Signal App kis Country ka Hai | Signal App ko Kaise use Karen

Signal App kis Country ka Hai: यदि आप मेरी यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपने Signal App के बारे में कोई न कोई सुना होगा, और इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते होंगे, मेरी इस आर्टिकल मै Signal App Kis Desh ka hai और Signal App Kaise Use kore आपको सब की जानकारी देने वाला हूं मेरी इस आर्टिकल में,

Signal App kis Desh ka hai
Signal App kis Desh ka hai

Signal App kis Country ka Hai

दोस्तों WhatsApp की नई Privacy Policy आने के बाद ज्यादातर लोग WhatsApp की Alternative Signal App   पर Switch हो रहे है, 

Tesla कंपनी के CEO Elon Musk ने Twitter पर Use Signal App Tweet के बाद या Apps और भी ज्यादा Popular हो गई,

Signal App kis Country ka hai? (signal app kisne banaya)

दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन में यह doubts डाउट है, यह Apps को क्या कोई चाइनीस कंपनी ने तो नहीं बनाया है, तो आपके Doubt Clear करने के लिए मैं बता देता हू यह चाइनीज अब तो बिल्कुल भी नहीं है.

Moxie Marlinespike और Brian Acton इन दोनों ने मिलकर Signal Messenger LLP Apps को सन 2018 में बनाया था, और यह दोनों California के निवासी है,

तो दोस्तों ऐसे में यह बात क्लियर हो जाती है कि Signal Apps एक अमेरिकन कंपनी के है,

Also Check,

Signal App Kya hai ?

Signal एक Fully Encrypted ऐप्स है जहां पर आप व्हाट्सएप की तरह दूसरों को मैसेज भेज सकते हैं, Voice Call कर सकते हैं, और अपना पर्सनल ग्रुप भी बना सकते हैं,

इसमें आप ग्रुप मैसेज के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने के  लिए भी Option मिलता है, सिगनल एप्स User टीचर की Privacy पर बहुत ध्यान देता है,

और या Apps open source Code होने के वजह से कोई भी एंड्रॉयड डेवलपर यह देख सकते हैं user की जानकारी इस Apps पर Safe है या नहीं,

Signal App Download Kaise Karen

अगर आप Signal Apps को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Android और IPhone इन्हीं दोनों में से किसी भी Device से डाउनलोड कर सकते हैं,

अगर अपना अभी भी सिग्नल ऐप को डाउनलोड नहीं किया है और डाउनलोड करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए डाउनलोड Link पर Click करके Signal Apps को डाउनलोड कर सकते हैं|

Signal App ke Features

यह बहुत ही अच्छे से Optimize है, इस App से अगर आप किसी को मैसेज भेजते हो ओ मैसेज बहुत ही जल्दी Deliver होती है, Even अगर आपकी नेट की स्पीड बहुत ही slow है तब भी यह App बहुत ही अच्छे से काम करती हैं,

Signal App एक non-profit organization है, इसीलिए आपको Apps के अंदर कोई भी बे फालतू के Ads कभी भी नहीं देखेंगे, और आपकी डाटा भी पूरी तरह से Safe रहेंगे.

इस Apps के अंदर आपको Dark Mood का Option देखने को मिलता है, अगर आप रात भर किसी से चैट करते रहते हैं तो यह Features आपके लिए जरूर helpful होगा,

Signal App Kaise Use kore

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर खोल कर Signal App को पहले आपने फोन में Install कर ले,

Step 2: Apps को ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का ऑप्शन देखने को मिलेगा, यह पर Signal App आपकी कांटेक्ट डिटेल की परमिशन मांग रहा है, अभी आपको CONTINUE पर क्लिक कर देना है,

Step 3: यहां पर आपको अपनी मोबाइल नंबर Verify करने के लिए बोला जा रहा है, अभी आप अपना Country Select करके अपना फोन नंबर डालिए, सब हो जाने के बाद Register पर क्लिक करिए,

इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP से अपना मोबाइल नंबर Verify कर लीजिए, अभी आपका Signal का अकाउंट बन गया होगा,

Step 4: अभी आपका अपना प्रोफाइल का Setup करना पड़ेगा, पहले अपना एक फोटो Add करें, उसके बाद अपना नाम डालके Finish पर क्लिक करें,

मैंने इस आर्टिकल में Signal App kis Country ka Hai, Signal App Kya hai? के बारे में बताएं हैं, मैं यही आशा करती हूं कि मेरी इस आर्टिकल से आपकी सभी सवाल की उत्तर मिल गया होगा,

इसके बाद भी अगर आपकी कोई भी सफल रहेंगे होगी तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, मेरे यह आर्टिकल ऑन तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

Leave a Comment