Video Ko Slow Motion Karne Wala App: आप तो जानते ही होंगे अभी Slow Motion Video Trends बहुत ज्यादा चल रही है, अगर आप इंस्टाग्राम या अन्य दूसरे किसी भी social media platforms पर वीडियो बनाते हो तो आपको भी ऐसी वीडियो बनाने का मन करता होगा।
तो अगर आप यह जानना चाहते हो कि ऐसी स्लो मोशन वीडियो आपको कौन सा एप्स इस्तेमाल करना चाहिए तो अभी आप बिल्कुल से ही आर्टिकल को पढ़ रहे हो, इस आर्टिकल पर मैं आपको जितने भी एप्स के बारे में बताने वाला हूं उन एप्स को इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से प्यारी प्यारी स्लो मोशन वीडियो को बना सकते हो।

इस आर्टिकल पर मैं आपको 5 ऐसी एंड्राइड एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिसको इस्तेमाल करके जिनको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है वो भी बहुत ही आसानी से स्लो मोशन वीडियो बना बना सकते हैं, और उन वीडियो को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर सकते हैं,
Video Ko Slow Motion Karne Wala App
अभी के समय जितने भी flagship smartphones मार्केट में आ रहे हैं उनमें से ज्यादातर फोन के कैमरा में ही Slow Motion Video रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है, उसमें वीडियो की quality भी बहुत अच्छी होती हैं,
लेकिन अभी मार्केट में जितने भी budget smartphone आ रही है उसमें आपको यह Slow Motion Video बनाने वाला features नहीं मिल पाते हैं, इसीलिए ही Budget फोन में ऐसी वीडियो बनाने के लिए आपको third-party apps को इस्तेमाल करना पड़ता है,
Play Store पर आपको ऐसी बहुत सारी ऐप्स मिल जाता है जो आपको Slow Motion वीडियो बनाने वाला फीचर्स देते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्स अच्छे से काम में ही नहीं करती हैं,
अगर आप स्लो मोशन वीडियो बना रहे हैं और उस वीडियो में Smoothness ही नहीं है तो ऐसी वीडियो बनाने की कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा, क्योंकि वह वीडियो लोग को पसंद ही नहीं आएगी।
इसीलिए ही इस आर्टिकल पर मैं आपको 5 सबसे अच्छे एप्स के बारे में बताने वाला हूं अगर आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इन एप्स को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वीडियो मैं Smoothness भी रहेगी और साथ में बहुत सारे और features भी मिलेंगे,
तो दोस्तों जो भी हो अभी हम उन उन सभी स्लो मोशन वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में जान लेते हैं,
1. Slow Motion Video FX

हमारे इस लिस्ट में सबसे पहले मैं आपको जिस एप्स को Recommend करना चाहूंगी उस एप्स का नाम है Slow Motion Video FX, अगर आप में से कोई भी मुझे यह पूछता है Slow Motion Video बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्स कौन सा है, तो मैं आपको सबसे पहले इस एप्स को इस्तेमाल करने के लिए बोलूंगी,
क्योंकि यह एप्स आपको सिर्फ स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ही ऑप्शन नहीं देती हैं, इस ऐप से आप अपनी Recorded वीडियो को भी आसानी से स्लो मोशन वीडियो में convert कर सकते हैं, इस एप्स की एक बात जो मुझे सबसे अच्छी लगती हैं वह है इस एप्स का simple user interface, इस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है,
जब आप इस एप्स को ओपन करते हैं तब आपको ऊपर की तरफ एक बड़ा सा Start Slow Motion Start करने का Button 🔘 दिख जाता है, अगर आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको दो ऑप्शन दिखते हैं Record ⏺️ Movies और Choose Movies का ऑप्शन दिखते हैं,
रिकॉर्ड मूवीस के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी स्लो मोशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, और Choose Movies के ऑप्शन से आप अपनी गैलरी से किसी भी वीडियो को स्लो मोशन का बना सकते हैं, अगर आप इस एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप एप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं,
