YouTube Video Banane Wala Apps: अरे दोस्तों क्या आप एक YouTuber हैं ? और यूट्यूब पर High Quality वीडियो बनाने के लिए एक यूट्यूब वीडियो एडिटिंग ऐप ऐप्स ढूंढ रहे हैं ? तो अभी आप सही ब्लॉग पर आए हैं,
आज की इस आर्टिकल में आपको 7 ऐसी एप्स के बारे में बताने वाला हूं जो आपको मदद कर सकती हैं एक अच्छा वीडियो बनाने के लिए, इन एप्स से आपको वीडियो बनाने में भी आसानी होगी,

YouTube Video Banane Wala Apps
अभी मैं आपको 7 ऐसी एंड्रॉयड एप्स के बारे में बताने वाला हूं, जो हर एक Youtuber के पास होना ही चाहिए, अगर आप एक Creator हो और यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, तो यह एप्स आपको मदद कर सकती हैं एक अच्छा Content बनाने के लिए और अपने वीडियो पर ज्यादा Views लाने के लिए भी,
तो दोस्त चलिए अभी हम जान लेते हैं उन एप्स के बारे में, और उन्हीं सभी एप्स से कैसे हम अपने यूट्यूब video पर ज्यादा Views ला सकते हैं,
#1 Open Camera
एक Successful YouTuber बनने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे Quality के Video अपलोड करना सबसे important काम होता है, यह Open Camera ऐप्स आपको मदद कर सकता है एक अच्छी वीडियो की रिकॉर्डिंग करने के लिए,
इस एप्स में आपको High Quality मैं वीडियो बनाने का ऑप्शन मिल जाता है, और इस Camera ऐप्स पर आपको Mic 🎙️ का भी Support देखने को मिल जाता है, इस एप्स पर आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो आपको अपने फोन के Camera पर नहीं मिलते हैं, इस एप्स का साइज भी बहुत ज्यादा नहीं है यह एप्स 2 एमबी का है,
#2 Az Screen Recorder
हमारे इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Az Screen Recorder, आप में से बहुत सारे Creators वीडियो बनाने के लिए Screen Recorder का इस्तेमाल करते हैं, अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह एप्स जरूर use करना चाहिए,
स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे एंड्राइड ऐप्स मिल जाएंगे, लेकिन उनमें से यही एक ऐप्स है जो सबसे अच्छा काम करती हैं, मैं भी बहुत पहले से ही इस एप्स को इस्तेमाल कर रहा हूं,
Also Check: Free Fire mein sabse khatarnak character kaun sa hai ?
#3 Kinemaster
हमारे तीसरे नंबर पर जो है आपसे इस एप्स के बारे में आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे, और कभी न कभी इस्तेमाल की ही होगा, जिनको इस एप्स के बारे में पता नहीं है उनको मैं बता देना चाहता हूं,
यह एक Popular Video Editing ऐप्स है, जितने भी Youtuber अपने वीडियो को मोबाइल से एडिट करते हैं उनमें से ज्यादातर Kinemaster ऐप से ही अपने वीडियो को एडिट करते हैं, इसमें आपको वीडियो एडिट करने के सभी फीचर्स मिल जाते हैं, और अगर आपके पास पैसे हैं तो इस एप्स का Pro Version जी खरीद सकते हैं, इससे आपको और भी ज्यादा अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे,
इसके अलावा भी एक अच्छे वीडियो एडिटिंग एप्स है PowerDirector, आप चाहे तो आपने वीडियो को एडिट करने के लिए इस एप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें भी आपको Kinemaster की तरह ही लगभग सभी पिक्चर्स मिल जाते हैं,
#4 PicsArt
हमारे इस लिस्ट के चौथे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है PicsArt, इस एप्स को इस्तेमाल करके आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए thumbnail बना सकते हैं,
इसके अलावा Thumbnails बनाने के लिए आप Pixellab एप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, Pixellab पर Text Add करने का बहुत सजा हुसैन मिल जाता है,
Also Check: New South Movie Download Karne ke liye Website
#5 Tag You
हमारे इस लिस्ट के पांचवे नंबर पर जो ऐप्स है उस एप्स का नाम है Tag You, basically इस एप्स को Tag Generate करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कम है तो आपके फोन में एप्स जरूर होना ही चाहिए, जब आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कम होते हैं तब आपको अपनी वीडियो पर Views लाने के लिए अपने वीडियो को यूट्यूब पर Rank करना पड़ता है,
यूट्यूब वीडियो Rank करवाने के लिए Tag एक बहुत ही important factor हैं, वीडियो अपलोड करने के समय आप यह जरुर सोचते होंगे वीडियो में कौन सा Tag इस्तेमाल करना सही रहेगा, इस एप्स को अपनी Phone में install करने के बाद Tags से जुड़ी सभी problem solve हो जाएगी,
#6 Social Blade
नई YouTuber के लिए Social Blade एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन से आप अपनी youtube चैनल का पूरी analytic देख सकते हैं,
सिर्फ यही नहीं इस ऐप से आप अपनी competitors के पूरी डिटेल्स निकाल सकते हैं, आपकी competitors का Rank कितनी है, उसके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है, प्रतिदिन कितने Views जाते हैं, इस ऐप से आप इसके अलावा भी बहुत कुछ देख सकते हैं जो आप इस एप्स को इंस्टॉल करने के बाद ही जान सकते हैं,
#7 YouTube Studio
हमारे इस लिस्ट के लास्ट नंबर पर जो ऐप्स है उसका नाम है YouTube Studio इसके बारे में आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे, और आप मैसे ज्यादातर इस एप्स को इस्तेमाल भी करते होंगे,
जो इस एप्स को इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए मैं बता देना चाहता हूं YouTube Studio एप्स youtube का ही एक ऑफिशियल ऐप है, इस एप्स पर आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं, अपने वीडियो पर Thumbnail भी लगा सकते हैं, वीडियो पर Tag Add कर सकते हैं,
आपके चैनल पर हर दिन कितने Views और Subscribe हो रहे हैं यह देख सकते हैं, और Per Day कितनी Income हैं यह भी देख सकते हैं, अगर आपके पास एक कंप्यूटर नहीं है तो आपको यह एप्स जरूर इस्तेमाल करना चाहिए,
Conclusion: मैंने इस आर्टिकल पर 7 सबसे अच्छे YouTube Video Banane Wala Apps के बारे में बताया है, मेरी यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको आपकी सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा,
अगर आप इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम सभी कॉमेंट का Reply 😌 जरूर देते हैं । मेरी आर्टिकल लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद….। 🙏
2 thoughts on “YouTube Video Banane Wala Apps | यूट्यूब वीडियो एडिटिंग ऐप”