे होंगे, तो आज के इस आर्टिकल पर मैं आपको यह बताने वाला हूं शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना सीखने के लिए कौन सा बुक्स सबसे अच्छा है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं के बुक्स यहां पर हम डिस्कस करेंगे, 

Share Market kaise Shuru kare koi book Hindi me
Share Market kaise Shuru kare koi book Hindi me?

Share Market kaise Shuru kare? [koi book Hindi me]

दोस्तों हम सब शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं, इसके लिए कोई लोग टाइम देने के लिए भी तैयार हैं, शेयर बाजार के बारे में सीधे बुक्स पढ़ने से पहले हम उन चीजों के बारे में जान ले जिस concept पर शेयर बाजार चलती हैं, 

क्योंकि सीधा अगर हम यह जानने चले जाए कौन सी कंपनी का शेयर अच्छा है कौन सी कंपनी का शेयर बुरा है, शेयर की प्राइस कैसे ऊपर नीचे होती हैं सीधा अगर आप इसके बारे में पढ़ने लगेंगे तो आपका फंडामेंटल क्लियर नहीं होगा, 

शेयर बाजार के बारे में पढ़ने से पहले आप यह जान ले Money 💰 कैसे काम करता है, currency की value कैसे ऊपर नीचे होती हैं, इकोनामी कैसे काम करती हैं, ऐसे ही पैसे से जुड़ी सारी जानकारिया लेना सबसे पहले जरूरी है, 

तो इसके लिए मैं आपको दो बहुत ही अच्छी किताबें recommend करना चाहूंगी, जो अभी हिंदी में भी उपलब्ध है,

1. Rich Dad Poor Dad

इसमें पहली किताब है Rich Dad Poor Dad, इस किताब में आपको यह बताया जाएगा जो लोग सच में Rich है वो अमीर कैसे बनते हैं, वो कैसे सोचते हैं, वो हर दिन काम कैसे करते हैं और वो बाकी लोग से क्या अलग काम करते हैं जिससे पैसा उनके प्रति attract होते हैं, 

2. Think and Grow Rich

इसके बाद आती है दूसरी किताब Think and Grow Rich, अगर आप इस किताब को पढ़ते हो तो यह किताब आपको यह विश्वास दिलाएगी की आप भी एक दिन बहुत अमीर बन सकते हो, और जो आप चाहें वो आप हासिल कर सकते हैं, यह किताब आपके सारी मोटिवेशन की कमियों को दूर कर देगी, 

इसके लिए तो हिंदी में यह दोनों सबसे अच्छी किताब उपलब्ध हैं, जनरली अगर मैं बताऊं इंग्लिश के मुकाबले में हिंदी में बहुत ही कम किताब है उपलब्ध हैं जहां शेयर मार्केट के ओपन लिखा गया है, और जो लिखी गई हैं वह भी world class Level कि नहीं है, मतलब जितना कंपटीशन के Level पर इंग्लिश में लिखा जाता है वो काफी लिमिटेड है, फिर भी जो उनमें से अच्छी किताब है हम उसके बारे में एक एक करके जानेंगे,

1. शेयर मार्केट गाइड 

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला किताब का नाम है शेयर मार्केट गाइड, इस नाम पर आपको काफी किताबें मिल सकती हैं लेकिन इस किताब के राइटर हैं SUDHA SHRIMALI जी, यह इनकी पहली किताब है इस डायरेक्शन में, इस किताब में इन्होंने शेयर बाजार के बारे में काफी कुछ लिखा है,

इस किताब पर आपको टोटल 28 चैप्टर मिल जाते हैं, तो इससे यह पता चलता है यह किताब काफी स्ट्रक्चर हैं, जहां पर आपको पहले शेयर मार्केट में के बारे में पूरी विस्तार से बताया जाता है, इस किताब में primary market, secondary market, फिर index के बात की है, फिर एक Share को प्रभावित करने वाला कौन कौन सा फैक्टर होता है, 

इसके साथ साथ mutual fund, commodity market, currency market के बारे में भी बताया गया है, यह एक बेसिक level का किताब है, इसमें सभी कंसेप्ट के बारे में डिटेल्स में नहीं बताया गया है, अगर आप शेयर मार्केट में एक beginners हैं तो यह किताब आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहने वाली है । 

2. ट्रेडनीति

आप मैसे जो beginners से थोड़ा ऊपर Level पर जा चुका है जिनको trading मैं strategy चाहिए और टिप्स चाहिए उनके लिए एक किताब है ट्रेडनीति, इस किताब का राइटर है Yuvraj S. Kalshetti जी, 

इनके अनुसार करीब 70% जो trader होते हैं वो पहले की 6 महीने में ही अपनी trading journey बंद कर देती हैं क्योंकि उसको नुकसान अच्छा खासा हो जाता है, 

Related Article: Vidmate Cash App से पैसे कैसे कमाएं?

70% trader क्या ऐसा गलती करते हैं जिसके वजह से उनको trading छोड़नी पड़ती है यह इस किताब में बताया गया है, general level पर लुकसान होने का मेन जो करण होती हैं यह शेयर मार्केट में सही जानकारी कि ना होना, बिना सोचे समझे इन्वेस्ट करना, Stop loss का सही से इस्तेमाल करना, 

इन सभी चीजों के बारे में इस किताब पर आसान भाषा में समझाया गया है, इस किताब में सिर्फ Share Market ही नहीं Commodity Market और Currency Market के बारे में भी अच्छे से समझाया गया है, इसमें शेयर बाजार में पैसे लगाने की strategy के बारे में अच्छे से बताया गया है।

3. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

Strategy जानने के बाद अगर आप एक technical trader बनना चाहते हैं तो आपको और भी पेसिफिक किताब पढ़नी होगी, इसके लिए आप ravi patel का लिखा हुआ टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान किताब को पढ़ सकते हो, 

इस किताब में कुछ स्पेसिफिक चैप्टर हैं जिसमें share market analysis के introduction की बात शुरुआत में की गई हैं, इसमें full technical analysis के बारे में डिटेल्स में बताया गया है, 

अगर आप इस किताब को खरीदना चाहते हो तो यह किताब Amazon पर available हैं, इस किताब का प्राइस भी उतना ज्यादा नहीं है ₹240 में यह किताब आपको Amazon पर मिल जाती हैं, 

Conclusion: अगर आपको शेयर बाजार के बारे अभी सीख रहे हैं तो आप इन किताब को खरीद के पढ़ सकते हैं, इसमें आपको शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज अच्छे से मिल जाती हैं, 

और अगर आप शेयर मार्केट के बारे में एडवांस में सीखना चाहते हैं तो मैं आपको यही रिकमेंड करोना चाहूंगा कि आप इंग्लिश किताब की तरफ ही जाए, क्योंकि हिंदी में जो किताब उपलब्ध हैं उसमें आपको बहुत ही बेसिक लेवल की इंफॉर्मेशन ही मिलती हैं, मेरे यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,

1 thought on “Share Market kaise Shuru kare koi book Hindi me?”

Leave a Comment