Apps Name | Slow Motion Video FX |
Apps Size | 31 MB |
Rating | 3.8 |
Total Downloads | 10M+ |
Apps Download Link: Click Here
2. Slow Motion Camera

हमारे इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर जो ऐप्स हैं उस एप्स का नाम है Slow Motion Camera, यह एप्स मेरी सबसे पसंदीदा एप्स में से एक है, इस एप्स में आपको जो जो पिक्चर्स देखने को मिलते हैं इसे देखने के बाद आपको भी यह एप्स जरूर पसंद आएगी,
इस एप्स के नाम सुनकर आपको यह लग रहा होगा यह एक सिर्फ कैमरा ऐप्स है, इसमें शायद आपको उतना अच्छा फीचर्स नहीं मिल पाएंगे, ऐसा नहीं है दोस्तों इस एप्स में कुछ हो या ना हो इसमें आपको फीचर्स भर भर के मिल जाते हैं,
इस एप्स में आप Slow Motion Video तो रिकॉर्डिंग कर ही सकते हो, और साथ में आप चाहो तो आपने फोन के Gallery से वीडियो इंपोर्ट करके वीडियो को Slow Motion के बना सकते हैं,
एक normal वीडियो editing apps मैं आपको जितने भी फीचर्स मिलते हैं वह सभी फीचर्स आपको इस एप्स में भी मिल जाते हैं, जैसे कि Crop, Trim, Rotate, Apply Effects, Video Speed, और साथ में ऑडियो ऐड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है,
अगर आप इस एप्स को इस्तेमाल करते हैं तो वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कोई और एप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा, यह एप्स प्ले स्टोर में इसी में ही उपलब्ध हैं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं,
ऐसे तो यह एप्स बहुत ही अच्छी है लेकिन आपके पास अगर लेटेस्ट Version बाला एंड्रॉयड फोन है तो आप इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं, मैं जब इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करने की कोशिश कर रहा था तब ऐसी मैसेज आ रही थी “This Apps is not Available for your device because it was made for an older version of Android”
तो प्ले स्टोर से आप इस एप्स को इंस्टॉल नहीं कर सकते हो फिर भी अगर आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते हो तो आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इस एप्स की एपीके फाइल को डाउनलोड करके आपने फोन में इंस्टॉल कर कर सकते हो, यही एक तरीका है इस एप्स को फोन में इंस्टॉल करने के लिए,
और अगर आपके पास एंड्रॉयड 10 से नीचे वाला फोन है तो यह एप्स आपके फोन में प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल हो जाएगा।
Apps Name | Slow Motion Camera |
Apps Size | 25 MB |
Rating | 3.4 |
Total Downloads | 500,000+ |
Apps Download Link: Click Here
Also Check: सबसे अच्छी वीडियो एडिटर एप्प डाउनलोड 2023
3. Videoshop – Video Editor
हमारे इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Videoshop, एप्स के अंदर फीचर्स के मामले में यह ऐप ऊपर के किसी भी एप्स कम नहीं है, अगर आप एक ऐसी एप्स ढूंढ रहे थे जिस पर लगभग सभी फीचर्स उपलब्ध हो तो आप इस एप्स को बेझिझक डाउनलोड कर सकते हैं,
इस एप्स में इतनी सारी फीचर्स रहने की वजह से ही मैंने इस एप्स को हमारे इस लिस्ट में रखा है, तो दोस्तों चली अभी हम यह जान लेते हैं इस एप्स के अंदर हमें क्या-क्या फीचर्स मिल जाते हैं,
- Trim: इस ऑप्शन से आप वीडियो के किसी भी क्लिप को Cut सकते हैं,
- Music: इस ऑप्शन से आप अपने वीडियो में गाने ऐड कर सकते हैं,
- Slow motion (or fast motion): इस ऑप्शन से आप अपनी वीडियो की स्पीड बड़ा और घटा सकते हैं,
- Merger: इस फीचर्स की मदद से आप बहुत सारे भी वीडियो clips को एक साथ जोड़ सकते हैं,
- Text: Text Add कर सकते हैं वो भी Colour के साथ,
- Voice overs: आपने voice को Record करके वीडियो में ऐड कर सकते हैं,
- Animated titles: वीडियो में आप Animated titles भी ऐड कर सकते हैं,
- Filters: इस एप्स में आपको फिल्टर्स लगाने का ऑप्शन भी मिल जाता है,
- Photos: इस एप्स पर आप अपनी फोटो से भी वीडियो बना सकते हैं,
- Stop Motion: स्टॉप मोशन रिकॉर्डिंग के साथ वाइन वीडियो बनाएं।.
