इंडियन टिक टॉक एप डाउनलोड: हेलो दोस्तों, आज की हमारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं टिकटोक जैसा इंडियन ऐप कौन सा है इसके बारे में, अगर आप Tiktok जैसा Short Video📷 एप्स ढूंढ रहे हैं तो यहां पर हम आपको सभी उन्हीं Short Video Apps के बारे में बताने वाले हैं जो लगभग Tiktok के जैसा ही सभी Features 🙂 देता है।

इंडियन टिक टॉक एप डाउनलोड
दोस्त आप तो जानती होंगी Tiktok एप्स इंडिया में September 2016 मैं Lunch किया गया था, लेकिन कुछ Security issue के चलते हमारे Govt ने June 29, 2020 मैं Tiktok Apps को Permanently banned कर दिया था,
आप अभी Tiktok एप्स को कोई सी भी डाउनलोड नहीं कर सकते हो, अगर आप किसी तरीके से डाउनलोड भी कर लेते हो तो इंडिया पर यह ऐप ओपन ही नहीं होगी, ऐसे तो आपको ट्राई भी नहीं करना चाहिए, हमारी Government जब भी किसी एप्स को बैन करती है वो कुछ सोच समझकर ही करती हैं,
तो दोस्तों ऐसे में जिनको Tiktok पर वीडियो देखना बहुत ही पसंद था और जो लोग टिक टॉक पर वीडियो बनाते थे उनके लिए ही इस आर्टिकल पर हम 5 सबसे अच्छे Tiktok जैसा ही एप्स के बारे में बताने वाले हैं, so Friends चलिए जानते है टिकटोक जैसा इंडियन ऐप कौन सा है ?
यहा से जानिए टिक टॉक की जगह कौन सा ऐप यूज करें ?
1: Josh: Short Video Apps

दोस्तो मेरे हिसाब से इंडिया में Tiktok जाने के बाद Josh Short Video एप्स को ही ज्यादातर लोग use करना पसंद करते हैं, एक तो यह एप्स पूरी तरह से Made in India है और ऊपर से सभी Tiktoker इस एप्स में आ गए थे, इससे यह ऐप्स और भी Popular🙂 होती गई।
इस एप्स को इंडिया के अलावा भी बहुत सारे विदेशी लोग भी use करते हैं, इसीलिए यहां पर आपको लगभग सभी तरीके की Short Video📺 देखने को मिलता है,
इस एप्स की जो सबसे अच्छी खास बात है, एप्स के अंदर आपको एक Trending📉 Page पर बहुत अच्छे-अच्छे Short वीडियो देखने को मिलता है, वहां पर आपको बहुत सारे Category देखने को मिलता है जैसे Dance, Music 🎵, Comedy, Pranks और भी बहुत सारे,
प्ले स्टोर पर इस एप्स का 100 💯 Million से भी ज्यादा डाउनलोड है, इससे आप यह समझ सकते है यह एप्स कितना पॉपुलर है, अगर आप इस एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड Link पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं,
Download Josh: Short Video Apps
Read: Telegram Hindi Movie Channel Link
2: Roposo: Indian Short Video Apps

यह भी एक Popular 🙂 Made in India ऐप्स है, Property मैं तो यह ऐप्स Josh: Short Video से भी ऊपर है, इस पर भी आपको लगभग Tiktok के सारे फीचर्स मिल जाते हैं, अगर आपको यह एप्स पसंद है तो आप बेझिझक इस Apps को इंस्टॉल कर सकते हैं, यह एप्स फेमस है हिंदी मूवीस डायलॉग के Short Video के लिए,
इस एप्स पर आपको सभी भाषा का Short Video देखने को मिलते हैं, जैसे Bengali, Hindi, Tamil, Telegu, Panjabi जैसे और भी बहुत सारे हैं, आपको जिस भी भाषा में वीडियो देखना पसंद करते हैं आप यहां पर उसी भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं,
अगर आप इस एप्स पर अपना Short Video Upload करना चाहते हैं तो इस ऐप पर आपको Video 📷 Edit करने का बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है, यह एप्स आपको Per 1000 Views पर ₹10 देते हैं,
इस Apps का भी प्ले स्टोर पर 💯 Million से भी ज्यादा डाउनलोड है, साथ में ऐप्स का User Reviews भी बहुत अच्छा है,
Download Roposo: Indian Short Video Apps
Read: दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं?
3: Moj: Indian Most Popular Short Video App

इसके बाद हमारे लिस्ट में जो ऐप्स हैं यह भी इंडिया में बहुत ही पॉपुलर है, यह एप्स प्ले स्टोर के Social Category मैं हमेशा Top🔝5 मैं रहती ही रहती हैं, इस एप्स को Mohalla Tech Pvt Ltd (ShareChat) ने Lunch किया था जो एक Bangalore-based कंपनी है,
एप्स में आपको 15 से भी ज्यादा Language का Option मिल जाता है, आप इनमें से किसी भी भाषा को सेलेक्ट करके अपने हिसाब से Funny Short Video का पूरा मजा सकते हैं,
यहां पर आप Short वीडियो के साथ साथ अपने Photos भी शेयर कर सकते हैं,
ऐसे तो यह एप्स बहुत ही अच्छी हैं, लेकिन इस एप्स की एक बात जो मुझे खराब लगी- इस एप्स में Short Video देखने के समय बहुत ही ज्यादा Data Consume करती हैं, आपकी Per Day Limit कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा, और इस एप्स का Size अगर थोड़ी कम हो जाती तो बहुत ही अच्छा होता,
4: Mx Takatak Short Video Apps

आप हम जिसे आप के बने हैं बात करने वाले हैं यह भी एक भारतीय एप्स हैं, इस एप्स को MX Media and Entertainment ने इंडिया में Lunch किया था, जो एक भारतीय कंपनी है,
MX Player के बारे में आपको पता ही होगा, जिस Developers ने MX Player को बनाया था उन्होंने ही इस ऐप को Devloped किया है, इससे आप यह समझ सकते हैं इस एप्स की क्वालिटी कितनी अच्छी है।
अगर आप Funny video 😌 देखना बहुत ही पसंद करते हैं तो यह एप्स आपको जरूर पसंद आएगी, क्योंकि यह एप्स Funny Video के लिए ही जाना जाता है, इस एप्स पर आपको Viirat Koheli के Funny और Dance वीडियो भी देखने को मिलता है,
साथ में यह Apps ये दवा करते हैं कि इस ऐप में 15 Million User यह पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं, आप चाहे तो आप भी यह पर वीडियो बनाकर पोस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर आप इस एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे देखिए डाउनलोडिंग Link🖇️ से Mx Takatak एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं,
Download MxTakatak Short Video Apps
Finally: मैंने इस आर्टिकल पर Tiktok Jaisa Indian App Kaun sa Hai इसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ Share किया है, मेरी यह Article ✍️ पढ़ने के बाद आपको आपकी पसंद की Short Video Apps मिल गई होगी,
यह लिस्ट मैंने अपने हिसाब से बनाया है, यहां पर हमने किसी भी एप्स को बड़े छोटे दिखाने की कोशिश नहीं किया है, यह पर दिए गए सभी ऐप्स Made in India है, आप इनमें से किसी भी एप्स को बेझिझक इंस्टॉल करके Short वीडियो देखने का मजा ले सकते हैं,
Awesome article.