- Resize: इस पिक्चर से आप अपने वीडियो को जिस भी सोशल मीडिया में अपलोड करना चाहते हैं उसके साइड पर Resize कर सकते हैं,
- Reverse: इस ऑप्शन से आप वीडियो को reverse मैं भी कर सकते हैं,
इसके अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन आपको इस एप्स के अंदर देखने को मिल जाते हैं, जो आपको इस एप्स को इंस्टॉल करने के बाद में ही पता चलेगा,
Apps Name | Videoshop – Video Editor |
Apps Size | 108 MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 10M+ |
Apps Download Link: Click Here
4. Video Speed
हमारे इस लिस्ट के चौथे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Video Speed, दोस्तों अगर आप एक ऐसी एप्स ढूंढ रहे थे जिस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो, तो मैं आपको सबसे पहले इस एप्स को इंस्टॉल करने की सलाह दूंगा,
ऊपर के दूसरे ऐप्स की तरह आपको इतने सारे फीचर्स तो नहीं मिल पाते हैं, लेकिन इस एप्स की एक खास बात वो है इस एप्स की easy user interface इस वजह से ही मैंने इस एप्स को हमारे इस लिस्ट में रखा है,
इस एप्स का इस्तेमाल करना इतनी ही आसान है कि अगर कोई भी नेई यूजेस जो अभी-अभी वीडियो एडिटिंग सीख रहे हैं वो भी इस एप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं,
इस एप्स के अंदर आपको एक ही काम के फीचर्स मिलते हैं, वह हैं इस एप्स में आप किसी भी वीडियो कि स्पीड आसन से कम और ज्यादा कर सकते हैं,
Apps Name | Video Speed Change |
Apps Size | 24 MB |
Rating | 4.6 |
Total Downloads | 1M+ |
Apps Download Link: Click Here
5. Slow Motion: Speed Video Editor
हमारे इस स्लो मोशन वीडियो बनाने वाले एप्स के लिस्ट में 5th नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Slow Motion: Speed Video Editor, जैसे कि इस एप्स के नाम से ही आपको यह पता चल जा रहा होगा यह एक Video Editor ऐप्स है,
ऊपर वाले जितने भी एप्स के बारे में मैंने पैसे बताए हैं उनमें आपको जो Features मिलते हैं वह सभी फीचर्स आपको इस एप्स पर भी मिल जाते हैं,
Apps Name | Slow Motion: Speed Video Editor |
Apps Size | 50MB |
Rating | 4.2 |
Total Downloads | 5M+ |
Apps Download Link: Click Here
Conclusion: मैंने इस आर्टिकल पर Slow Motion Video बनाने वाला 5 सबसे अच्छे एप्स के बारे में बताएं हैं, हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपकी सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा,
हमारी इस आर्टिकल को अगर आप अभी भी पा रहे हैं तो कॉमेंट में यह जरूर बता कर जाइए इनमें से कौन सा एप्स आप इस्तेमाल करना चाहोगे, मेरी आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
1 thought on “Best 5 Video Ko Slow Motion Karne Wala App Download.”